२६-०६-२०१३, बुधवार
मुरली सार:मीठे बच्चे,-तुम्हारा है सतोप्रधान सन्यास, तुम देह सहित इस सारी पुरानी दुनिया को बुद्धि से भूलते हो |
प्रश्न: तुम ब्राह्मण बच्चों पर कौन सी जवाबदारी बहुत बड़ी है ?
उत्तर: तुम्हारे पर जवाबदारी है पावन बनकर सारे विश्व को पावन बनाने की। इसके लिए तुम्हें निरन्तर शिवबाबा को याद करते रहना है। याद ही योग अग्नि है जिससे आत्मा पावन बनती है। विकर्म विनाश हो जाते हैं।
गीत: दु:खियों पर रहम करो…
धारणा के लिए मुख्य सार:१.निरन्तर एक बाप की याद से मायाजीत जगतजीत बनना है। पवित्र बनकर भारत को पवित्र बनाना है।
२.बुद्धि से बेहद पुरानी दुनिया का सन्यास करना है। इस देह-भान को भूलने का अभ्यास करना है। देही-अभिमानी रहना है।
वरदान: माया को दुश्मन के बजाए पाठ पढ़ाने वाली सहयोगी समझ एकरस रहने वाले मायाजीत भव ।माया आती है आपको पाठ पढ़ाने के लिए, इसलिए घबराओ नहीं, पाठ पढ़ लो। कभी सहनशीलता का पाठ, कभी शान्त स्वरूप बनने का पाठ पक्का कराने के लिए ही माया आती है इसलिए माया को दुश्मन के बजाए अपना सहयोगी समझो तो घबराहट में हार नहीं खायेंगे, पाठ पक्का करके अंगद के समान अचल बन जायेंगे। कभी भी कमजोर बन माया का आह्वान नहीं करो तो वह विदाई ले लेगी।
स्लोगन: हर संकल्प में दृढ़ता की महानता हो तो सफलता मिलती रहेगी।
प्रश्न: तुम ब्राह्मण बच्चों पर कौन सी जवाबदारी बहुत बड़ी है ?
उत्तर: तुम्हारे पर जवाबदारी है पावन बनकर सारे विश्व को पावन बनाने की। इसके लिए तुम्हें निरन्तर शिवबाबा को याद करते रहना है। याद ही योग अग्नि है जिससे आत्मा पावन बनती है। विकर्म विनाश हो जाते हैं।
गीत: दु:खियों पर रहम करो…
धारणा के लिए मुख्य सार:१.निरन्तर एक बाप की याद से मायाजीत जगतजीत बनना है। पवित्र बनकर भारत को पवित्र बनाना है।
२.बुद्धि से बेहद पुरानी दुनिया का सन्यास करना है। इस देह-भान को भूलने का अभ्यास करना है। देही-अभिमानी रहना है।
वरदान: माया को दुश्मन के बजाए पाठ पढ़ाने वाली सहयोगी समझ एकरस रहने वाले मायाजीत भव ।माया आती है आपको पाठ पढ़ाने के लिए, इसलिए घबराओ नहीं, पाठ पढ़ लो। कभी सहनशीलता का पाठ, कभी शान्त स्वरूप बनने का पाठ पक्का कराने के लिए ही माया आती है इसलिए माया को दुश्मन के बजाए अपना सहयोगी समझो तो घबराहट में हार नहीं खायेंगे, पाठ पक्का करके अंगद के समान अचल बन जायेंगे। कभी भी कमजोर बन माया का आह्वान नहीं करो तो वह विदाई ले लेगी।
स्लोगन: हर संकल्प में दृढ़ता की महानता हो तो सफलता मिलती रहेगी।
26-06-2013, Wednesday
Essence: Sweet children, your renunciation is satopradhan. Your intellects renounce the whole of this old world including your bodies.
Question: Which big responsibility do you Brahmin children have ?
Answer: You have the responsibility of becoming pure and making the whole world pure. For this, you have to continue to remember Shiv Baba constantly. Remembrance is the fire of yoga in which you souls become pure and your sins are absolved.
Song: Have mercy on those who are experiencing sorrow, o Mother and Father of mine!
Essence for dharna:1.Become a conqueror of Maya and a conqueror of the world by having constant remembrance of the one Father. Become pure and make Bharat pure.
2.Make your intellect renounce the unlimited old world. Practise forgetting the consciousness of that body. Remain soul conscious.
Question: Which big responsibility do you Brahmin children have ?
Answer: You have the responsibility of becoming pure and making the whole world pure. For this, you have to continue to remember Shiv Baba constantly. Remembrance is the fire of yoga in which you souls become pure and your sins are absolved.
Song: Have mercy on those who are experiencing sorrow, o Mother and Father of mine!
Essence for dharna:1.Become a conqueror of Maya and a conqueror of the world by having constant remembrance of the one Father. Become pure and make Bharat pure.
2.Make your intellect renounce the unlimited old world. Practise forgetting the consciousness of that body. Remain soul conscious.
Blessing: May you be a conqueror of Maya who remains constant and stable by considering Maya to be co-operating with you in teaching you a lesson rather than your thinking of her as your enemy.Maya comes to teach you a lesson. Therefore, do not be afraid, but just learn the lesson. Maya only comes to teach you the lesson of sometimes having tolerance and sometimes being an embodiment of peace. Therefore, instead of considering Maya to be your enemy, consider her to be co-operating with you, and you will then not be defeated out of that fear. You will make that lesson firm and become unshakeable like Angad. Never become weak and invoke Maya and she will then bid you farewell.
Slogan: Let there be the greatness of determination in every thought and you will continue to receive success.
Slogan: Let there be the greatness of determination in every thought and you will continue to receive success.
No comments:
Post a Comment