१८-१२-२०१३, बुधवार
मुरली सार: “मीठे बच्चे – पुरानी दुनिया से ममत्व छोड़ सर्विस करने का उमंग रखो, हुल्लास में रहो, सार्विस में कभी थकना नहीं है”
प्रश्न: जिन बच्चों को ज्ञान का नशा चढ़ा होगा, उनकी निशानी क्या होगी ?
उत्तर: उन्हें सर्विस का बहुत-बहुत शौक होगा। वह सदा मन्सा और वाचा सेवा में तत्पर रहेंगे। सबको बाप का परिचय दे सबूत देंगे। बादशाही स्थापन करने निमित्त सहन भी करना पड़े तो सहन करेंगे। बाप के पूरे-पूरे मददगार बन भारत को स्वर्ग बनाने की सेवा करेंगे।
गीत: माता ओ माता तू सबकी भाग्य विधाता……..
धारणा के लिए मुख्य सार:१.बुद्धियोग एक बाप से रखना है, मनमनाभव के छू मंत्र से इस दुनिया को स्वर्ग बनाना है।
२.सार्विस में कभी थकना नहीं है। स्थूल सेवा के साथ-साथ रूहानी सेवा भी करनी है। मनमनाभव का मन्त्र सबको याद दिलाना है।
वरदान: दिल के स्नेह और संबंध के आधार पर समीपता का अनुभव करने वाले निरन्तर योगी भवब्राह्मण आत्माओं में कोई दिल के स्नेह, सम्बन्ध से याद करते हैं और कोई दिमाग अर्थात् नॉलेज के आधार पर संबंध को अनुभव करने का बार-बार प्रयत्न करते हैं। जहाँ दिल का स्नेह और संबंध अति प्यारा अर्थात् समीप है वहाँ याद भूलना मुश्किल है। जैसे शरीर के अन्दर नस-नस में ब्लड समाया हुआ है ऐसे आत्मा में निश-पल अर्थात् हर पल याद समाई हुई है, इसको कहते हैं दिल के स्नेह सम्पन्न निरन्तर याद।
स्लोगन: नि:स्वार्थ और निर्विकल्प स्थिति से सेवा करो तब सफलता मिलेगी।
प्रश्न: जिन बच्चों को ज्ञान का नशा चढ़ा होगा, उनकी निशानी क्या होगी ?
उत्तर: उन्हें सर्विस का बहुत-बहुत शौक होगा। वह सदा मन्सा और वाचा सेवा में तत्पर रहेंगे। सबको बाप का परिचय दे सबूत देंगे। बादशाही स्थापन करने निमित्त सहन भी करना पड़े तो सहन करेंगे। बाप के पूरे-पूरे मददगार बन भारत को स्वर्ग बनाने की सेवा करेंगे।
गीत: माता ओ माता तू सबकी भाग्य विधाता……..
धारणा के लिए मुख्य सार:१.बुद्धियोग एक बाप से रखना है, मनमनाभव के छू मंत्र से इस दुनिया को स्वर्ग बनाना है।
२.सार्विस में कभी थकना नहीं है। स्थूल सेवा के साथ-साथ रूहानी सेवा भी करनी है। मनमनाभव का मन्त्र सबको याद दिलाना है।
वरदान: दिल के स्नेह और संबंध के आधार पर समीपता का अनुभव करने वाले निरन्तर योगी भवब्राह्मण आत्माओं में कोई दिल के स्नेह, सम्बन्ध से याद करते हैं और कोई दिमाग अर्थात् नॉलेज के आधार पर संबंध को अनुभव करने का बार-बार प्रयत्न करते हैं। जहाँ दिल का स्नेह और संबंध अति प्यारा अर्थात् समीप है वहाँ याद भूलना मुश्किल है। जैसे शरीर के अन्दर नस-नस में ब्लड समाया हुआ है ऐसे आत्मा में निश-पल अर्थात् हर पल याद समाई हुई है, इसको कहते हैं दिल के स्नेह सम्पन्न निरन्तर याद।
स्लोगन: नि:स्वार्थ और निर्विकल्प स्थिति से सेवा करो तब सफलता मिलेगी।
18-12-2013, Wednesday
Essence: Sweet children, renounce your attachment to the old world and have zeal and enthusiasm for service. Never become tired of service.
Question: What are the signs of children who have intoxication of knowledge ?
Answer: They have a lot of interest in doing service. They always remain engaged in service through the mind and words. They give everyone the Father's introduction and give the proof of it. While establishing the kingdom, if they have to tolerate anything, they do so. They are complete helpers of the Father and do the service of making Bharat into heaven.
Answer: They have a lot of interest in doing service. They always remain engaged in service through the mind and words. They give everyone the Father's introduction and give the proof of it. While establishing the kingdom, if they have to tolerate anything, they do so. They are complete helpers of the Father and do the service of making Bharat into heaven.
Song: Mother, o mother, you are the bestower of fortune for all!
Essence for dharna:
Essence for dharna:
1.Keep your intellect’s yoga connected to the one Father. Make this world into heaven with the magic of the mantra of manmanabhav.
2.Never become tired of doing service. Together with physical service, also do spiritual service. Remind everyone of the mantra of manmanabhav.
Blessing: May you be a constant yogi who experiences closeness on the basis of love in the heart and a relationship.
Among Brahmin souls, some remember Baba with love in their hearts and a relationship whereas others remember with their heads, that is, they try again and again to experience a relationship on the basis of knowledge. Where there is a very loving relationship in the heart, that is, where there is closeness, it is difficult to forget remembrance. Just as, physically in the body, there is blood in every vein, in the same way, remembrance is merged in the soul at
every moment. This is said to be constant remembrance of a heart filled with love.
Slogan: Serve altruistically and serve with a stage free from negative thoughts and you will then achieve success.
No comments:
Post a Comment