Monday, December 30, 2013

29-12-2013's Murli

२९-१२-२०१३, रविवार

29-12-13 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:06-03-97 मधुबन
शिव जयन्ती की गिफ्ट – मेहनत को छोड़ मुहब्बत के झूले में झूलो
वरदान: अपने पूर्वज स्वरूप की स्मृति द्वारा सर्व आत्माओं को शक्तिशाली बनाने वाले आधार, उद्धारमूर्त भव
इस सृष्टि वृक्ष के मूल तना, सर्व के पूर्वज आप ब्राह्मण सो देवता हो। हर कर्म का आधार, कुल मर्यादाओं का आधार, रीति रस्म का आधार आप पूर्वज सर्व आत्माओं के आधार और उद्धारमूर्त हो। आप तना द्वारा ही सर्व आत्माओं को श्रेष्ठ संकल्पों की शक्ति वा सर्वशक्तियों की प्राप्ति होती है। आपको सब फॉलो कर रहे हैं इसलिए इतनी बड़ी जिम्मेवारी समझते हुए हर संकल्प और कर्म करो क्योंकि आप पूर्वज आत्माओं के आधार पर ही सृष्टि का समय और स्थिति का आधार है।
स्लोगन: जो सर्व शक्तियों रूपी किरणें चारों ओर फैलाते हैं वही मास्टर ज्ञान-सूर्य हैं।

29-12-2013, Sunday
29-12-2013 (AM Revised - 06-03-1997)


The gift for Shiv Jayanti is to stop labouring and to swing in the swing of love.

Blessing: May you be an image of support and upliftment and make all souls powerful through 
your awareness of being an ancestor.

In the trunk of this world tree, you Brahmin souls who are to be deities are the ancestors of all. The basis for all actions, the basis of all codes of conduct, the basis of the customs and systems are you ancestor souls who are images of support and upliftment for all souls. It is through you, the trunk, that all souls receive the power of elevated thought and all powers. Everyone follows you. Therefore, understand yourselves to have such a huge responsibility. Create every thought and perform every deed with this understanding because the basis 
of the time and stage of the world is you ancestor souls. 
Slogan: Those who spread the rays of all powers everywhere are master suns of knowledge


No comments:

Post a Comment