२४-१२-२०१३, मंगळवार
मुरली सार: “मीठे बच्चे – तुम्हारा रूहानी योग है एवर प्योर बनने के लिए क्योंकि तुम पवित्रता के सागर से योग लगाते हो, पवित्र दुनिया स्थापन करते हो”
प्रश्न: निश्चयबुद्धि बच्चों को पहले-पहले कौन-सा निश्चय पक्का होना चाहिए? उस निश्चय की निशानी क्या होगी ?
उत्तर: हम एक बाप के बच्चे हैं, बाप से हमको दैवी स्वराज्य मिलता है यह पहले-पहले पक्का निश्चय चाहिए। निश्चय हुआ तो फौरन बुद्धि में आयेगा कि हमने जो भक्ति की है वह अब पूरी हुई, अब स्वयं भगवान् हमें मिला है। निश्चयबुद्धि बच्चे ही वारिस बनते हैं।
गीत: ओ दूर के मुसाफिर……..
धारणा के लिए मुख्य सार:१.कोई भी बहाना न कर बाप की श्रीमत पर चलते रहना है। सर्विस का सबूत देना है।
२.हम ईश्वरीय सन्तान हैं, हमारा ऊंच ते ऊंच घराना है, यह भूलना नहीं है। निश्चयबुद्धि बनना और बनाना है।
वरदान: उड़ती कला के वरदान द्वारा सदा आगे बढ़ने वाले सर्व बन्धन मुक्त भवबाप का बनना अर्थात् उड़ती कला के वरदानी बनना। इस वरदान को जीवन में लाने से कभी किसी कदम में भी पीछे नहीं होंगे। आगे ही आगे बढ़ते रहेंगे। सर्वशक्तिमान बाप का साथ है तो हर कदम में आगे हैं। स्वयं भी सदा सम्पन्न और दूसरों को भी सम्पन्न बनाने की सेवा करते हैं। वे किसी भी प्रकार की रूकावट में अपने कदमों को रोकते नहीं। ऐसे वरदानी बच्चे किसी के बन्धन में आ नहीं सकते, सर्व बन्धनों से मुक्त हो जाते हैं।
स्लोगन: जिनके पास सर्व शक्तियों का स्टॉक है, प्रकृति उनकी दासी बन जाती है।
मुरली सार: “मीठे बच्चे – तुम्हारा रूहानी योग है एवर प्योर बनने के लिए क्योंकि तुम पवित्रता के सागर से योग लगाते हो, पवित्र दुनिया स्थापन करते हो”
प्रश्न: निश्चयबुद्धि बच्चों को पहले-पहले कौन-सा निश्चय पक्का होना चाहिए? उस निश्चय की निशानी क्या होगी ?
उत्तर: हम एक बाप के बच्चे हैं, बाप से हमको दैवी स्वराज्य मिलता है यह पहले-पहले पक्का निश्चय चाहिए। निश्चय हुआ तो फौरन बुद्धि में आयेगा कि हमने जो भक्ति की है वह अब पूरी हुई, अब स्वयं भगवान् हमें मिला है। निश्चयबुद्धि बच्चे ही वारिस बनते हैं।
गीत: ओ दूर के मुसाफिर……..
धारणा के लिए मुख्य सार:१.कोई भी बहाना न कर बाप की श्रीमत पर चलते रहना है। सर्विस का सबूत देना है।
२.हम ईश्वरीय सन्तान हैं, हमारा ऊंच ते ऊंच घराना है, यह भूलना नहीं है। निश्चयबुद्धि बनना और बनाना है।
वरदान: उड़ती कला के वरदान द्वारा सदा आगे बढ़ने वाले सर्व बन्धन मुक्त भवबाप का बनना अर्थात् उड़ती कला के वरदानी बनना। इस वरदान को जीवन में लाने से कभी किसी कदम में भी पीछे नहीं होंगे। आगे ही आगे बढ़ते रहेंगे। सर्वशक्तिमान बाप का साथ है तो हर कदम में आगे हैं। स्वयं भी सदा सम्पन्न और दूसरों को भी सम्पन्न बनाने की सेवा करते हैं। वे किसी भी प्रकार की रूकावट में अपने कदमों को रोकते नहीं। ऐसे वरदानी बच्चे किसी के बन्धन में आ नहीं सकते, सर्व बन्धनों से मुक्त हो जाते हैं।
स्लोगन: जिनके पास सर्व शक्तियों का स्टॉक है, प्रकृति उनकी दासी बन जाती है।
24-12-2013, Tuesday
Essence: Sweet children, your spiritual yoga is for becoming ever pure because you have yoga with the Ocean of Purity in order to establish the pure world.
Question: Which faith should children who have firm faith in the intellect have first of all? What are the signs of that faith ?
Answer: First and foremost, you need to have the firm faith that you are children of the one Father and that you receive the deity sovereignty from Him. When you have this faith, it will instantly enter your intellects that the devotion you have been performing has now ended and that you have now found God Himself. Only children who have firm faith in the intellect become heirs.
Answer: First and foremost, you need to have the firm faith that you are children of the one Father and that you receive the deity sovereignty from Him. When you have this faith, it will instantly enter your intellects that the devotion you have been performing has now ended and that you have now found God Himself. Only children who have firm faith in the intellect become heirs.
Song: O traveller from the faraway land.
Essence for dharna:
Essence for dharna:
1.Don’t make excuses but continue to follow the Father’s shrimat. Give the proof of service.
2.Don’t forget that you are the children of God and that your clan is the highest of all. Have faith in the intellect and also
inspire others to have faith.
Blessing: May you be free from all bondages and with the blessing of the flying stage constantly move forward.
Blessing: May you be free from all bondages and with the blessing of the flying stage constantly move forward.
To belong to the Father means to receive the blessing of the flying stage. By putting this blessing into your life you will never step backwards in anything; you will constantly continue to move forward. When you have the company of the Almighty Authority Father, you move forward at every step. You are then always full and also do the service of making others full. Such souls are never stopped by any type of obstruction. Such blessed children can never have any bondage because they become free from all bondages.
Slogan: Matter becomes the servant of those who have a stock of all powers.
No comments:
Post a Comment