०२-११-२०१४, रविवार
02-11-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति `अव्यक्त बापदादा’ रिवाइजः 31-01-98 मधुबन
पास विद आनर बनने के लिए हर खजाने का एकाउण्ट चेक करके जमा करो
वरदान: स्वयं में सर्व शक्तियों को इमर्ज रूप में अनुभव करने वाले सर्व सिद्धि स्वरूप भव
लौकिक में किसी के पास किसी बात की शक्ति होती है, चाहे धन की, बुद्धि की, सम्बन्ध-सम्पर्क की… तो उसे निश्चय रहता है कि यह क्या बड़ी बात है। वह शक्ति के आधार से सिद्धि प्राप्त कर लेते हैं। आपके पास तो सभी शक्तियां हैं, अविनाशी धन की शक्ति सदा साथ है, बुद्धि की भी शक्ति है तो पोजीशन की भी शक्ति है, सर्व शक्तियां आपमें हैं, इन्हें सिर्फ इमर्ज रूप में अनुभव करो तो समय पर विधि द्वारा सिद्धि प्राप्त कर सिद्धि स्वरूप बन जायेंगे।
लौकिक में किसी के पास किसी बात की शक्ति होती है, चाहे धन की, बुद्धि की, सम्बन्ध-सम्पर्क की… तो उसे निश्चय रहता है कि यह क्या बड़ी बात है। वह शक्ति के आधार से सिद्धि प्राप्त कर लेते हैं। आपके पास तो सभी शक्तियां हैं, अविनाशी धन की शक्ति सदा साथ है, बुद्धि की भी शक्ति है तो पोजीशन की भी शक्ति है, सर्व शक्तियां आपमें हैं, इन्हें सिर्फ इमर्ज रूप में अनुभव करो तो समय पर विधि द्वारा सिद्धि प्राप्त कर सिद्धि स्वरूप बन जायेंगे।
स्लोगन: मन को प्रभू की अमानत समझकर उसे सदा श्रेष्ठ कार्य में लगाओ।
02-11-2014, Sunday
In order to pass with honours, check the account of all your treasures and accumulate them.
Blessing: May you experience all the powers to have emerged in yourself and become an embodiment of total success.
In worldly life, some people have certain powers, whether it is the power of wealth, or the intellect, or of relationships and connections. They then have the faith: This is not a big thing. They achieve success on the basis of their power. You have all powers. You constantly have with you the power of imperishable wealth. You also have the power of the intellect and also of your position. You have all the powers within you. Simply experience them to have emerged in you and you will achieve success in the right way at that time and become an embodiment of success.Slogan: Consider your mind to be something valuable entrusted to you by God and constantly use it for an elevated task.
No comments:
Post a Comment