२४-११-२०१४, सोमवार
“मीठे बच्चे – ड्रामा की श्रेष्ठ नॉलेज तुम बच्चों के पास ही है, तुम जानते हो यह ड्रामा हूबहू रिपीट होता है”प्रश्न: प्रवृत्ति वाले बाबा से कौन-सा प्रश्न पूछते हैं, बाबा उन्हें क्या राय देते हैं ?
उत्तर: कई बच्चे पूछते हैं – बाबा हम धन्धा करें? बाबा कहते – बच्चे, धन्धा भल करो लेकिन रॉयल धन्धा करो। ब्राह्मण बच्चे छी-छी धन्धा शराब, सिगरेट, बीड़ी आदि का नहीं कर सकते क्योंकि इनसे और ही विकारों की खींच होती है।
धारणा के लिए मुख्य सार :१.अविनाशी ज्ञान रत्नों का धन्धा कर 21 जन्मों के लिए पद्मापद्म भाग्यशाली बनना है। अपनी जांच करनी है-हमारे में कोई आसुरी गुण तो नहीं है? हम ऐसा कोई धन्धा तो नहीं करते जिससे विकारों की उत्पत्ति हो?
२.याद की यात्रा में रह सारी सृष्टि को सद्गति में पहुँचाना है। एक सतगुरू बाप की श्रीमत पर चल आप समान बनाने की सेवा करनी है। ध्यान रहे-माया कभी कला रहित न बना दे।
वरदान: तूफान को तोहफा (गिफ्ट) समझ सहज क्रास करने वाले सम्पूर्ण और सम्पन्न भवजब सभी का लक्ष्य सम्पूर्ण और सम्पन्न बनने का है तो छोटी-छोटी बातों में घबराओ नहीं। मूर्ति बन रहे हो तो कुछ हेमर तो लगेंगे ही। जो जितना आगे होता है उसको तूफान भी सबसे ज्यादा क्रास करने होते हैं लेकिन वो तूफान उन्हों को तूफान नहीं लगता, तोहफा लगता है। यह तूफान भी अनुभवी बनने की गिफ्ट बन जाते हैं इसलिए विघ्नों को वेलकम करो और अनुभवी बनते आगे बढ़ते चलो।
उत्तर: कई बच्चे पूछते हैं – बाबा हम धन्धा करें? बाबा कहते – बच्चे, धन्धा भल करो लेकिन रॉयल धन्धा करो। ब्राह्मण बच्चे छी-छी धन्धा शराब, सिगरेट, बीड़ी आदि का नहीं कर सकते क्योंकि इनसे और ही विकारों की खींच होती है।
धारणा के लिए मुख्य सार :१.अविनाशी ज्ञान रत्नों का धन्धा कर 21 जन्मों के लिए पद्मापद्म भाग्यशाली बनना है। अपनी जांच करनी है-हमारे में कोई आसुरी गुण तो नहीं है? हम ऐसा कोई धन्धा तो नहीं करते जिससे विकारों की उत्पत्ति हो?
२.याद की यात्रा में रह सारी सृष्टि को सद्गति में पहुँचाना है। एक सतगुरू बाप की श्रीमत पर चल आप समान बनाने की सेवा करनी है। ध्यान रहे-माया कभी कला रहित न बना दे।
वरदान: तूफान को तोहफा (गिफ्ट) समझ सहज क्रास करने वाले सम्पूर्ण और सम्पन्न भवजब सभी का लक्ष्य सम्पूर्ण और सम्पन्न बनने का है तो छोटी-छोटी बातों में घबराओ नहीं। मूर्ति बन रहे हो तो कुछ हेमर तो लगेंगे ही। जो जितना आगे होता है उसको तूफान भी सबसे ज्यादा क्रास करने होते हैं लेकिन वो तूफान उन्हों को तूफान नहीं लगता, तोहफा लगता है। यह तूफान भी अनुभवी बनने की गिफ्ट बन जाते हैं इसलिए विघ्नों को वेलकम करो और अनुभवी बनते आगे बढ़ते चलो।
स्लोगन: अलबेलेपन को समाप्त करना है तो स्वचिन्तन में रहते हुए स्व की चेकिंग करो।
Download link for Hindi flip Murli
Download link for Hindi flip Murli
24-11-2014, Monday
Essence: Sweet children, only you children have the elevated knowledge of the drama. You know that this drama repeats identically.Question: What question do householders ask Baba and what advice does Baba give them ?
Answer: Some children ask: Baba, should I do business? Baba says: Children, you may do business, but do royal business. Brahmin children must not carry out the dirty business of alcohol, cigarettes etc. because there is a greater pull of the vices through those.
Essence for dharna:1.Do the business of the imperishable jewels of knowledge and become multimillion times fortunate for 21 births. Check yourself: Do I have any devilish traits in me? Am I doing any business that would make me develop more vices?
2.You have to stay on the pilgrimage of remembrance and enable the whole world to attain salvation. Follow the shrimat of the one Father, the Satguru, and do the service of making others similar to yourselves. Take care that Maya never makes you talentless.
Blessing: May you cross any storms (toofaan) easily by considering them to be gifts (tofah) and become perfect and complete.When everyone’s aim is to become complete and perfect, do not become afraid over trivial matters. You are becoming idols and so there would definitely be some hammering. Those who are ahead have to cross the storms the most, but they do not find those storms to be storms, but gifts. Those storms become gifts for you to become experienced. Therefore, welcome the obstacles and by becoming experienced, continue to move forward.
Slogan: In order to finish carelessness, maintain your original thoughts of the self and check yourself.
Download link for English full Murli
Download link for English flip Murli
No comments:
Post a Comment