३०-११-२०१४, रविवार
प्रातः मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त बापदादा” रिवाइज 30-03-98 मधुबन
“सर्व प्राप्तियों की स्मृति इमर्ज कर अचल स्थिति का अनुभव करो और जीवन मुक्त बनो”
वरदान: क्रोधी आत्मा को रहम के शीतल जल द्वारा गुण दान देने वाले वरदानी आत्मा भव
आपके सामने कोई क्रोध अग्नि में जलता हुआ आये, आपको गाली दे, निंदा करे..तो ऐसी आत्मा को भी अपनी शुभ भावना, शुभ कामना द्वारा, वृत्ति द्वारा, स्थिति द्वारा गुण दान या सहनशीलता की शक्ति का वरदान दो। क्रोधी आत्मा परवश है, ऐसी परवश आत्मा को रहम के शीतल जल द्वारा शान्त कर दो, यह आप वरदानी आत्मा का कर्तव्य है। चैतन्य में जब आप में ऐसे संस्कार भरे हैं तब तो जड़ चित्रों द्वारा भक्तों को वरदान मिलते हैं।
आपके सामने कोई क्रोध अग्नि में जलता हुआ आये, आपको गाली दे, निंदा करे..तो ऐसी आत्मा को भी अपनी शुभ भावना, शुभ कामना द्वारा, वृत्ति द्वारा, स्थिति द्वारा गुण दान या सहनशीलता की शक्ति का वरदान दो। क्रोधी आत्मा परवश है, ऐसी परवश आत्मा को रहम के शीतल जल द्वारा शान्त कर दो, यह आप वरदानी आत्मा का कर्तव्य है। चैतन्य में जब आप में ऐसे संस्कार भरे हैं तब तो जड़ चित्रों द्वारा भक्तों को वरदान मिलते हैं।
स्लोगन: याद द्वारा सर्व शक्तियों का खजाना अनुभव करने वाले ही शक्ति सम्पन्न बनते हैं।
30-11-2014' Sunday
Allow the awareness of all attainments to emerge, experience your unshakeable stage and thereby become liberated in life.
Blessing: May you souls who are bestowers of blessings donate virtues with the cool water of mercy to angry souls.When someone who is burning in the fire of anger comes in front of you and insults and defames you, then, with your good wishes, pure feelings, through your attitude and your stage, give that soul the donation of virtues and the blessing of the power of tolerance. An angry soul is under an external influence, and so cool such a soul down with the cool water of mercy. This is the duty of you souls who are bestowers of blessings. It is because you in the living form are filled with such sanskars that the devotees receive blessings through your non-living images.
Slogan: Those who experience all treasures through remembrance become filled with power.
Slogan: Those who experience all treasures through remembrance become filled with power.
No comments:
Post a Comment