२८-०२-२०१४, शुक्रवार
स्लोगन: जहाँ निश्चय है वहाँ विजय के तकदीर की लकीर मस्तक पर है ही।
Download link for Hindi full Murli
28-02-2014, Friday
मुरली सारः“मीठे बच्चे – अपने हार और जीत की हिस्ट्री को याद करो, यह सुख और दु:ख का खेल है, इसमें 3/4सुख है, 1/4दु:ख है, इक्वल नहीं”प्रश्न: यह बेहद का ड्रामा बहुत ही वन्डरफुल है – कैसे ?
उत्तर: यह बेहद का ड्रामा इतना तो वन्डरफुल है जो हर सेकण्ड सारी सृष्टि में हो रहा है, वह फिर से हूबहू रिपीट होगा। यह ड्रामा जूँ मिसल चलता ही रहता है, टिक-टिक होती रहती है। एक टिक न मिले दूसरी टिक से, इसलिए यह बड़ा वन्डरफुल ड्रामा है। जो भी मनुष्य का पार्ट अच्छा वा बुरा चलता है सब नूँध है। इस बात को भी तुम बच्चे ही समझते हो।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.बाप समान प्यार का सागर बनना है। दु:ख का सागर नहीं। बाप की निंदा कराने वाला कोई भी कर्म नहीं करना है। बहुत मीठा प्यारा बनना है।
२.योगबल से पवित्र बनकर फिर दूसरों को भी बनाना है। कांटों के जंगल को फूलों का बगीचा बनाने की सेवा करनी है। सदा खुशी में रहना है कि हमारा मीठा बाबा बाप भी है तो टीचर भी है। उन जैसा मीठा कोई नहीं।
वरदान: सर्व प्राप्तियों के खजानों को स्मृति स्वरूप बन कार्य में लगाने वाले सदा सन्तुष्ट आत्मा भवसंगमयुग का विशेष वरदान सन्तुष्टता है और सन्तुष्टता का बीज सर्व प्राप्तियां हैं। असन्तुष्टता का बीज स्थूल वा सूक्ष्म अप्राप्ति है। ब्राह्मणों का गायन है अप्राप्त नहीं कोई वस्तु ब्राह्मणों के खजाने में। सभी बच्चों को एक द्वारा एक जैसा अखुट खजाना मिलता है। सिर्फ उन प्राप्त हुए खजानों को हर समय कार्य में लगाओ अर्थात् स्मृति स्वरूप बनो। बेहद की प्राप्तियों को हद में परिवर्तन नहीं करो तो सदा सन्तुष्ट रहेंगे।
उत्तर: यह बेहद का ड्रामा इतना तो वन्डरफुल है जो हर सेकण्ड सारी सृष्टि में हो रहा है, वह फिर से हूबहू रिपीट होगा। यह ड्रामा जूँ मिसल चलता ही रहता है, टिक-टिक होती रहती है। एक टिक न मिले दूसरी टिक से, इसलिए यह बड़ा वन्डरफुल ड्रामा है। जो भी मनुष्य का पार्ट अच्छा वा बुरा चलता है सब नूँध है। इस बात को भी तुम बच्चे ही समझते हो।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.बाप समान प्यार का सागर बनना है। दु:ख का सागर नहीं। बाप की निंदा कराने वाला कोई भी कर्म नहीं करना है। बहुत मीठा प्यारा बनना है।
२.योगबल से पवित्र बनकर फिर दूसरों को भी बनाना है। कांटों के जंगल को फूलों का बगीचा बनाने की सेवा करनी है। सदा खुशी में रहना है कि हमारा मीठा बाबा बाप भी है तो टीचर भी है। उन जैसा मीठा कोई नहीं।
वरदान: सर्व प्राप्तियों के खजानों को स्मृति स्वरूप बन कार्य में लगाने वाले सदा सन्तुष्ट आत्मा भवसंगमयुग का विशेष वरदान सन्तुष्टता है और सन्तुष्टता का बीज सर्व प्राप्तियां हैं। असन्तुष्टता का बीज स्थूल वा सूक्ष्म अप्राप्ति है। ब्राह्मणों का गायन है अप्राप्त नहीं कोई वस्तु ब्राह्मणों के खजाने में। सभी बच्चों को एक द्वारा एक जैसा अखुट खजाना मिलता है। सिर्फ उन प्राप्त हुए खजानों को हर समय कार्य में लगाओ अर्थात् स्मृति स्वरूप बनो। बेहद की प्राप्तियों को हद में परिवर्तन नहीं करो तो सदा सन्तुष्ट रहेंगे।
स्लोगन: जहाँ निश्चय है वहाँ विजय के तकदीर की लकीर मस्तक पर है ही।
Download link for Hindi full Murli
28-02-2014, Friday
Essence: Sweet children, remember the history of your victory and defeat. This is a play of happiness and sorrow. There is three quarters happiness and one quarter sorrow. It is not equal happiness and sorrow.Question: How is this unlimited drama very wonderful ?
Answer: This unlimited drama is so wonderful that, whatever happens throughout the whole world at every second; it repeats identically. This drama continues to move like a louse; it continues to tick away. One tick cannot be the same as the next tick. This is why this drama is very wonderful. Whatever parts human beings play – good or bad – are fixed. Only you children understand this.
Essence for dharna:1.Become an ocean of love, like the Father, not an ocean of sorrow. Don’t perform any actions that would have the Father defamed. Become very sweet and lovely.
2.Become pure with the power of yoga and also make others that. Do the service of changing the forest of thorns into the garden of flowers. Always remain happy that your sweet Baba is the Father and also the Teacher. No one is as sweet as He is.
Blessing: May you become an embodiment of remembrance and use the treasure of all attainments and thereby become a constantly contented soul.The special blessing of the confluence age is contentment and the seed of contentment is all attainments. The seed of discontent is a lack of physical or subtle attainment. It is remembered of Brahmins that nothing is lacking in the treasure-store of Brahmins. All the children receive the same limitless treasure from the One. Simply use the treasure you have attained at every moment, that is, become an embodiment of remembrance. Do not transform the unlimited attainments into anything limited and you will remain constantly content.
Slogan: Where there is faith, there is definitely the line of the fortune of victory on the forehead.
Download link for English full MurliAnswer: This unlimited drama is so wonderful that, whatever happens throughout the whole world at every second; it repeats identically. This drama continues to move like a louse; it continues to tick away. One tick cannot be the same as the next tick. This is why this drama is very wonderful. Whatever parts human beings play – good or bad – are fixed. Only you children understand this.
Essence for dharna:1.Become an ocean of love, like the Father, not an ocean of sorrow. Don’t perform any actions that would have the Father defamed. Become very sweet and lovely.
2.Become pure with the power of yoga and also make others that. Do the service of changing the forest of thorns into the garden of flowers. Always remain happy that your sweet Baba is the Father and also the Teacher. No one is as sweet as He is.
Blessing: May you become an embodiment of remembrance and use the treasure of all attainments and thereby become a constantly contented soul.The special blessing of the confluence age is contentment and the seed of contentment is all attainments. The seed of discontent is a lack of physical or subtle attainment. It is remembered of Brahmins that nothing is lacking in the treasure-store of Brahmins. All the children receive the same limitless treasure from the One. Simply use the treasure you have attained at every moment, that is, become an embodiment of remembrance. Do not transform the unlimited attainments into anything limited and you will remain constantly content.
Slogan: Where there is faith, there is definitely the line of the fortune of victory on the forehead.