०२-०२-२०१४, रविवार
02-02-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति ``अव्यक्त-बापदादा'' रिवाइज :08-04-97 मधुबन
वरदान: अपने शुभ-चिंतन की शक्ति से आत्माओं को चिंता मुक्त बनाने वाली शुभाचिंतक मणी भव
स्लोगन: बापदादा के डायरेक्शन को क्लीयर कैच करने के लिए मन-बुद्धि की लाइन क्लीयर रखो।
Blessing: May you use the power of your own pure thoughts and be a jewel of pure and positive thoughts for others and make souls free from worry.
02-02-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति ``अव्यक्त-बापदादा'' रिवाइज :08-04-97 मधुबन
पुराने संस्कारों को खत्म कर अपने निजी संस्कार धारण करने वाले एवररेडी बनो
वरदान: अपने शुभ-चिंतन की शक्ति से आत्माओं को चिंता मुक्त बनाने वाली शुभाचिंतक मणी भव
आज के विश्व में सब आत्मायें चिंतामणी हैं। उन चिंता मणियों को आप शुभचिंतक मणियां अपने
शुभ-चिंतन की शक्ति द्वारा परिवर्तन कर सकते हो। जैसे सूर्य की किरणें दूर-दूर तक अंधकार को
मिटाती हैं ऐसे आप शुभचिंतक मणियों की शुभ संकल्प रूपी चमक वा किरणें विश्व में चारों ओर
फैल रही हैं। इसलिए समझते हैं कि कोई स्प्रीचुअल लाइट गुप्त रूप में अपना कार्य कर रही है।
यह टाचिंग अभी शुरू हुई है, आखरीन ढूंढते-ढूंढते स्थान पर पहुंच जायेंगे।
स्लोगन: बापदादा के डायरेक्शन को क्लीयर कैच करने के लिए मन-बुद्धि की लाइन क्लीयर रखो।
02-02-2014, Sunday
02-02-2014 (AM Revised - 03-04-1997)
Become those who finish your old sanskars, imbibe your original sanskars and become ever ready.
Blessing: May you use the power of your own pure thoughts and be a jewel of pure and positive thoughts for others and make souls free from worry.
In today’s world, all souls are jewels of worry. You jewels of pure and positive thoughts for others can change those jewels of worry with the power of your own pure thoughts. Just as the rays of the sun are able to dispel the darkness far away, in the same way, the sparkle and rays of the pure thoughts of you jewels of pure and positive thoughts for others are spreading everywhere in the world. This is why they believe that some spiritual light is doing its work in an incognito way. They have begun to have this touching now and are searching for you;
they will eventually reach this place.
Slogan: In order to catch BapDada’s directions clearly, keep the line of your mind and intellect clear.
No comments:
Post a Comment