०९-०२-२०१४, रविवार
05-08-12 प्रात:मुरली ओम् शान्ति ‘अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज: 10.02.75 मधुबन
सर्व शक्तियों सहित सेवा में समर्पण
वरदान: फ्राकदिल बन दु:खी अशान्त आत्माओं को खुशी का दान देने वाले मास्टर रहमदिल भव
वर्तमान समय लोगों को और सब कुछ मिल सकता है लेकिन सच्ची खुशी नहीं मिल सकती इसलिए ऐसे समय पर दु:खी अशान्त आत्माओं को खुशी की अनुभूति करा दो तो वे दिल से दुआयें देंगी। आप दाता के बच्चे हो तो फ्राकदिली से खुशी का खजाना बांटो, रहमदिल के गुण को इमर्ज करो। कभी भी यह नहीं सोचो कि यह तो सुनने वाले ही नहीं हैं। भल कोई आपोजीशन भी करे तो भी आपको रहम की भावना नहीं छोड़नी है। रहम भावना, शुभ भावना फल अवश्य देती है।
वर्तमान समय लोगों को और सब कुछ मिल सकता है लेकिन सच्ची खुशी नहीं मिल सकती इसलिए ऐसे समय पर दु:खी अशान्त आत्माओं को खुशी की अनुभूति करा दो तो वे दिल से दुआयें देंगी। आप दाता के बच्चे हो तो फ्राकदिली से खुशी का खजाना बांटो, रहमदिल के गुण को इमर्ज करो। कभी भी यह नहीं सोचो कि यह तो सुनने वाले ही नहीं हैं। भल कोई आपोजीशन भी करे तो भी आपको रहम की भावना नहीं छोड़नी है। रहम भावना, शुभ भावना फल अवश्य देती है।
स्लोगन: ज्ञान योग की पालना ही रूहानी पालना है-इस पालना से शक्तिशाली बनो और बनाओ।
09-02-2014, Sunday
Finish the difference by constantly using the mantra and the yantra (weapons).
Blessing: May you be free from obstacles and become victorious over obstacles by considering them to be a game of entertainment.It is a good thing for obstacles to come, but you should not be defeated by them. Obstacles come to make you strong. Therefore, instead of becoming afraid of them, consider them to be a game of entertainment and overcome them and you would then be said to be free from obstacles and victorious. You have the company of the Almighty Authority Father and so there is nothing to be afraid of. Simply remain busy in remembrance of the Father and in service and you will remain free from obstacles. It is when your intellect is free that obstacles and Maya come. Remain busy and Maya and obstacles will then step away from you.
Slogan: In order to accumulate an account of happiness, give everyone happiness from your heart according to the code of conduct.
Slogan: In order to accumulate an account of happiness, give everyone happiness from your heart according to the code of conduct.
No comments:
Post a Comment