२३-०२-२०१४, रविवार
23-02-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त बापदादा” रिवाइज:28-11-97 मधुबन
बेहद की सेवा का साधन – रूहानी पर्सनैलिटी द्वारा नज़र से निहाल करना
वरदान: सदा सन्तुष्ट रह अपनी दृष्टि, वृत्ति, कृति द्वारा सन्तुष्टता की अनुभूति कराने वाले सन्तुष्टमणि भव
ब्राह्मण कुल में विशेष आत्मायें वो हैं जो सदा सन्तुष्टता की विशेषता द्वारा स्वयं भी सन्तुष्ट रहती हैं और अपनी दृष्टि, वृत्ति और कृति द्वारा औरों को भी सन्तुष्टता की अनुभूति कराती हैं, वही सन्तुष्टमणियां हैं जो सदा संकल्प, बोल, संगठन के सम्बन्ध-सम्पर्क वा कर्म में बापदादा द्वारा अपने ऊपर सन्तुष्टता के गोल्डन पुष्पों की वर्षा अनुभव करती हैं। ऐसी सन्तुष्ट मणियां ही बापदादा के गले का हार बनती हैं, राज्य अधिकारी बनती हैं और भक्तों के सिमरण की माला बनती हैं।
ब्राह्मण कुल में विशेष आत्मायें वो हैं जो सदा सन्तुष्टता की विशेषता द्वारा स्वयं भी सन्तुष्ट रहती हैं और अपनी दृष्टि, वृत्ति और कृति द्वारा औरों को भी सन्तुष्टता की अनुभूति कराती हैं, वही सन्तुष्टमणियां हैं जो सदा संकल्प, बोल, संगठन के सम्बन्ध-सम्पर्क वा कर्म में बापदादा द्वारा अपने ऊपर सन्तुष्टता के गोल्डन पुष्पों की वर्षा अनुभव करती हैं। ऐसी सन्तुष्ट मणियां ही बापदादा के गले का हार बनती हैं, राज्य अधिकारी बनती हैं और भक्तों के सिमरण की माला बनती हैं।
स्लोगन: निगेटिव और वेस्ट को समाप्त कर मेहनत मुक्त बनो।
23-02-2014, Sunday
The means of doing unlimited service is to take souls beyond
with a glance through your spiritual personality.
Blessing: May you be a jewel of contentment who remains constantly content and, with your vision, attitude and deeds, gives others the experience of contentment.In the Brahmin clan, the jewels of contentment are those who remain constantly content with the speciality of contentment and give others the experience of contentment with their vision, attitude and actions. They constantly experience the shower of golden flowers of contentment from BapDada in their thoughts, words, deeds, connections and relationships in a gathering. Such jewels of contentment become the garland around BapDada’s neck, those who have a right to the kingdom and a rosary of devotees.Slogan: Finish all negative and waste and become free from labouring.
No comments:
Post a Comment