१६-०२-२०१४, रविवार
Download link for Hindi full Murli
16-02-2014, Sunday
16-02-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:13-11-97 मधुबन
संगमयुग के प्राप्तियों की प्रालब्ध का अनुभव करो, मास्टर दाता, महा सहयोगी बनो
वरदान: इस अन्तिम जन्म में मिली हुई सर्व पावर्स को यूज करने वाले विल पावर सम्पन्न भव
यह स्वीट ड्रामा बहुत अच्छा बना-बनाया है, इसे कोई बदल नहीं सकता। लेकिन ड्रामा में इस श्रेष्ठ ब्राह्मण जन्म को बहुत ही पावर्स मिली हुई हैं। बाप ने विल किया है इसीलिए विल पावर है। इस पावर को यूज़ करो – जब चाहो इस शरीर के बन्धन से न्यारे कर्मातीत स्थिति में स्थित हो जाओ। न्यारा हूँ, मालिक हूँ, बाप द्वारा निमित्त आत्मा हूँ – इस स्मृति से मन बुद्धि को एकाग्र कर लो तब कहेंगे विल पावर सम्पन्न।
यह स्वीट ड्रामा बहुत अच्छा बना-बनाया है, इसे कोई बदल नहीं सकता। लेकिन ड्रामा में इस श्रेष्ठ ब्राह्मण जन्म को बहुत ही पावर्स मिली हुई हैं। बाप ने विल किया है इसीलिए विल पावर है। इस पावर को यूज़ करो – जब चाहो इस शरीर के बन्धन से न्यारे कर्मातीत स्थिति में स्थित हो जाओ। न्यारा हूँ, मालिक हूँ, बाप द्वारा निमित्त आत्मा हूँ – इस स्मृति से मन बुद्धि को एकाग्र कर लो तब कहेंगे विल पावर सम्पन्न।
स्लोगन: दिल से सेवा करो तो दुआओं का दरवाजा खुल जायेगा।
Download link for Hindi full Murli
16-02-2014, Sunday
Experience the reward of the attainments of the confluence age,become a master bestower and one who is greatly co-operative.
Blessing: May you be filled with will-power by using all the will-powers you have received in this last birth.This sweet drama is predestined so well that no one can change it. However, according to the drama, you have received many powers in this elevated Brahmin birth. The Father willed everything and this is why you have will-power. Use this power and, whenever you want, become detached from the bondage of your body and become stable in the karmateet stage. “I am detached, a master, an instrument who has been chosen by the Father. Concentrate your mind and intellect on thisawareness and you will then be said to be filled with will-power.Slogan: Serve with your heart and the door to blessings will then open.
Download link for English full Murli
No comments:
Post a Comment