२१-०२-२०१४, शुक्रवार
स्लोगन: हर एक बच्चा बाप समान प्रत्यक्ष प्रमाण बनें तो प्रजा जल्दी तैयार हो जायेगी।
Download link for Hindi full Murli
21-02-2014, Friday
मुरली सारः“मीठे बच्चे – सदा बाप की याद का चिंतन और ज्ञान का विचार सागर मंथन करो तो नई-नई प्वाइंट्स निकलती रहेंगी, खुशी में रहेंगे”प्रश्न: इस ड्रामा में सबसे बड़े से बड़ी कमाल किसकी है और क्यों ?
उत्तर: 1- सबसे बड़ी कमाल है शिवबाबा की क्योंकि वह तुम्हें सेकण्ड में परिज़ादा बना देते हैं। ऐसी पढ़ाई पढ़ाते हैं जिससे तुम मनुष्य से देवता बन जाते हो। दुनिया में ऐसी पढ़ाई बाप के सिवाए और कोई पढ़ा नहीं सकता। 2- ज्ञान का तीसरा नेत्र दे अन्धियारे से रोशनी में ले आना, ठोकर खाने से बचा देना, यह बाप का काम है इसलिए उन जैसी कमाल का वन्डरफुल कार्य कोई कर नहीं सकता।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.अपनी अवस्था बहुत धैर्यवत बनानी है। बाप को फालो करना है। किसी भी बात में अंहकार नहीं दिखाना है। देवताओं जैसा मीठा बनना है।
२.सदा हर्षित रहने के लिए ज्ञान का सिमरण करते रहो। विचार सागर मंथन करो। हम भगवान् के बच्चे भी हैं तो सर्वेन्ट भी हैं-इसी स्मृति से सेवा पर तत्पर रहो।
वरदान: स्व के चक्र को जान ज्ञानी तू आत्मा बनने वाले प्रभू प्रिय भवआत्मा का इस सृष्टि चक्र में क्या-क्या पार्ट है, उसको जानना अर्थात् स्वदर्शन चक्रधारी बनना। पूरे चक्र के ज्ञान को बुद्धि में यथार्थ रीति धारण करना ही स्वदर्शन चक्र चलाना है, स्व के चक्र को जानना अर्थात् ज्ञानी तू आत्मा बनना। ऐसे ज्ञानी तू आत्मा ही प्रभू प्रिय हैं, उनके आगे माया ठहर नहीं सकती। यह स्वदर्शन चक्र ही भविष्य में चक्रवर्ती राजा बना देता है।
उत्तर: 1- सबसे बड़ी कमाल है शिवबाबा की क्योंकि वह तुम्हें सेकण्ड में परिज़ादा बना देते हैं। ऐसी पढ़ाई पढ़ाते हैं जिससे तुम मनुष्य से देवता बन जाते हो। दुनिया में ऐसी पढ़ाई बाप के सिवाए और कोई पढ़ा नहीं सकता। 2- ज्ञान का तीसरा नेत्र दे अन्धियारे से रोशनी में ले आना, ठोकर खाने से बचा देना, यह बाप का काम है इसलिए उन जैसी कमाल का वन्डरफुल कार्य कोई कर नहीं सकता।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.अपनी अवस्था बहुत धैर्यवत बनानी है। बाप को फालो करना है। किसी भी बात में अंहकार नहीं दिखाना है। देवताओं जैसा मीठा बनना है।
२.सदा हर्षित रहने के लिए ज्ञान का सिमरण करते रहो। विचार सागर मंथन करो। हम भगवान् के बच्चे भी हैं तो सर्वेन्ट भी हैं-इसी स्मृति से सेवा पर तत्पर रहो।
वरदान: स्व के चक्र को जान ज्ञानी तू आत्मा बनने वाले प्रभू प्रिय भवआत्मा का इस सृष्टि चक्र में क्या-क्या पार्ट है, उसको जानना अर्थात् स्वदर्शन चक्रधारी बनना। पूरे चक्र के ज्ञान को बुद्धि में यथार्थ रीति धारण करना ही स्वदर्शन चक्र चलाना है, स्व के चक्र को जानना अर्थात् ज्ञानी तू आत्मा बनना। ऐसे ज्ञानी तू आत्मा ही प्रभू प्रिय हैं, उनके आगे माया ठहर नहीं सकती। यह स्वदर्शन चक्र ही भविष्य में चक्रवर्ती राजा बना देता है।
स्लोगन: हर एक बच्चा बाप समान प्रत्यक्ष प्रमाण बनें तो प्रजा जल्दी तैयार हो जायेगी।
Download link for Hindi full Murli
21-02-2014, Friday
Essence: Sweet children, always have thoughts of remembrance of the Father and churn the ocean of knowledge and new points will continue to emerge and you will remain happyQuestion: Whose wonder is the greatest in this drama and why ?
Answer: 1.The greatest wonder is Shiva Baba’s because He makes you into angels in a second. He teaches you such a study that you become deities from human beings. No one in the world except the Father can teach you this study. 2.It is the Father’s task to give you the third eye of knowledge and take you from darkness into the light and save you from stumbling. No one else can perform such a wonderful task.
Essence for Dharna:1.Let your stage be of a lot of patience. Follow the Father. Never show arrogance about anything. Become as sweet as the deities.
2.In order to remain constantly cheerful, continue to churn knowledge. Churn the ocean of knowledge. Remain engaged in service with the awareness that you are God’s children as well as His servants.
Answer: 1.The greatest wonder is Shiva Baba’s because He makes you into angels in a second. He teaches you such a study that you become deities from human beings. No one in the world except the Father can teach you this study. 2.It is the Father’s task to give you the third eye of knowledge and take you from darkness into the light and save you from stumbling. No one else can perform such a wonderful task.
Essence for Dharna:1.Let your stage be of a lot of patience. Follow the Father. Never show arrogance about anything. Become as sweet as the deities.
2.In order to remain constantly cheerful, continue to churn knowledge. Churn the ocean of knowledge. Remain engaged in service with the awareness that you are God’s children as well as His servants.
Blessing: May you be loved by God and by knowing the cycle of the self, become an enlightened soul.To know what part the soul has in this world cycle means to be a spinner of the discus of self-realisation. To imbibe the knowledge of the whole cycle accurately in your intellect is truly to spin the discus of self-realisation. To know the cycle of the self means to become an enlightened soul. Only such enlightened souls are loved by God and Maya cannot stay in front of them. This discus of self-realisation will enable you to become a king, a ruler of the globe, in the future.
Slogan: When each of you children becomes the practical proof, of being the same as the Father, the subjects will then very quickly become ready.
Download link for English full MurliSlogan: When each of you children becomes the practical proof, of being the same as the Father, the subjects will then very quickly become ready.
No comments:
Post a Comment