Thursday, January 1, 2015

01-01-2015's Murli


०१-०१-२०१५, गुरुवार

01-01-15 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “बापदादा” मधुबन
“मीठे बच्चे – चुस्त स्टूडेन्ट बन अच्छे मार्क्स से पास होने का पुरूषार्थ करो, सुस्त स्टूडेन्ट नहीं बनना, सुस्त वह जिन्हें सारा दिन मित्र-सम्बन्धी याद आते हैं”
प्रश्न: संगमयुग पर सबसे तकदीरवान किसको कहेंगे ?
उत्तर: जिन्होंने अपना तन-मन-धन सब सफल किया है वा कर रहे हैं – वो हैं तकदीरवान। कोई-कोई तो बहुत मनहूस होते हैं फिर समझा जाता है तकदीर में नहीं है। समझते नहीं कि विनाश सामने खड़ा है, कुछ तो कर लें। तकदीरवान बच्चे समझते हैं बाप अभी सम्मुख आया है, हम अपना सब-कुछ सफल कर लें। हिम्मत रख अनेकों का भाग्य बनाने के निमित्त बन जायें।
गीत: तकदीर जगा कर आई हूँ …….
धारणा के लिए मुख्य सार:१.कर्मातीत अवस्था को प्राप्त करने के लिए इस शरीर रूपी दुम को भूल जाना है। एक बाप के सिवाए कोई मित्र-सम्बन्धी आदि याद न आये, यह मेहनत करना है।
२.श्रीमत पर खुदाई खिदमतगार बनना है। तन-मन-धन सब सफल कर अपनी ऊंच तकदीर बनानी है।
वरदान: रीयल्टी द्वारा हर कर्म वा बोल में रायल्टी दिखलाने वाले फर्स्ट डिवीजन के अधिकारी भवरीयल्टी अर्थात् अपने असली स्वरूप की सदा स्मृति, जिससे स्थूल सूरत में भी रॉयल्टी नज़र आयेगी। रीयल्टी अर्थात् एक बाप दूसरा न कोई। इस स्मृति से हर कर्म वा बोल में रॉयल्टी दिखाई देगी। जो भी सम्पर्क में आयेगा उन्हें हर कर्म में बाप समान चरित्र अनुभव होंगे, हर बोल में बाप के समान अथॉर्टी और प्राप्ति की अनुभूति होगी। उनका संग रीयल होने के कारण पारस का काम करेगा। ऐसी रीयल्टी वाली रॉयल आत्मायें ही फर्स्ट डिवीजन के अधिकारी बनती हैं।

स्लोगन: श्रेष्ठ कर्मो का खाता बढ़ाओ तो विकर्मो का खाता समाप्त हो जायेगा।

इस अव्यक्त मास में अव्यक्त स्थिति का अनुभव करने के लिए विशेष होमवर्क
सभी ब्रह्मा वत्स 1 जनवरी से 31 जनवरी 2015 तक विशेष अव्यक्त स्थिति का अनुभव करने के लिए यह प्वाइंटस अपने पास नोट करें तथा पूरा दिन इस पर मनन चिंतन करते हुए अनुभवी मूर्त बनें और अन्तर्मुखी रह अव्यक्त वतन की सैर करते रहें।
(१) सारा दिन हर आत्मा के प्रति शुभ भावना और श्रेष्ठ भाव को धारण करने का विशेष अटेन्शन रख अशुभ भाव को शुभ भाव में, अशुभ भावना को शुभ भावना में परिवर्तन कर खुशनुमा स्थिति में रहना है।
01-01-2015, Thursday
Essence: Sweet children, in order to pass with good marks, you students must become active and make some effort. You students mustn’t become lazy. Lazy are those who remember their friends and relatives throughout the day.Question: Who are said to be most fortunate at the confluence age ?
Answer: Those who have made everything successful by giving their bodies, minds and wealth and those who are still doing this are said to be the most fortunate. It is understood about those who are very miserly that this is not in their fortune. They don’t understand that destruction is standing ahead of them and that they should do something worthwhile. Fortunate children understand that the Father has personally come in front of them, and so they use everything in a worthwhile way. By remaining courageous, they become instruments to create the fortune of many others.
Song: I have come with my fortune awakened.
Essence for dharna:1.In order to attain your karmateet stage, forget your tail, the form of your body. Remember none of your friends or relatives. Just make effort to remember the one Father.
2.Become God’s helpers according to shrimat and use your body, mind and wealth successfully and thus create an elevated fortune for yourself.
Blessing: May you show royalty in your every action and word through your reality and thereby have a right to the first division.Reality means to have the constant awareness of your real form through which royalty will be visible even on your face. Reality means belonging to the one Father and none other. When you have this awareness, royalty will be visible in your every deed and word. Whoever comes into contact with you will experience you to have a character the same as the Father’s in your every action, and the authority, the same as the Father’s in your every word and also attainment. Because the company of such a one is real, it will work like an alchemist’s stone. Only royal souls with such royalty claim a right to the first division.
Slogan: Increase the account of elevated deeds and the account of sinful deeds will finish.

No comments:

Post a Comment