Sunday, January 11, 2015

11-01-2015's Murli


११-०१-२०१५, रविवार

  • ११-०१-१५ प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:२३-०१-७९ मधुबन
  • सदा सुहागिन ही सदा सम्पन्न है
    वरदान: श्रेष्ठता के आधार पर समीपता द्वारा कल्प की श्रेष्ठ प्रालब्ध बनाने वाले विशेष पार्टधारी भव
    इस मरजीवा जीवन में श्रेष्ठता का आधार दो बातें हैं-1-सदा परोपकारी रहना। 2-बाल ब्रह्मचारी रहना। जो बच्चे इन दोनों बातों में आदि से अन्त तक अखण्ड रहे हैं, किसी भी प्रकार की पवित्रता अर्थात् स्वच्छता बार-बार खण्डित नहीं हुई है तथा विश्व के प्रति और ब्राह्मण परिवार के प्रति जो सदा उपकारी हैं ऐसे विशेष पार्टधारी बापदादा के सदा समीप रहते हैं और उनकी प्रालब्ध सारे कल्प के लिए श्रेष्ठ बन जाती है।
    स्लोगन:- संकल्प व्यर्थ हैं तो दूसरे सब खजाने भी व्यर्थ हो जाते हैं।
    अव्यक्त स्थिति का अनुभव करने के लिए विशेष होमवर्क
    (११) लगाव की रस्सियों को चेक करो। बुद्धि कहीं कच्चे धागों में भी अटकी हुई तो नहीं है? कोई सूक्ष्म बंधन भी न हो, अपनी देह से भी लगाव न हो – ऐसे स्वतन्त्र अर्थात् स्पष्ट बनने के लिए बेहद के वैरागी बनो तब अव्यक्त स्थिति में स्थित रह सकेंगे।
  • 11-01-2015, Sunday
  • One who is constantly wedded (suhaagan) is always completely full (sampan).
    Blessing: May you be a special actor who creates an elevated reward for the whole cycle on the basis of closeness through greatness.In this “dying-alive” life, there is greatness on the basis of two things. 1) To be constantly one who benefits others. 2) To remain celibate from childhood. Children who have remained very firm in both these aspects from the beginning till the end and have not broken their purity, that is, their cleanliness, in any way and have always been merciful to the world and the Brahmin family: such special actors remain constantly close to BapDada. Therefore, an elevated reward is created for them for the whole cycle.
    Slogan: When your thoughts are wasteful, all your other treasures are also wasted.

No comments:

Post a Comment