०३-०१-२०१५, शनिवार
03-01-15 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “बापदादा” मधुबन
“मीठे बच्चे – पास विद् ऑनर होना है तो श्रीमत पर चलते रहो, कुसंग और माया के तूफानों से अपनी सम्भाल करो”
प्रश्न: बाप ने बच्चों की क्या सेवा की, जो बच्चों को भी करनी है ?
उत्तर: बाप ने लाडले बच्चे कहकर हीरे जैसा बनाने की सेवा की। ऐसे हम बच्चों को भी अपने मीठे भाइयों को हीरे जैसा बनाना है। इसमें कोई तकलीफ की बात नहीं है, सिर्फ कहना है कि बाप को याद करो तो हीरे जैसा बन जायेंगे।
प्रश्न: बाप ने कौन-सा हुक्म अपने बच्चो को दिया है ?
उत्तर: बच्चे, तुम सच्ची कमाई करो और कराओ। तुम्हें किसी से भी उधार लेने का हुक्म नहीं है।
गीत: इस पाप की दुनिया से……..
धारणा के लिए मुख्य सार:१.पढ़ाई में कभी गफ़लत नहीं करनी है। स्वदर्शन चक्रधारी बनकर रहना है। हीरे जैसा बनाने की सेवा करनी है।
२.सच्ची कमाई करनी और करानी है। अपनी पुरानी सब चीजें एक्सचेंज करनी है। कुसंग से अपनी सम्भाल करनी है।
वरदान: अपने डबल लाइट स्वरूप द्वारा आने वाले विघ्नों को पार करने वाले तीव्र पुरूषार्थी भवआने वाले विघ्नों में थकने वा दिलशिकस्त होने के बजाए सेकण्ड में स्वयं के आत्मिक ज्योति स्वरूप और निमित्त भाव के डबल लाइट स्वरूप द्वारा सेकण्ड में हाई जम्प दो। विघ्न रूपी पत्थर को तोड़ने में समय नहीं गँवाओ। जम्प लगाओ और सेकण्ड में पार हो जाओ। थोड़ी सी विस्मृति के कारण सहज मार्ग को मुश्किल नहीं बनाओ। अपने जीवन की भविष्य श्रेष्ठ मंजिल को स्पष्ट देखते हुए तीव्र पुरूषार्थी बनो। जिस नज़र से बापदादा वा विश्व आपको देख रही है उसी श्रेष्ठ स्वरूप में सदा स्थित रहो।
प्रश्न: बाप ने बच्चों की क्या सेवा की, जो बच्चों को भी करनी है ?
उत्तर: बाप ने लाडले बच्चे कहकर हीरे जैसा बनाने की सेवा की। ऐसे हम बच्चों को भी अपने मीठे भाइयों को हीरे जैसा बनाना है। इसमें कोई तकलीफ की बात नहीं है, सिर्फ कहना है कि बाप को याद करो तो हीरे जैसा बन जायेंगे।
प्रश्न: बाप ने कौन-सा हुक्म अपने बच्चो को दिया है ?
उत्तर: बच्चे, तुम सच्ची कमाई करो और कराओ। तुम्हें किसी से भी उधार लेने का हुक्म नहीं है।
गीत: इस पाप की दुनिया से……..
धारणा के लिए मुख्य सार:१.पढ़ाई में कभी गफ़लत नहीं करनी है। स्वदर्शन चक्रधारी बनकर रहना है। हीरे जैसा बनाने की सेवा करनी है।
२.सच्ची कमाई करनी और करानी है। अपनी पुरानी सब चीजें एक्सचेंज करनी है। कुसंग से अपनी सम्भाल करनी है।
वरदान: अपने डबल लाइट स्वरूप द्वारा आने वाले विघ्नों को पार करने वाले तीव्र पुरूषार्थी भवआने वाले विघ्नों में थकने वा दिलशिकस्त होने के बजाए सेकण्ड में स्वयं के आत्मिक ज्योति स्वरूप और निमित्त भाव के डबल लाइट स्वरूप द्वारा सेकण्ड में हाई जम्प दो। विघ्न रूपी पत्थर को तोड़ने में समय नहीं गँवाओ। जम्प लगाओ और सेकण्ड में पार हो जाओ। थोड़ी सी विस्मृति के कारण सहज मार्ग को मुश्किल नहीं बनाओ। अपने जीवन की भविष्य श्रेष्ठ मंजिल को स्पष्ट देखते हुए तीव्र पुरूषार्थी बनो। जिस नज़र से बापदादा वा विश्व आपको देख रही है उसी श्रेष्ठ स्वरूप में सदा स्थित रहो।
स्लोगन: सदा खुश रहना और खुशी बांटना-यही सबसे बड़ा शान है।
अव्यक्त स्थिति का अनुभव करने के लिए विशेष होमवर्क
(३) अपने हर संकल्प को हर कार्य को अव्यक्त बल से अव्यक्त रूप द्वारा वेरीफाय कराना है। बापदादा को अव्यक्त रूप से सदा सम्मुख और साथ रखकर हर संकल्प, हर कार्य करना है। “साथी” और “साथ” के अनुभव से बाप समान साक्षी अर्थात् न्यारा और प्यारा बनना है।
(३) अपने हर संकल्प को हर कार्य को अव्यक्त बल से अव्यक्त रूप द्वारा वेरीफाय कराना है। बापदादा को अव्यक्त रूप से सदा सम्मुख और साथ रखकर हर संकल्प, हर कार्य करना है। “साथी” और “साथ” के अनुभव से बाप समान साक्षी अर्थात् न्यारा और प्यारा बनना है।
03-01-2015, Saturday
Essence: Sweet children, in order to pass with honours, always follow shrimat. Save yourself from bad company and from the storms of Maya.Question: What service does the Father do for you children that you also have to do ?
Answer: Just as the Father calls you His beloved children and serves you by making you into diamonds, in the same way, you children also have to make your sweet brothers into diamonds. There is no difficulty in this. Simply tell them: Remember the Father and you will become like diamonds.
Question: Which order has the Father given to His children ?
Answer: Children, earn this true income and inspire others to do the same. You are not allowed to take loans from anyone.
Song: Take us far away from this world of sin to a land of rest and comfort.
Essence for dharna:1.Never become careless about studying. Become a spinner of the discus of self-realisation. Do the service of making others become like diamonds.
2.Earn this true income and inspire others to do the same. Exchange all of your old things. You have to remain cautious about bad company.
Blessing: May you be an intense effort-maker and overcome all obstacles that come through your double-light form.Instead of becoming tired or disheartened with the obstacles that come, take a high jump in one second with your double-light form of soul consciousness and of being an instrument. Do not waste your time in trying to break the rock of obstacles. Take a jump and go across in a second. Because of a little forgetfulness, do not make the easy path difficult. Seeing the elevated destination of your life clearly, become an intense effort-maker. Remain constantly stable in the elevated form with which BapDada and the world see you.
Slogan: To remain constantly happy and to distribute happiness is the greatest honour.
Answer: Just as the Father calls you His beloved children and serves you by making you into diamonds, in the same way, you children also have to make your sweet brothers into diamonds. There is no difficulty in this. Simply tell them: Remember the Father and you will become like diamonds.
Question: Which order has the Father given to His children ?
Answer: Children, earn this true income and inspire others to do the same. You are not allowed to take loans from anyone.
Song: Take us far away from this world of sin to a land of rest and comfort.
Essence for dharna:1.Never become careless about studying. Become a spinner of the discus of self-realisation. Do the service of making others become like diamonds.
2.Earn this true income and inspire others to do the same. Exchange all of your old things. You have to remain cautious about bad company.
Blessing: May you be an intense effort-maker and overcome all obstacles that come through your double-light form.Instead of becoming tired or disheartened with the obstacles that come, take a high jump in one second with your double-light form of soul consciousness and of being an instrument. Do not waste your time in trying to break the rock of obstacles. Take a jump and go across in a second. Because of a little forgetfulness, do not make the easy path difficult. Seeing the elevated destination of your life clearly, become an intense effort-maker. Remain constantly stable in the elevated form with which BapDada and the world see you.
Slogan: To remain constantly happy and to distribute happiness is the greatest honour.
No comments:
Post a Comment