०९-०१-२०१५, शुक्रवार
09-01-15 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “बापदादा” मधुबन
“मीठे बच्चे – बाप का पार्ट एक्यूरेट है, वह अपने समय पर आते हैं, ज़रा भी फ़र्क नहीं पड़ सकता, उनके आने का यादगार शिवरात्रि खूब धूमधाम से मनाओ”
प्रश्न: किन बच्चों के विकर्म पूरे-पूरे विनाश नहीं हो पाते ?
उत्तर: जिनका योग ठीक नहीं है, बाप की याद नहीं रहती तो विकर्म विनाश नहीं हो पाते। योगयुक्त न होने से इतनी सद्गति नहीं होती, पाप रह जाते हैं फिर पद भी कम हो जाता है। योग नहीं तो नाम-रूप में फंसे रहते हैं, उनकी ही बातें याद आती रहती हैं, वह देही-अभिमानी रह नहीं सकते।
गीत: यह कौन आज आया सवेरे सवेरे……..
धारणा के लिए मुख्य सार:१.शिव जयन्ती पर अविनाशी ज्ञान रत्नों की दुकान निकाल सेवा करनी है। घर-घर में रोशनी कर सबको बाप का परिचय देना है।
२.सच्चे बाप से सच्चा होकर रहना है, कोई भी विकर्म करके छिपाना नहीं है। ऐसा योगयुक्त बनना है, जो कोई भी पाप रह न जायें। किसी के भी नाम-रूप में नहीं फँसना है।
वरदान: दातापन की भावना द्वारा इच्छा मात्रम् अविद्या की स्थिति का अनुभव करने वाले तृप्त आत्मा भवसदा एक लक्ष्य हो कि हमें दाता का बच्चा बन सर्व आत्माओं को देना है, दातापन की भावना रखने से सम्पन्न आत्मा हो जायेंगे और जो सम्पन्न होंगे वह सदा तृप्त होंगे। मैं देने वाले दाता का बच्चा हूँ-देना ही लेना है, यही भावना सदा निर्विघ्न, इच्छा मात्रम् अविद्या की स्थिति का अनुभव कराती है। सदा एक लक्ष्य की तरफ ही नज़र रहे, वह लक्ष्य है बिन्दू और कोई भी बातों के विस्तार को देखते हुए नहीं देखो, सुनते हुए भी नहीं सुनो।
प्रश्न: किन बच्चों के विकर्म पूरे-पूरे विनाश नहीं हो पाते ?
उत्तर: जिनका योग ठीक नहीं है, बाप की याद नहीं रहती तो विकर्म विनाश नहीं हो पाते। योगयुक्त न होने से इतनी सद्गति नहीं होती, पाप रह जाते हैं फिर पद भी कम हो जाता है। योग नहीं तो नाम-रूप में फंसे रहते हैं, उनकी ही बातें याद आती रहती हैं, वह देही-अभिमानी रह नहीं सकते।
गीत: यह कौन आज आया सवेरे सवेरे……..
धारणा के लिए मुख्य सार:१.शिव जयन्ती पर अविनाशी ज्ञान रत्नों की दुकान निकाल सेवा करनी है। घर-घर में रोशनी कर सबको बाप का परिचय देना है।
२.सच्चे बाप से सच्चा होकर रहना है, कोई भी विकर्म करके छिपाना नहीं है। ऐसा योगयुक्त बनना है, जो कोई भी पाप रह न जायें। किसी के भी नाम-रूप में नहीं फँसना है।
वरदान: दातापन की भावना द्वारा इच्छा मात्रम् अविद्या की स्थिति का अनुभव करने वाले तृप्त आत्मा भवसदा एक लक्ष्य हो कि हमें दाता का बच्चा बन सर्व आत्माओं को देना है, दातापन की भावना रखने से सम्पन्न आत्मा हो जायेंगे और जो सम्पन्न होंगे वह सदा तृप्त होंगे। मैं देने वाले दाता का बच्चा हूँ-देना ही लेना है, यही भावना सदा निर्विघ्न, इच्छा मात्रम् अविद्या की स्थिति का अनुभव कराती है। सदा एक लक्ष्य की तरफ ही नज़र रहे, वह लक्ष्य है बिन्दू और कोई भी बातों के विस्तार को देखते हुए नहीं देखो, सुनते हुए भी नहीं सुनो।
स्लोगन: बुद्धि वा स्थिति यदि कमजोर है तो उसका कारण है व्यर्थ संकल्प।
अव्यक्त स्थिति का अनुभव करने के लिए विशेष होमवर्क
(९) बुद्धि रूपी पांव पृथ्वी परनरहें। जैसे कहावत है कि फरिश्तों के पांव पृथ्वी पर नहीं होते। ऐसे बुद्धि इस देह रूपी पृथ्वी अर्थात् प्रकृति की आकर्षण से परे रहे। प्रकृति को अधीन करने वाले बनो न कि अधीन होने वाले।
(९) बुद्धि रूपी पांव पृथ्वी परनरहें। जैसे कहावत है कि फरिश्तों के पांव पृथ्वी पर नहीं होते। ऐसे बुद्धि इस देह रूपी पृथ्वी अर्थात् प्रकृति की आकर्षण से परे रहे। प्रकृति को अधीन करने वाले बनो न कि अधीन होने वाले।
09-01-2015, Friday
Essence: Sweet children, the Father’s part is accurate. He comes at His own time; there cannot be the slightest difference in the time He comes. Celebrate the memorial of His coming, Shiv Ratri, with a great deal of splendour.Question: Which children’s sins are not completely absolved ?
Answer: Those whose yoga is not accurate. If you are not able to remember the Father, your sins cannot be absolved. If you are not accurately linked in yoga, you cannot have total salvation. Some sins would still remain and so your status would be reduced. If you have no yoga, you would become trapped in someone’s name and form and continue to remember that one and remain unable to become soul conscious.
Song: Who has come today in the early morning hours ?
Essence for dharna:1.Open a shop of the imperishable jewels of knowledge on Shiv Jayanti and do service. Enlighten every home and give everyone the Father’s introduction.
2.You must be honest with the true Father. Don’t hide from the Father any of the sins you have committed. Become absorbed in yoga so that no sins remain. Do not become trapped in anyone’s name and form.
Blessing: May you have the feelings of a bestower who experiences the stage of being ignorant of the knowledge of desire and so satisfied soul.Always have the one aim that as children of the Bestower we have to give to all souls. By having the feelings of a bestower, you will become souls who are full and those who are full are always satisfied. I am a child of the Bestower who gives. To give is to receive: this feeling will make you constantly free from obstacles and make you experience the stage of being ignorant of the knowledge of desire. Your vision should always be on the one aim and that aim is a point. While seeing the expansion of anything else, do not see it; while hearing anything do not hear it.
Slogan: If your intellect or stage is weak, the reason for that is waste thoughts.
Answer: Those whose yoga is not accurate. If you are not able to remember the Father, your sins cannot be absolved. If you are not accurately linked in yoga, you cannot have total salvation. Some sins would still remain and so your status would be reduced. If you have no yoga, you would become trapped in someone’s name and form and continue to remember that one and remain unable to become soul conscious.
Song: Who has come today in the early morning hours ?
Essence for dharna:1.Open a shop of the imperishable jewels of knowledge on Shiv Jayanti and do service. Enlighten every home and give everyone the Father’s introduction.
2.You must be honest with the true Father. Don’t hide from the Father any of the sins you have committed. Become absorbed in yoga so that no sins remain. Do not become trapped in anyone’s name and form.
Blessing: May you have the feelings of a bestower who experiences the stage of being ignorant of the knowledge of desire and so satisfied soul.Always have the one aim that as children of the Bestower we have to give to all souls. By having the feelings of a bestower, you will become souls who are full and those who are full are always satisfied. I am a child of the Bestower who gives. To give is to receive: this feeling will make you constantly free from obstacles and make you experience the stage of being ignorant of the knowledge of desire. Your vision should always be on the one aim and that aim is a point. While seeing the expansion of anything else, do not see it; while hearing anything do not hear it.
Slogan: If your intellect or stage is weak, the reason for that is waste thoughts.
No comments:
Post a Comment