Thursday, January 8, 2015

08-01-2015's Murli


०८-०१-२०१५, गुरुवार

08-01-15 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “बापदादा” मधुबन
“मीठे बच्चे – तुम ज्ञान की बरसात कर हरियाली करने वाले हो, तुम्हें धारणा करनी और करानी है”
प्रश्न: जो बादल बरसते नहीं हैं, उन्हें कौन-सा नाम देंगे ?
उत्तर: वह हैं सुस्त बादल। चुस्त वह जो बरसते हैं। अगर धारणा हो तो बरसने के बिना रह नहीं सकते। जो धारणा कर दूसरों को नहीं कराते उनका पेट पीठ से लग जाता है, वह गरीब हैं। प्रजा में चले जाते हैं।
प्रश्न: याद की यात्रा में मुख्य मेहनत कौन-सी है ?
उत्तर: अपने को आत्मा समझ बाप को बिन्दु रूप में याद करना, बाप जो है जैसा है उसी स्वरूप से यथार्थ याद करना, इसमें ही मेहनत है।
गीत: जो पिया के साथ है ……..
धारणा के लिए मुख्य सार:१.स्वच्छ बुद्धि बन वन्डरफुल ज्ञान को धारण कर बाप समान मास्टर ज्ञान सागर बनना है। नॉलेज से सर्व गुण स्वयं में धारण करने हैं।
२.जैसे बाबा ने तन-मन-धन सर्विस में लगाया, सरेन्डर हुए ऐसे बाप समान अपना सब कुछ ईश्वरीय सेवा में सफल करना है। सदा रिफ्रेश रहने के लिए एम ऑब्जेक्ट का चित्र साथ में रखना है।
वरदान: हर एक की विशेषता को स्मृति में रखते हुए फेथफुल बन एकमत संगठन बनाने वाले सर्व के शुभाचिंतक भवड्रामा अनुसार हर एक को कोई न कोई विशेषता अवश्य प्राप्त है, उस विशेषता को कार्य में लगाओ तथा औरों की विशेषता को देखो। एक दो में फेथफुल रहो तो उनकी बातों का भाव बदल जायेगा। जब हर एक की विशेषता को देखेंगे तो अनेक होते भी एक दिखाई देंगे। एकमत संगठन हो जायेगा। कोई किसके ग्लानी की बात सुनाये तो उसे टेका देने के बजाए सुनाने वाले का रूप परिवर्तन कर दो, तब कहेंगे शुभचिंतक।

स्लोगन: श्रेष्ठ संकल्प का खजाना ही श्रेष्ठ प्रालब्ध वा ब्राह्मण जीवन का आधार है।

अव्यक्त स्थिति का अनुभव करने के लिए विशेष होमवर्क
(8) अव्यक्त स्थिति में रहने के लिए बाप की श्रीमत है बच्चे, “सोचो कम, कर्तव्य अधिक करो।” सर्व उलझनों को समाप्त कर उज्जवल बनो। पुरानी बातों अथवा पुराने संस्कारों रूपी अस्थियों को सम्पूर्ण स्थिति के सागर में समा दो। पुरानी बातें ऐसे भूल जाएं जैसे पुराने जन्म की बातें भूल जाती हैं।
08-01-2015, Thursday
Essence: Sweet children, you are the ones who rain knowledge and make everything green. You have to imbibe this knowledge and inspire others to do the same.Question: What would clouds that do not rain be called ?
Answer: They are lazy clouds. Active clouds are those that rain. If they have imbibed knowledge, they cannot remain without showering it on others. For those who do not imbibe knowledge and inspire others to do so, it is as though their stomachs stick to their backs. They are poor and they will become subjects.
Question: What is the main effort you have to make on this pilgrimage of remembrance ?
Answer: To consider yourself to be a soul and to remember the Father in the form of a point. To remember the Father accurately as He is, in His real form, takes effort.
Song: The rain of knowledge is for those who are with the Beloved.
Essence for dharna:1.Make your intellect clean and imbibe this wonderful knowledge and thereby become a master ocean of knowledge, like the Father. Imbibe all the virtues yourself through this knowledge.
2.Just as Baba surrendered his body, mind and wealth and used them for service, so you have to use everything, like the father, in a worthwhile way for God’s service. In order to remain constantly refreshed, keep a picture of your aim and objective with you.
Blessing: May you have pure and positive thoughts for all by keeping the speciality of each one in your awareness and making the gathering united by being faithful.According to the drama, each one has definitely received one or another speciality. Use that speciality in any task and also see the specialities of others. Remain faithful to one another and the intention of their situations will change. When you see the specialities of each one, then, although you are many, you will be seen as one and the gathering will be united. When someone says something defamatory about anyone, then, instead of supporting that one, transform the form of the one who says that thing and you will then be said to be one who has pure and positive thoughts for others.
Slogan: A treasure of elevated thoughts is the basis of an elevated reward and Brahmin life.

No comments:

Post a Comment