Thursday, April 3, 2014

02-04-2014's Murli


०२-०४-२०१४, बुधवार


मुरली सार : ”मीठे बच्चे – एक मनमनाभव के महामन्त्र से तुम समझदार बनते हो, यही मन्त्र सब पापों से मुक्त करने वाला है”प्रश्न: सारे ज्ञान का सार क्या है, मनमनाभव रहने वालों की निशानी क्या होगी ?
उत्तर: सारे ज्ञान का सार है कि अब हमको वापिस घर जाना है। यह छी-छी दुनिया है, इसको छोड़ हमें अपने घर चलना है। अगर यह याद रहे तो भी मनमनाभव हुआ। मनमनाभव रहने वाले बच्चे सदा ज्ञान का विचार सागर मंथन करते रहेंगे। वह बाबा से मीठी-मीठी रूहरिहान करेंगे।
प्रश्न: किस आदत के वशीभूत आत्मा बाप की याद में नहीं रह सकती ?
उत्तर: अगर गन्दे चित्र देखने की, गन्दे समाचार पढ़ने की आदत पड़ी तो बाप की याद रह नहीं सकती। सिनेमा है दोज़क का द्वार, जो वृत्तियों को खराब कर देता है।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.सुखदाता के हम बच्चे हैं, हमें सबको सुख देना है। मन्सा-वाचा-कर्मणा किसी को भी दु:ख नहीं देना है।
२.पढ़ाई और पढ़ाने वाला दोनों ही वन्डरफुल हैं। ऐसी वन्डरफुल पढ़ाई को कभी भी मिस नहीं करना है। अबसेन्ट नहीं होना है।
वरदान: ब्राह्मण जीवन में सदा मेहनत से मुक्त रहने वाले सर्व प्राप्ति सम्पन्न भवइस ब्राह्मण जीवन में दाता, विधाता और वरदाता – तीनों संबंध से इतने सम्पन्न बन जाते हो जो बिना मेहनत रूहानी मौज में रह सकते हो। बाप को दाता के रूप में याद करो तो रूहानी अधिकारीपन का नशा रहेगा। शिक्षक के रूप में याद करो तो गॉडली स्टूडेन्ट हूँ, इस भाग्य का नशा रहेगा और सतगुरू हर कदम में वरदानों से चला रहा है। हर कर्म में श्रेष्ठ मत-वरदाता का वरदान है। ऐसे सर्व प्राप्तियों से सम्पन्न रहो तो मेहनत से मुक्त हो जायेंगे।


स्लोगन: बुद्धि का हल्कापन व महीनता ही सबसे सुन्दर पर्सनालिटी है।


02-04-2014, Wednesday
Essence: Sweet children, in order to become satopradhan, remember the Father with love. Shiv Baba, the Lord of Divinity, has come to make you into the masters of the land of divinity.Question: By imbibing which one thing do you children become worthy of praise ?
Answer: When you become very, very humble. You must not have arrogance about anything. Become very sweet. If you become arrogant, enmity arises. You become the highest and the lowest depending on your purity. When you are pure, you receive respect and when you become impure, you have to bow down to everyone.
Essence for dharna:1.Learn methods of doing service and become very clever and miraculous (magical). Imbibe knowledge and also inspire others to imbibe it. Make your own fortune by studying.
2.Do not show the slightest arrogance about anything. Become very, very sweet and humble. Be cautious of Maya, the alligator.
Blessing: May you be a fearless and victorious soul who adopts the authority of truth and attracts everyone.You children are powerful, elevated souls with truth. You have received true knowledge, the true Father, true attainment, true remembrance, true virtues and true powers. When you have the intoxication of having such a big authority, this authority of truth will continue to attract all souls. Those with the power of truth become victorious even in the land of falsehood. The attainment of truth is happiness and fearlessness. Those who speak the truth will be fearless. Such souls will never be afraid.
Slogan: The way to transform the atmosphere is to have positive thoughts and a powerful attitude.

No comments:

Post a Comment