२७-०४-२०१४, रविवार
27-04-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज़:25-06-77 मधुबन
पवित्रता की सम्पूर्ण स्टेज
वरदान: बाप और वरदाता इस डबल सम्बन्ध से डबल प्राप्ति करने वाले सदा शक्तिशाली आत्मा भव
सर्व शक्तियां बाप का वर्सा और वरदाता का वरदान हैं। बाप और वरदाता – इस डबल संबंध से हर एक बच्चे को यह श्रेष्ठ प्राप्ति जन्म से ही होती है। जन्म से ही बाप बालक सो सर्व शक्तियों का मालिक बना देता है। साथ-साथ वरदाता के नाते से जन्म होते ही मास्टर सर्वशक्तिवान बनाए “सर्वशक्ति भव” का वरदान दे देता है। तो एक द्वारा यह डबल अधिकार मिलने से सदा शक्तिशाली बन जाते हो।
सर्व शक्तियां बाप का वर्सा और वरदाता का वरदान हैं। बाप और वरदाता – इस डबल संबंध से हर एक बच्चे को यह श्रेष्ठ प्राप्ति जन्म से ही होती है। जन्म से ही बाप बालक सो सर्व शक्तियों का मालिक बना देता है। साथ-साथ वरदाता के नाते से जन्म होते ही मास्टर सर्वशक्तिवान बनाए “सर्वशक्ति भव” का वरदान दे देता है। तो एक द्वारा यह डबल अधिकार मिलने से सदा शक्तिशाली बन जाते हो।
स्लोगन: देह और देह के साथ पुराने स्वभाव, संस्कार वा कमजोरियों से न्यारा होना ही विदेही बनना है।
27-04-2014, Sunday
The complete and perfect stage of purity.
Blessing: May you be a constantly powerful soul who has the double attainment of the double relationship with the Father and the Bestower of Blessings.All the powers are the inheritance from the Father and the blessings are from the Bestower of Blessings. Through having this double relationship with the Father and the Bestower of Blessings, every child has elevated attainment from birth. From the time of your taking birth, the Father makes you a child who is a master of all powers. Along with this, in terms of His being the Bestower of Blessings, as soon as you take birth, He makes you into a master almighty authority and gives you the blessing, “May you have all powers”. By having this double right from the One, you become constantly powerful.
Slogan: To be detached from your body, as well as from your old nature, sanskars and weaknesses, is to
Slogan: To be detached from your body, as well as from your old nature, sanskars and weaknesses, is to
No comments:
Post a Comment