Tuesday, April 29, 2014

29-04-2014's Murli



२९-०४-२०१४, मंगळवार

मुरली सार: “मीठे बच्चे – बाप का प्यार तो सभी बच्चों से है लेकिन जो बाप की राय को फौरन मान लेते हैं, उनकी
कशिश होती है। गुणवान बच्चे प्यार खींचते हैं”
प्रश्न: बाप ने कौन-सा कॉन्ट्रैक्ट उठाया है ?
उत्तर: सभी को गुलगुल (फूल) बनाकर वापस ले जाने का कॉन्ट्रैक्ट (ठेका) एक बाप का है। बाप जैसा कॉन्ट्रैक्टर दुनिया में और कोई नहीं। वही सर्व की सद्गति करने आते हैं। बाप सर्विस के बिगर रह नहीं सकते। तो बच्चों को भी सर्विस का सबूत देना है। सुना-अनसुना नहीं करना है।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.रोज रात में पोतामेल देखना है कि अति मीठे बाबा को सारे दिन में कितना याद किया? अपना शो करने के लिए पोतामेल नहीं रखना है, गुप्त पुरूषार्थ करना है।
२.बाप जो सुनाते हैं, उस पर विचार सागर मंथन करना है, सर्विस का सबूत देना है। सुना अनसुना नहीं करना है। अन्दर कोई भी आसुरी अवगुण है तो उसे चेक करके निकालना है।
वरदान: अथॉरिटी बन समय पर सर्वशक्तियों को कार्य में लगाने वाले मास्टर सर्वशक्तिवान भवसर्वशक्तिवान बाप द्वारा जो सर्वशक्तियां प्राप्त हैं वह जैसी परिस्थिति, जैसा समय और जिस विधि से आप कार्य में लगाने चाहो वैसे ही रूप से यह शक्तियां आपके सहयोगी बन सकती हैं। इन शक्तियों को वा प्रभु-वरदान को जिस रूप में चाहो वह रूप धारण कर सकती हैं। अभी-अभी शीतलता के रूप में, अभी-अभी जलाने के रूप में। सिर्फ समय पर कार्य में लगाने की अथॉरिटी बनो। यह सर्वशक्तियां तो आप मास्टर सर्वशक्तिवान की सेवाधारी हैं।

स्लोगन: स्व पुरूषार्थ वा विश्व कल्याण के कार्य में जहाँ हिम्मत है वहाँ सफलता हुई पड़ी है।

29-04-2014, Tuesday
Essence: Sweet children, the Father loves all the children, but those who instantly accept the Father’s advice are pulled by the Father. Virtuous children draw the Father’s love.Question: What contract has the Father made ?
Answer: Only the one Father has made a contract to make everyone into a beautiful flower and take them back home. There is no other contractor in the whole world like the Father. He alone comes to grant everyone salvation. The Father cannot stay without doing service. So, you children also have to give the proof of service. You mustn’t ignore what you have heard.
Essence for dharna:1.Check your account every night: How long did I remember extremely sweet Baba throughout the whole day? Do not keep your account just to show off, but make incognito effort.
2.Churn the ocean of knowledge that the Father gives you and give the proof of service. Do not ignore what you have heard. Check if there are any devilish traits in you and, if there are, remove them.
Blessing: May you be a master almighty authority and, as an authority, use all the powers at the right time.All the powers that you have received from the Almighty Authority Father can be co-operative with you according to the situation, the time and in the way that you want to use them. These powers or this blessing from God can be used in any form you want: one minute, in the form of coolness and the next minute in the form of burning something. You simply have to become an authority and able to use them at the right time. All of these powers are the servers of you master almighty authorities.
Slogan: Where there is courage in effort for the self and in the task of world benefit, success is already guaranteed.

No comments:

Post a Comment