१३-०४-२०१४, रविवार
13-04-14 प्रात: मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:20-06-77 मधुबन
हर एक को साइलेन्स की शक्ति का अनुभव कराना – यह विशेष सेवा है। जैसे साइंस की पावर नामीग्रामी है ऐसे साइलेन्स पावर नामीग्रामी हो जाए। सबके मुख से आवाज निकले कि साइलेन्स पावर साइन्स से भी ऊंची है। वह दिन भी आना है। साइलेन्स के पावर की प्रत्यक्षता अर्थात् बाप की प्रत्यक्षता। साइलेन्स पावर का प्रैक्टिकल प्रूफ है आप सबकी जीवन। हर एक चलते-फिरते पीस के मॉडल दिखाई दें तो साइंस वालों की नज़र भी साइलेन्स वालों पर जायेगी। ऐसी सेवा करो तब कहेंगे विशेष सेवाधारी।
स्लोगन: सेवा और स्थिति का बैलेन्स रखो तो सर्व की ब्लैसिंग मिलती रहेंगी।
Download link for Hindi full Murli
13-04-2014, Sunday
Slogan: Balance your service and your stage and you will continue to receive everyone’s blessings.
Download link for English full Murli
13-04-14 प्रात: मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:20-06-77 मधुबन
सदा सहजयोगी बनने का साधन है- महादानी बनना
वरदान: अपने प्रैक्टिकल जीवन के प्रूफ द्वारा साइलेन्स की शक्ति का आवाज फैलाने वाले विशेष सेवाधारी भवहर एक को साइलेन्स की शक्ति का अनुभव कराना – यह विशेष सेवा है। जैसे साइंस की पावर नामीग्रामी है ऐसे साइलेन्स पावर नामीग्रामी हो जाए। सबके मुख से आवाज निकले कि साइलेन्स पावर साइन्स से भी ऊंची है। वह दिन भी आना है। साइलेन्स के पावर की प्रत्यक्षता अर्थात् बाप की प्रत्यक्षता। साइलेन्स पावर का प्रैक्टिकल प्रूफ है आप सबकी जीवन। हर एक चलते-फिरते पीस के मॉडल दिखाई दें तो साइंस वालों की नज़र भी साइलेन्स वालों पर जायेगी। ऐसी सेवा करो तब कहेंगे विशेष सेवाधारी।
स्लोगन: सेवा और स्थिति का बैलेन्स रखो तो सर्व की ब्लैसिंग मिलती रहेंगी।
Download link for Hindi full Murli
13-04-2014, Sunday
The way to become a constantly easy yogi is to be a great donor.
Blessing: May you be a special server and, with the proof of your practical life, spread the sound of the power of silence.To enable each one to experience the power of silence is special service. Just as science power is very well known, in the same way, let silence power also become well known. Let the sound emerge through everyone’s lips that silence power is even higher than science. That day will also come. The revelation of silence power means the revelation of the Father. The practical proof of silence power is the life of all of you. Let each one of you be seen as a peace model and the vision of scientists will then fall on those with silence. When you do such service, you will be said to be a special server.Slogan: Balance your service and your stage and you will continue to receive everyone’s blessings.
Download link for English full Murli
No comments:
Post a Comment