Sunday, June 1, 2014

01-06-2014's Murli


०१-०६-२०१४, रविवार

06-01-13 प्रात:मुरली ओम् शान्ति ”अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:19-10-75 मधुबन
वृक्षपति द्वारा कल्प-वृक्ष की दुर्दशा का ऑंखों देखा हाल

वरदान: शुद्ध फीलिंग द्वारा फ्लू की बीमारी को खत्म कर वरदानों से पलने वाले सफलतामूर्त भव
सभी बच्चों को बापदादा की श्रेष्ठ मत है – बच्चे सदा शुद्ध फीलिंग में रहो। मैं सर्व श्रेष्ठ अर्थात् कोटों में कोई आत्मा हूँ, मैं देव आत्मा, महान आत्मा, विशेष पार्टधारी आत्मा हूँ – इस फीलिंग में रहो तो व्यर्थ फीलिंग का फ्लू नहीं आ सकता। जहाँ यह शुद्ध फीलिंग है वहाँ अशुद्ध फीलिंग नहीं हो सकती। इससे फ्लू की बीमारी से अर्थात् मेहनत से बच जायेंगे और सदा स्वयं को ऐसा अनुभव करेंगे कि हम वरदानों से पल रहे हैं, सेवा में सफलता पा रहे हैं।

स्लोगन: संगमयुगी मर्यादा पुरुषोत्तम बनना – यही ब्राह्मण जीवन का श्रेष्ठ लक्ष्य है।

01-06-2014, sunday
Make preparations instead of waiting.
Blessing: May you be a constant server who remains absorbed in the Father and service and become free from obstacles.Where there is enthusiasm for service, you are easily able to step away from many other things. Remain absorbed in the one Father and service and you will easily be able to become free from obstacles, a constant server and a conqueror of Maya. From time to time, the form of service changes and will continue to change. You should not now have to say a lot to anyone. They themselves would say that this is an elevated task and would ask to be made co-operative too. This is a sign of the closeness of time. Therefore, continue to do service with a lot of zeal and enthusiasm and continue to move forward.
Slogan: Remain stable in the stage of perfection and experience any upheaval of matter to be like moving clouds.

No comments:

Post a Comment