२४-०६-२०१४, मंगळवार
24-06-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “मातेश्वरी” रिवाइज :21-06-64 मधुबन
(प्रात:क्लास में सुनाने के लिए मातेश्वरी जी के मधुर महावाक्य)
(प्रात:क्लास में सुनाने के लिए मातेश्वरी जी के मधुर महावाक्य)
गीत: यह मेरा छोटा-सा संसार है…
वरदान: सिद्धि को स्वीकार करने के बजाए सिद्धि का प्रत्यक्ष सबूत दिखाने वाले शक्तिशाली आत्मा भव
अब आप सबके सिद्धि का प्रत्यक्ष रूप दिखाई देगा। कोई बिगड़ा हुआ कार्य भी आपकी दृष्टि से, आपके सहयोग से सहज हल होगा। कोई सिद्धि के रूप में आप लोग नहीं कहेंगे कि हाँ यह हो जायेगा। लेकिन आपका डायरेक्शन स्वत: सिद्धि प्राप्त कराता रहेगा तब प्रजा जल्दी-जल्दी बनेगी, सब तरफ से निकलकर आपकी तरफ आयेंगे। यह सिद्धि का पार्ट अभी चलेगा लेकिन पहले इतने शक्ति¬शाली बनो जो सिद्धि को स्वीकार न करो तब प्रत्यक्षता होगी।
वरदान: सिद्धि को स्वीकार करने के बजाए सिद्धि का प्रत्यक्ष सबूत दिखाने वाले शक्तिशाली आत्मा भव
अब आप सबके सिद्धि का प्रत्यक्ष रूप दिखाई देगा। कोई बिगड़ा हुआ कार्य भी आपकी दृष्टि से, आपके सहयोग से सहज हल होगा। कोई सिद्धि के रूप में आप लोग नहीं कहेंगे कि हाँ यह हो जायेगा। लेकिन आपका डायरेक्शन स्वत: सिद्धि प्राप्त कराता रहेगा तब प्रजा जल्दी-जल्दी बनेगी, सब तरफ से निकलकर आपकी तरफ आयेंगे। यह सिद्धि का पार्ट अभी चलेगा लेकिन पहले इतने शक्ति¬शाली बनो जो सिद्धि को स्वीकार न करो तब प्रत्यक्षता होगी।
स्लोगन: अव्यक्त स्थिति में स्थित हो मिलन मनाओ तो वरदानों का भण्डार खुल जायेगा।
24-06-2014, Tuesday
Song: This is my little world…
Blessing: May you be a powerful soul who, instead of accepting success, shows the practical form of success.The practical form of the success of all of you will now be seen. Any task that has been spoilt will easily be put right through your drishti and your co-operation. It is not that you will say out loud: Yes, this will be accomplished. However, your directions will automatically enable success to be achieved and subjects will then be created quickly. People will come to you from all directions. This part of success will now be enacted, but, first of all, become so powerful that you do not accept success, for then, revelation will take place.
Slogan: Become stable in the avyakt stage and celebrate a meeting and the treasure-store of blessings will open.
No comments:
Post a Comment