Wednesday, June 25, 2014

25-06-2014's Murli

२५-०६-२०१४, बुधवार

“मीठे बच्चे – बाप उस रथ में आते हैं, जिसने पहले-पहले भक्ति शुरू की, जो नम्बरवन पूज्य था फिर पुजारी बना है, यह राज़ सबको स्पष्ट करके सुनाओ”प्रश्न: बाप अपने वारिस बच्चों को कौन-सा वर्सा देने आये हैं ?
उत्तर:- बाप सुख, शान्ति, प्रेम का सागर है। यही सारा खजाना वह तुम्हें विल करते हैं। ऐसा विल कर देते जो 21 जन्म तक तुम खाते रहो, खुट नहीं सकता। तुम्हें कौड़ी से हीरे जैसा बना देते हैं। तुम बाप का सारा खजाना योग¬बल से लेते हो। योग के बिना खजाना नहीं मिल सकता है।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.ऊंच पद पाने के लिए पूरा फालो फादर करना है। सब कुछ बाप के हवाले कर ट्रस्टी हो सम्भालना है, पूरा वारी जाना है। खान-पान, रहन-सहन बीच का साधारण रखना है। न बहुत ऊंच, न बहुत नींच।
२.बाप ने जो सुख-शान्ति, ज्ञान का खजाना विल किया है, उसे दूसरों को भी देना है, कल्याणकारी बनना है।
वरदान: देह-भान को देही-अभिमानी स्थिति में परिवर्तन करने वाले बेहद के वैरागी भवचलते-चलते यदि वैराग्य खण्डित होता है तो उसका मुख्य कारण है – देह-भान। जब तक देह-भान का वैराग्य नहीं है तब तक कोई भी बात का वैराग्य सदाकाल नहीं रह सकता। सम्बन्ध से वैराग्य – यह कोई बड़ी बात नहीं है, वह तो दुनिया में भी कईयों को वैराग्य आ जाता है लेकिन यहाँ देह-भान के जो भिन्न-भिन्न रूप हैं, उन्हें जानकर, देह-भान को देही-अभिमानी स्थिति में परिवर्तन कर देना – यह विधि है बेहद के वैरागी बनने की।

स्लोगन: संकल्प रूपी पांव मजबूत हों तो काले बादलों जैसी बातें भी परिवर्तन हो जायेंगी।



Download link for Hindi full Murli


Download link for Hindi flip Murli


25-06-2014, Wednesday

Download link for English full Murli


Download link for English flip murli



Tuesday, June 24, 2014

24-06-2014's Murli


२४-०६-२०१४, मंगळवार


24-06-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “मातेश्वरी” रिवाइज :21-06-64 मधुबन
(प्रात:क्लास में सुनाने के लिए मातेश्वरी जी के मधुर महावाक्य)
गीत: यह मेरा छोटा-सा संसार है…
वरदान: सिद्धि को स्वीकार करने के बजाए सिद्धि का प्रत्यक्ष सबूत दिखाने वाले शक्तिशाली आत्मा भव
अब आप सबके सिद्धि का प्रत्यक्ष रूप दिखाई देगा। कोई बिगड़ा हुआ कार्य भी आपकी दृष्टि से, आपके सहयोग से सहज हल होगा। कोई सिद्धि के रूप में आप लोग नहीं कहेंगे कि हाँ यह हो जायेगा। लेकिन आपका डायरेक्शन स्वत: सिद्धि प्राप्त कराता रहेगा तब प्रजा जल्दी-जल्दी बनेगी, सब तरफ से निकलकर आपकी तरफ आयेंगे। यह सिद्धि का पार्ट अभी चलेगा लेकिन पहले इतने शक्ति¬शाली बनो जो सिद्धि को स्वीकार न करो तब प्रत्यक्षता होगी।

स्लोगन: अव्यक्त स्थिति में स्थित हो मिलन मनाओ तो वरदानों का भण्डार खुल जायेगा।

24-06-2014, Tuesday
Song: This is my little world…
Blessing: May you be a powerful soul who, instead of accepting success, shows the practical form of success.The practical form of the success of all of you will now be seen. Any task that has been spoilt will easily be put right through your drishti and your co-operation. It is not that you will say out loud: Yes, this will be accomplished. However, your directions will automatically enable success to be achieved and subjects will then be created quickly. People will come to you from all directions. This part of success will now be enacted, but, first of all, become so powerful that you do not accept success, for then, revelation will take place.
Slogan: Become stable in the avyakt stage and celebrate a meeting and the treasure-store of blessings will open.

Monday, June 23, 2014

23-06-2014's Murli


२३-०६-२०१४, सोमवार

“मीठे बच्चे – लक्ष्य को सदा सामने रखो तो दैवीगुण आते जायेंगे। अब अपनी सम्भाल करनी है, आसुरी गुणों को निकाल दैवीगुण धारण करने हैं”प्रश्न: आयुश्वान भव का वरदान मिलते हुए भी बड़ी आयु के लिए कौन-सी मेहनत करनी है ?
उत्तर: बड़ी आयु के लिए तमोप्रधान से सतोप्रधान बनने की मेहनत करो। जितना बाप को याद करेंगे उतना सतोप्रधान बनेंगे और आयु बड़ी होगी फिर मृत्यु का डर निकल जायेगा। याद से दु:ख दूर हो जायेंगे। तुम फूल बन जायेंगे। याद में ही गुप्त कमाई है। याद से पाप कट जाते हैं। आत्मा हल्की हो जाती है, आयु बड़ी हो जाती है।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.महान् आत्मा बनने के लिए अपवित्रता की जो भी गंदी आदतें हैं, वह मिटा देनी है। दु:ख देना, लड़ना-झगड़ना…. यह सब अपवित्र कर्त्तव्य हैं जो तुम्हें नहीं करने हैं। अपने आपको राजतिलक देने का अधिकारी बनाना है।
२.बुद्धि को सब गोरखधन्धों से, देहधारियों से निकाल खुशबूदार फूल बनना है। गुप्त कमाई जमा करने के लिए चलते-फिरते अशरीरी रहने का अभ्यास करना है।
वरदान: सफल करने की विधि से सफलता का वरदान प्राप्त करने वाले वरदानी मूर्त भवसंगमयुग पर आप बच्चों को वर्सा भी है तो वरदान भी है कि “सफल करो और सफलता पाओ”। सफल करना है बीज और सफलता है फल। अगर बीज अच्छा है तो फल नहीं मिले यह हो नहीं सकता। तो जैसे दूसरों को कहते हो कि समय, संकल्प, सम्पत्ति सब सफल करो। ऐसे अपने सर्व खजानों की लिस्ट को चेक करो कि कौन सा खजाना सफल हुआ और कौन सा व्यर्थ। सफल करते रहो तो सर्व खजानों से सम्पन्न वरदानी मूर्त बन जायेंगे।

स्लोगन: परमात्म अवार्ड लेने के लिए व्यर्थ और निगेटिव को अवाइड करो।

23-06-2014, Monday
Essence: Sweet children, always keep your aim in front of you and you will continue to develop divine virtues. You now have to look after yourself. Remove devilish traits and imbibe divine virtues.Question: Even though you have received the blessing of having a long life, what effort do you have to make to have a long life ?
Answer: In order to have a long life, make effort to become satopradhan from tamopradhan. The more you remember the Father, the more satopradhan you will become; your lifespan will increase and the fear of death will be removed. By having remembrance, your sorrow will be removed and you will become flowers. It is by having remembrance that you earn an incognito income. By having remembrance, your sins are cut away, the soul becomes light and your lifespan becomes long.
Essence for dharna:1.In order to become great souls, end all dirty habits of impurity. To cause sorrow, to fight and quarrel are all dirty acts which you must not perform. Earn the right to give yourself the tilak of a kingdom.
2.Remove your intellects from all mundane business and bodily beings and become fragrant flowers. In order to earn an incognito income, practise being bodiless while walking and moving around.
Blessing: May you use everything in a worthwhile way and receive the blessing of being successful and become an image that grants blessings.At the confluence age you children have received an inheritance and also the blessing, “Use everything in a worthwhile way and achieve success.” To use something in a worthwhile way is the seed and success is the fruit. If the seed is good, then it is not possible that you do not receive its fruit. Just as you tell others to use their time, thoughts and wealth in a worthwhile way, similarly, check the list of all your treasures to see which treasures are used in a worthwhile way and which are wasted. Continue to use everything in a worthwhile way and you will become full of all treasures and an image that grants blessings.
Slogan: In order to receive an award from God, avoid all that is wasteful and negative.

Sunday, June 22, 2014

22-06-2014's Murli


२२-०६-२०१४, रविवार


22-06-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:14-02-78 मधुबन
समीप आत्मा की निशानियाँ

वरदान: सेवाओं में शुभ भावना की एडीशन द्वारा शक्तिशाली फल प्राप्त करने वाले सफलतामूर्त भव
जो भी सेवा करते हो उसमें सर्व आत्माओं के सहयोग की भावना हो, खुशी की भावना वा सद्भावना हो तो हर कार्य सहज सफल होगा। जैसे पहले जमाने में कोई कार्य करने जाते थे तो सारे परिवार की आशीर्वाद लेकर जाते थे। तो वर्तमान सेवाओं में यह एडीशन चाहिए। कोई भी कार्य शुरू करने के पहले सभी की शुभ भावनायें, शुभ कामनायें लो। सर्व की सन्तुष्टता का बल भरो तब शक्तिशाली फल निकलेगा।

स्लोगन: जैसे बाप जी-हाजिर कहते हैं वैसे आप भी सेवा में जी हाज़िर, जी हज़ूर करो तो पुण्य जमा हो जायेगा।


22-06-2014, Sunday
The signs of souls who are close.
Blessing: May you be an embodiment of success who receives powerful fruit by putting the addition of good wishes into service.Whatever service you do, let there be the feeling of co-operation of all souls in that. When there are feelings of happiness and good wishes, all tasks will easily be successful. Just as in the olden days, when someone used to go to perform a particular task, he would go having taken blessings from the whole family so this addition is required in service at present. Before beginning any task, take everyone’s good wishes and pure feelings. Fill service with the power of everyone’s contentment for only then will powerful fruit emerge.
Slogan: Just as the Father says “Ji Hazir “(I am present), in the same way, when you say “Ji hazir, ji Hazoor (present, my Lord) for service, you will accumulate charity.

Saturday, June 21, 2014

21-06-2014's Murli


२१-०६-२०१४, शनिवार

मीठे बच्चे - याद से विकर्म विनाश होते हैं, ट्रांस से नहीं। ट्रांस तो पाई पैसे का खेल है, 
इसलिए ट्रांस में जाने की आश नहीं रखो''
प्रश्न: माया के भिन्न-भिन्न रूपों से बचने के लिए बाप सब बच्चों को कौन-सी एक 
सावधानी देते हैं ?
उत्तर: मीठे बच्चे, ट्रांस की आश मत रखो। ज्ञान-योग में ट्रांस का कोई कनेक्शन नहीं। 
मुख्य है पढ़ाई। कोई ट्रांस में जाकर कहते हैं हमारे में मम्मा आई, बाबा आया। यह सब 
सूक्ष्म माया के संकल्प हैं, इनसे बहुत सावधान रहना है। माया कई बच्चों में प्रवेश कर 
उल्टा कार्य करा देती है इसलिए ट्रांस की आश नहीं रखनी है। 
धारणा के लिए मुख्य सार:
१.संगमयुग पर स्वयं को ट्रांसफर करना है। पढ़ाई और पवित्रता की धारणा से अपने 
कैरेक्टर सुधारने हैं, ट्रांस आदि का शौक नहीं रखना है। 
२.शरीर निर्वाह अर्थ कर्म भी करना है, नींद भी करनी है, हठयोग नहीं है, लेकिन याद 
की यात्रा को कभी भूलना नहीं है। योगयुक्त होकर ऐसा शुद्ध भोजन बनाओ और खिलाओ 
जो खाने वाले का हृदय शुद्ध हो जाये। 
वरदान: महसूसता की शक्ति द्वारा मीठे अनुभव करने वाले सदा शक्तिशाली आत्मा भव 
यह महसूसता की शक्ति बहुत मीठे अनुभव कराती है - कभी अपने को बाप के नूरे रत्न 
आत्मा अर्थात् नयनों में समाई हुई श्रेष्ठ बिन्दू महसूस करो, कभी मस्तक पर चमकने 
वाली मस्तक मणी, कभी अपने को ब्रह्मा बाप के सहयोगी राइट हैण्ड, ब्रह्मा की भुजायें 
महसूस करो, कभी अव्यक्त फरिश्ता स्वरूप महसूस करो..इस महसूसता शक्ति को बढ़ाओ 
तो शक्तिशाली बन जायेंगे। फिर छोटा सा दाग भी स्पष्ट दिखाई देगा और उसे परिवर्तन कर 
लेंगे। 














स्लोगन: सर्व के दिल की दुआयें लेते चलो तो आपका पुरूषार्थ सहज हो जायेगा। 



21-06-2014, Saturday

Essence: Sweet children, your sins are absolved through remembrance, not through trance. 
Trance is a game worth only a few pennies. Therefore, do not have any desire to go into trance. 
Question: What one caution does the Father give all of you children in order to save you from 
different forms of Maya ?
Answer: Sweet children, do not have any desire for trance. Knowledge and yoga have no 
connection with trance. The main thing is the study. Some go into trance and say, "Mama entered 
me," or, "Baba entered me". All of those are subtle thoughts of Maya about which you have 
to remain very cautious. Maya enters many children and makes them perform wrong actions. 
Therefore, do not have any desire for trance.
Essence for dharna: 
1.Transfer yourself at the confluence age. Reform your character by studying and by imbibing 
purity. Do not have any interest in trance etc. 
2.Perform actions for the livelihood of your body but also have some sleep because this is not 
hatha yoga. However, you must never forget the pilgrimage of remembrance. Remain so yogyukt 
while preparing such pure food and serving others with it that the hearts of those who eat it 
become pure.
Blessing: May you be a constantly powerful soul who has sweet experiences through the 
power of realization. 
The power of realization gives you very sweet experiences. Sometimes, experience yourself to 
be a soul who is a jewel of the Father’s eyes, that is, experience yourself to be an elevated point 
merged in the eyes; sometimes experience yourself to be a sparkling jewel sparkling in the centre 
of the forehead; sometimes experience yourself to be Father Brahma’s co-operative right hand; 
sometimes experience yourself to be Brahma’s arms; sometimes experience yourself to be in an 
avyakt angelic form. Increase this power of realization and you will become powerful. Then, 
even a tiny stain will be very clearly visible and you will be able to transform it. 
Slogan: Continue to receive blessings from everyone’s heart and your efforts will become easy. 



Friday, June 20, 2014

20-06-2014's Murli

२०-०६-२०१४, शुक्रवार

मीठे बच्चे - तुम आपस में रूहानी भाई-भाई हो, तुम्हारा एक-दो से अति प्यार होना चाहिए, 
तुम प्रेम से भरपूर गंगा बनो, कभी भी लड़ना-झगड़ना नहीं'' 
प्रश्न: रूहानी बाप को कौन-से बच्चे बहुत-बहुत प्यारे लगते हैं ?
उत्तर: 1.जो श्रीमत पर सारे विश्व का कल्याण कर रहे हैं, 2. जो फूल बने हैं, कभी भी किसी 
को कांटा नहीं लगाते, आपस में बहुत-बहुत प्यार से रहते हैं, कभी रूसते नहीं-ऐसे बच्चे 
बाप को बहुत-बहुत प्यारे लगते हैं। जो देह-अभिमान में आकर आपस में लड़ते हैं, लून-पानी 
होते हैं, वह बाप की इज्ज़त गंवाते हैं। वह बाप की निंदा कराने वाले निंदक हैं। 
धारणा के लिए मुख्य सार: 
१.प्रेम से भरपूर गंगा बनना है। सबके प्रति प्रेम की दृष्टि रखनी है। कभी भी मुख से 
उल्टे बोल नहीं बोलने हैं। 
२.किसी भी चीज़ में लोभ नहीं रखना है। स्वदर्शन चक्रधारी होकर रहना है। 
अभ्यास करना है कि अन्त समय कोई भी चीज़ याद न आये। 
वरदान: चतुरसुजान बाप से चतुराई करने के बजाए महसूसता शक्ति द्वारा सर्व पापों से मुक्त भव
कई बच्चे चतुरसुजान बाप से भी चतुराई करते हैं - अपना काम सिद्ध करने के लिए 
अपना नाम अच्छा करने के लिए उस समय महसूस कर लेते हैं लेकिन उस महसूसता 
में शक्ति नहीं होती इसलिए परिवर्तन नहीं होता। कई हैं जो समझते हैं यह ठीक नहीं है 
लेकिन सोचते हैं कहीं नाम खराब न हो इसलिए अपने विवेक का खून करते हैं, यह भी 
पाप के खाते में जमा होता है इसलिए चतुराई को छोड़ सच्चे दिल की महसूसता से 
स्वयं को परिवर्तन कर पापों से मुक्त बनो। 

स्लोगन: जीवन में रहते भिन्न-भिन्न बंधनों से मुक्त रहना ही जीवनमुक्त स्थिति है। 




20-06-2014, Friday

Essence: Sweet children, you are each other’s spiritual brothers. You should have a lot of love for one another. 
Become the Ganges who overflow with love. Never fight or quarrel. 
Question: Which children does the spiritual Father love a great deal ?
Answer: 1) He loves the children who are benefitting the world by following shrimat. 2) Those who have become 
flowers and never prick others with thorns. Those who live with others with a lot of love and never sulk are the 
children who are loved by the Father. Those who become body conscious and fight among themselves and 
become like salt water lose the Father's honour. They become the ones who defame the Father.
Essence for dharna: 
1.Become an overflowing Ganges of love. Let there be the vision of love for everyone. Never use wrong words. 
2.Do not have greed for anything. Be a spinner of the discus of self-realisation. Practise so that you do not
remember anything at the end.
Blessing: May you be liberated from all sins with the power of realization instead of being clever with the Father 
who is the cleverest of all. 
Some children become very clever with the Father who is the cleverest of all. In order to justify their work or in 
order to earn a name for themselves, they have some realization at that time, but that realization has no power 
in it and so, transformation does not take place. Some understand that something is not right, but they think 
that perhaps their name will be spoilt and they therefore kill their conscience. This too is accumulated in the 
account of sin. Therefore, let go of this cleverness and with realization and a true heart, transform yourself 
and be liberated from your sins. 
Slogan: To be liberated from the various bondages whilst living this life is the stage of being liberated in life. 



19-06-2014's Murli

१९-०६-२०१४, गुरुवार


“मीठे बच्चे – विश्व का मालिक बनाने वाले बाप को बड़ी रूचि से याद करो, याद से ही तुम सतोप्रधान बनेंगे”प्रश्न: किस एक बात पर पूरा ध्यान हो तो बुद्धि के कपाट खुल जायेंगे ?
उत्तर: पढ़ाई पर। भगवान् पढ़ाते हैं इसलिये कभी भी पढ़ाई मिस नहीं होनी चाहिए। जहाँ तक जीना है, वहाँ तक अमृत पीना है। पढ़ाई में अटेन्शन देना है, अबसेन्ट नहीं होना है। यहाँ-वहाँ से भी ढूँढकर मुरली जरूर पढ़नी है। मुरली में रोज़ नई-नई प्वाइंट्स निकलती रहती हैं, जिससे तुम्हारे कपाट ही खुल जायेंगे।
धारणा के लिये मुख्य सार:१.जब तक जीना है, अमृत पीना है, शिक्षाओं को धारण करना है। भगवान् पढ़ाते हैं, इसलिए एक दिन भी मुरली मिस नहीं करनी है।
२.पद्मों की कमाई जमा करने के लिए निमित्त मात्र घर में रहते, काम-काज करते एक बाप की याद में रहना है।
वरदान: पवित्रता को आदि अनादि विशेष गुण के रूप में सहज अपनाने वाले पूज्य आत्मा भवपूज्यनीय बनने का विशेष आधार पवित्रता पर है। जितना सर्व प्रकार की पवित्रता को अपनाते हो उतना सर्व प्रकार से पूज्यनीय बनते हो। जो विधिपूर्वक आदि अनादि विशेष गुण के रूप से पवित्रता को अपनाते हैं वही विधिपूर्वक पूजे जाते हैं। जो ज्ञानी और अज्ञानी आत्माओं के सम्पर्क में आते पवित्र वृत्ति, दृष्टि, वायब्रेशन से यथार्थ सम्पर्क-सम्बन्ध निभाते हैं, स्वप्न में भी जिनकी पवित्रता खण्डित नहीं होती है – वही विधिपूवर्क पूज्य बनते हैं।

स्लोगन: व्यक्त में रहते अव्यक्त फरिश्ता बनकर सेवा करो तो विश्व कल्याण का कार्य तीव्रगति से सम्पन्न हो।

19-06-2014, Thursday
Essence: Sweet children, have a keen interest in remembering the Father who makes you into the masters of the world. It is only by having remembrance that you will become satopradhan.Question: To which one aspect should you pay full attention so that your forehead (intellect) opens up completely ?
Answer: Pay attention to the study. God is teaching you and you must therefore never miss the study. You have to drink nectar for as long as you live. Pay attention to the study. Do not be absent. You must find the murli and study it. Every day there are new points in the murli through which your forehead will open up.
Essence for dharna:1.You have to drink this nectar and imbibe these teachings for as long as you live. God is teaching you. Therefore, you mustn’t miss the murli for even a day.
2.In order to accumulate an income of multimillions, while doing everything and living at home, just for name’s sake and doing all your work, you have to stay in remembrance of the Father.
Blessing: May you be a charitable soul who adopts purity easily in the special form of the original and eternal virtue.The special basis of becoming worthy of worship is purity. The more you imbibe all types of purity, the more you become worthy of worship in every way. Those who imbibe purity in the right way in the form of the original and eternal virtue are worshipped in the right way. Those who fulfil relationships and connections accurately with their pure attitude, vision and vibrations when coming into connection with gyani and agyani souls and whose purity is not broken, even in their dreams, become worthy of being worshipped in the right way.
Slogan: Whilst staying in the physical form, serve as an avyakt angel and the task of world benefit will be completed at a fast speed.


Thursday, June 19, 2014

18-06-2014's Murli


१८-०६-२०१४, बुधवार


“मीठे बच्चे – बाप बागवान है, इस बागवान के पास तुम मालियों को बहुत अच्छे-अच्छे खुशबूदार फूल लाने हैं, ऐसा फूल नहीं लाओ जो मुरझाया हुआ हो”प्रश्न: बाप की नज़र किन बच्चों पर पड़ती है, किसके ऊपर नहीं पड़ती है ?
उत्तर: जो अच्छी खुशबू देने वाले फूल हैं, अनेक कांटों को फूल बनाने की सर्विस करते हैं, उन्हें देख-देख बाप खुश होता। उन पर ही बाप की नज़र जाती है और जिनकी वृत्ति गंदी है, आंखे धोखा देती हैं, उन पर बाप की नज़र भी नहीं पड़ती। बाप तो कहेंगे बच्चे फूल बन अनेकों को फूल बनाओ तब होशियार माली कहे जायेंगे।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.अपने पंख आज़ाद करने की मेहनत करनी है, बंधनों से मुक्त हो होशियार माली बनना है। कांटो को फूल बनाने की सेवा करनी है।
२.अपने आपको देखना है कि मैं कितना खुशबूदार फूल बना हूँ? मेरी वृत्ति शुद्ध है? आंखे धोखा तो नहीं देती हैं? अपनी चाल-चलन का पोतामेल रख खामियां निकालनी है।
वरदान: निश्चयबुद्धि बन कमजोर संकल्पों की जाल को समाप्त करने वाले सफलता सम्पन्न भवअभी तक मैजारिटी बच्चे कमजोर संकल्पों को स्वयं ही इमर्ज करते हैं – सोचते हैं पता नहीं होगा या नहीं होगा, क्या होगा..यह कमजोर संकल्प ही दीवार बन जाते हैं और सफलता उस दीवार के अन्दर छिप जाती है। माया कमजोर संकल्पों की जाल बिछा देती है, उसी जाल में फंस जाते हैं इसलिए मैं निश्चयबुद्धि विजयी हूँ, सफलता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है – इस स्मृति से कमजोर संकल्पों को समाप्त करो।

स्लोगन: तीसरा ज्वालामुखी नेत्र खुला रहे तो माया शक्तिहीन बन जायेगी।


18-06-2014, Wednesday

Tuesday, June 17, 2014

17-04-2014's Murli


१७-०६-२०१४, मंगळवार

“मीठे बच्चे – तुम साहेबजादे सो शहजादे बनने वाले हो, तुम्हें किसी भी चीज़ की इच्छा नहीं रखनी है, किसी से कुछ भी मांगना नहीं है”प्रश्न: तबियत को ठीक रखने के लिए कौन-सा आधार नहीं चाहिए ?
उत्तर: कई बच्चे समझते हैं वैभवों के आधार पर तबियत ठीक रहेगी। परन्तु बाबा कहते हैं बच्चे यहाँ तुम्हें वैभवों की इच्छा नहीं रखनी चाहिए। वैभवों से तबियत ठीक नहीं होगी। तबियत ठीक रखने के लिए तो याद की यात्रा चाहिए। कहा जाता है खुशी जैसी खुराक नहीं। तुम खुश रहो, नशे में रहो। यज्ञ में दधीचि ऋषि के मिसल हड्डियाँ दो तो तबियत ठीक हो जायेगी।धारणा के लिए मुख्य सार:१.किसी को कभी न तो नाराज़ करना है, न नाराज़ होना है। अपनी होशियारी का या सेवा करने का अहंकार नहीं दिखाना है। जैसे बाप बच्चों का रिगॉर्ड रखते हैं ऐसे स्वयं का रिगार्ड स्वयं ही रखना है।
२.योगबल से अपनी सब इच्छायें समाप्त करनी है। सदा इसी खुशी वा नशे में रहना है कि हम साहेबजादे सो शहजादे बनने वाले हैं। सदा शान्ति में रह सर्विस करनी है। रग-रग में जो भूत भरे हुए हैं, उन्हें निकाल देना है।
वरदान: ब्राह्मण जीवन में सदा चियरफुल और केयरफुल मूड में रहने वाले कम्बाइन्ड रूपधारी भवयदि किसी भी परिस्थिति में प्रसन्नता की मूड परिवर्तन होती है तो उसे सदाकाल की प्रसन्नता नहीं कहेंगे। ब्राह्मण जीवन में सदा चियरफुल और केयरफुल मूड हो। मूड बदलनी नहीं चाहिए। जब मूड बदलती है तो कहते हैं मुझे तो एकान्त चाहिए। आज मेरा मूड ऐसा है। मूड बदलती तब है जब अकेले होते हो, सदा कम्बाइन्ड रूप में रहो तो मूड नहीं बदलेगी।

स्लोगन:- कोई भी उत्सव मनाना अर्थात् याद और सेवा के उत्साह में रहना।

17-06-2014, Tuesday
Essence: Sweet children, you are children of the Lord and Master and are to become princes. Therefore, you should not desire anything or ask anyone for anything.Question: What should you not depend on to remain healthy ?
Answer: Some children think that they will remain healthy by depending on worldly comforts. However, Baba says: Children, you should not have any desire here for worldly comforts. Worldly comforts will not enable you to remain healthy. In order to keep yourself healthy, you have to stay on the pilgrimage of remembrance. It is said that there is no nourishment like the nourishment of happiness. Remain happy and intoxicated. Give your bones to the yagya like Dadichi Rishi did and your health will become good.
Essence for dharna:1.Never upset anyone or let yourself be upset by anyone. Do not have arrogance of your cleverness or of any service you do. Just as the Father has regard for you children, so you should also have regard for yourself.
2.Finish all your desires with the power of yoga. Always remain intoxicated in the happiness that you children of the Lord and Master are to become princes. Always remain peaceful while doing service. Remove any evil spirit that may still be within your veins.
Blessing: May you have a combined form and constantly have a cheerful and careful mood in Brahmin life.If your mood changes from that of happiness in any situation, that would not be said to be permanent happiness. In Brahmin life, let there always be a cheerful and careful mood; your mood should not change. When your mood changes, you say that you would like some solitude, that today your mood is like that. Your mood changes when you are alone, so constantly remain in a combined form and your mood will not change.
Slogan: To celebrate a festival means to maintain enthusiasm for remembrance and service.

Monday, June 16, 2014

16-06-2014's Murli


१६-०६-२०१४, सोमवार
“मीठे बच्चे – अब तुम्हें सम्पूर्ण बनना है क्योंकि वापिस घर जाना है और फिर पावन दुनिया में आना है”प्रश्न: सम्पूर्ण पावन बनने की युक्ति कौन सी है ?
उत्तर- सम्पूर्ण पावन बनना है तो पूरा बेगर बनो, देह सहित सब सम्बन्धों को भूलो और मुझे याद करो तब पावन बनेंगे। अब तुम इन आंखों से जो कुछ देखते हो यह सब विनाश होना है इसलिए धन, सम्पत्ति, वैभव आदि सब भूल बेगर बनो। ऐसे बेगर ही प्रिन्स बनते हैं।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.अब नाटक पूरा हो रहा है, हमें वापिस जाना है इसलिए आत्मा को बाप की याद से सतोप्रधान, पावन जरूर बनाना है। बाप समान ज्ञान का सागर, शान्ति का सागर अभी ही बनना है।
२.इस देह से भी पूरा बेगर बनने के लिए बुद्धि में रहे कि इन आंखों से जो कुछ भी देखते हैं, यह सब खत्म हो जाना है। हमें बेगर से प्रिन्स बनना है। हमारी पढ़ाई है ही नई दुनिया के लिए।
वरदान: सेवा में मान-शान के कच्चे फल को त्याग सदा प्रसन्नचित रहने वाले अभिमान मुक्त भवरॉयल रूप की इच्छा का स्वरूप नाम, मान और शान है। जो नाम के पीछे सेवा करते हैं, उनका नाम अल्पकाल के लिए हो जाता है लेकिन ऊंच पद में नाम पीछे हो जाता है क्योंकि कच्चा फल खा लिया। कई बच्चे सोचते हैं कि सेवा की रिजल्ट में मेरे को मान मिलना चाहिए। लेकिन यह मान नहीं अभिमान हैं। जहाँ अभिमान है वहाँ प्रसन्नता नहीं रह सकती, इसलिए अभिमान मुक्त बन सदा प्रसन्नता का अनुभव करो।

स्लोगन: परमात्म प्यार के सुखदाई झूले में झूलो तो दु:ख की लहर आ नहीं सकती।

16-06-2014, Monday
Essence: Sweet children, you now have to become complete because you have to return home and then go to the pure world.
Question: What is the way to become completely pure ?
Answer: In order to become completely pure you have to become a beggar. Forget all relationships, including your body, and remember Me, for only then will you become pure. Whatever you see with those eyes now is all to be destroyed. That is why you have to forget wealth and possessions etc. and become a beggar. Only such beggars become princes.
Essence for dharna:
1.The play is now ending and we have to return home. Therefore, the soul has to be made pure and satopradhan by having remembrance of the Father. It is now that you have to become an ocean of knowledge and an ocean of peace, the same as the Father.
2.In order to become a complete beggar, even in relation to your body, let it remain in your intellect that whatever you see with those eyes is all to be destroyed. We have to become princes from beggars. Our study is for the new world.
Blessing: May you remain free from arrogance and remain constantly happy by renouncing the unripe fruit of respect and honour in service.A royal form of desire is to want name, respect and honour. Those who do service while chasing after their name earn a name for a temporary period. However, their name falls back in their claiming a high status because they have eaten unripe fruit. Some children think that, as a result of service, they should receive respect, but that respect is not respect, but arrogance. Where there is arrogance, there cannot be happiness. Therefore, become free from arrogance and experience constant happiness.
Slogan: When you swing in the swing of happiness of God’s love, waves of sorrow cannot come to you.

Sunday, June 15, 2014

15-06-2014's Murli

१५-०६-२०१४, रविवार

15-06-14 प्रातः मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज: 24-01-78 मधुबन

“निरन्तर सेवाधारी”

वरदान: प्राप्ति स्वरूप बन क्यों, क्या के प्रश्नों से पार रहने वाले सदा प्रसन्नचित भव ! 
जो प्राप्ति स्वरूप सम्पन्न आत्मायें हैं उन्हें कभी भी किसी भी बात में प्रश्न नहीं होगा | उसके चेहरे और चलन में प्रसन्नता की पर्सनैलिटी दिखाई देगी, इसको ही सन्तुष्टता कहते हैं | प्रसन्नता अगर कम होती है तो उसका कारण है प्राप्ति कम और प्राप्ति कम का कारण है कोई न कोई इच्छा | बहुत सूक्ष्म इच्छायें अप्राप्ति के तरफ़ खींच लेती हैं, इसलिए अल्पकाल की इच्छाओं को छोड़ प्राप्ति स्वरूप बनो तो सदा प्रसन्नचित रहेंगे |



स्लोगन: परमात्म प्यार में लवलीन रहो तो माया की आकर्षण समाप्त हो जायेगी | 



Download link for Hindi full Murli


Download link for Hindi flip Murli


15-06-2014, Sunday

A Constant Server. 

Blessing: May you remain beyond the questions of “Why?” and “what?” and by becoming an embodiment of attainment remain constantly happy 
Souls who are embodiments of all attainment will not have any questions in any situation. The personality of happiness will be visible on their faces and in their behaviour. This is known as contentment. If there is little happiness, the reason for that is a lack of attainment and the reason for a lack of attainment is one or another desire. Having many subtle desires pulls you towards a lack of attainment. Therefore, let go of temporary desires and become an embodiment of attainment and you will always remain happy.
Slogan: Remain absorbed in God’s love and Maya’s attraction will finish.
Download link for English full Murli

Download link for English flip Murli