Sunday, May 31, 2015

31-05-2015's Murli

३१-०५-२०१५, रविवार


पुण्य आत्माओं के लक्षण 
वरदान: मन-बुद्धि को मनमत से फ्री कर सूक्ष्मवतन का अनुभव करने वाले डबल लाइट भव!
सिर्फ संकल्प शक्ति अर्थात् मन और बुद्धि को सदा मनमत से खाली रखो तो यहाँ रहते भी वतन की सभी सीन-सीनरियां ऐसे स्पष्ट अनुभव करेंगे जैसे दुनिया की कोई भी सीन स्पष्ट दिखाई देती है। इस अनुभूति के लिए कोई भी बोझ अपने ऊपर नहीं रखो, सब बोझ बाप को देकर डबल लाइट बनो। मन- बुद्धि से सदा शुद्ध संकल्प का भोजन करो। कभी भी व्यर्थ संकल्प व विकल्प का अशुद्ध भोजन न करो तो बोझ से हल्के होकर ऊंची स्थिति का अनुभव कर सकेंगे।

स्लोगन: व्यर्थ को फुल स्टॉप दो और शुभ भावना का स्टॉक फुल करो।

Download link for Hindi full Murli

Download link for Hindi flip Murli

31-05-2015, Sunday


“The qualifications of a pure and charitable soul”
Blessing: May you be double light and experience the subtle region by freeing your mind and intellect from the dictates of your own mind.
Simply keep the power of your thoughts, that is, your mind and intellect constantly empty of the dictates of your mind. Then, whilst staying down here, you will clearly be able to experience the scene and scenery of the subtle region, just as you are very clearly able to see any scene of this world. In order to experience this, do not keep any burden on yourself; hand over all your burdens to the Father and become double light. Let your mind and intellect constantly have a diet of pure thoughts. Never take the impure food of any waste or vicious thoughts and you will remain light of any burden and be able to experience an elevated stage.
Slogan: Put a full stop to all waste and replenish your stock of good wishes.

Download link for English full Murli

Download link for English flip Murli



Saturday, May 30, 2015

30-05-2015's Murli

३०-०५-२०१५, शनिवार

“मीठे बच्चे - तुम आत्माओं का प्यार एक बाप से है, बाप ने तुम्हें आत्मा से प्यार करना सिखलाया है, शरीर से नहीं”
प्रश्न: किस पुरूषार्थ में ही माया विघ्न डालती है ? मायाजीत बनने की युक्ति क्या है ?
उत्तर: तुम पुरूषार्थ करते हो कि हम बाप को याद करके अपने पापों को भस्म करें। तो इस याद में ही माया का विघ्न पड़ता है। बाप उस्ताद तुम्हें मायाजीत बनने की युक्ति बताते हैं। तुम उस्ताद को पहचान कर याद करो तो खुशी भी रहेगी, पुरूषार्थ भी करते रहेंगे और सर्विस भी खूब करेंगे। मायाजीत भी बन जायेंगे।
गीतः इस पाप की दुनिया से...................
धारणा के लिए मुख्य सार :
१.श्रीमत पर चल बादशाही लेनी है। चावल मुट्ठी दे 21 जन्मों के लिए महल लेने हैं। भविष्य के लिए कमाई जमा करनी है।
२.गृहस्थ व्यवहार में रहते इस पुरानी दुनिया से ममत्व मिटाकर पूरा पावन बनना है। सब कुछ करते बुद्धि बाप की तरफ लगी रहे

वरदान: अशरीरी पन के इन्जेक्शन द्वारा मन को कन्ट्रोल करने वाले एकाग्रचित्त भव!
जैसे आजकल अगर कोई कन्ट्रोल में नहीं आता है, बहुत तंग करता है, उछलता है या पागल हो जाता है तो उनको ऐसा इन्जेक्शन लगा देते हैं जो वह शान्त हो जाए। ऐसे अगर संकल्प शक्ति आपके कन्ट्रोल में नहीं आती तो अशरीरीपन का इन्जेक्शन लगा दो। फिर संकल्प शक्ति व्यर्थ नहीं उछलेगी। सहज एकाग्रचित हो जायेंगे। लेकिन यदि बुद्धि की लगाम बाप को देकर फिर ले लेते हो तो मन व्यर्थ की मेहनत में डाल देता है। अब व्यर्थ की मेहनत से छूट जाओ

 स्लोगन: अपने पूर्वज स्वरूप को स्मृति में रख सर्व आत्माओं पर रहम करो।

Download link for Hindi full Murli

Download link for Hindi flip Murli

30-05-2015, Saturday

Essence: Sweet children, you souls have love for the one Father. The Father has taught you to have love for souls and not bodies.
Question: While you are making which effort does Maya create obstacles ? What is the way to become a conqueror of Maya ?
Answer: You make effort to remember the Father so that your sins can be burnt away. Therefore, it is in this remembrance that Maya creates obstacles. The Father, the Master, shows you ways to become a conqueror of Maya. Remember the Master with that recognition and you will remain happy and you will continue to make effort and do a lot of service, and you will then become a conqueror of Maya.
Song: Take us away from this world of sin to a place of rest and comfort.
Essence for Dharna:
1.Claim the kingdom by following shrimat. Give a handful of rice and claim a palace for 21 births. Accumulate an income for the future.
2.While living at home with your family, finish all your attachment to the old world and become completely pure. While doing everything, keep your intellect focused on the Father.
Blessing: May you take an injection of being bodiless to control your mind and become concentrated.
Nowadays, if someone is not able to be controlled and troubles others a lot or has gone crazy, he is given an injection to make him peaceful. In the same way, if your power of thought is not under your control, then take an injection of becoming bodiless. Your power of thought will not then cause unnecessary upheaval and will easily become concentrated. However, if you take back the reins of your intellect from the Father after giving them to Him, your mind will then make you work unnecessarily. Now become free from making any wasteful effort.
Slogan: By keeping your ancestor form in your awareness, have mercy for all souls.

Download link for English full Murli

Download link for English flip Murli



29-05-2015's Murli

२९-०५-२०१५, शुक्रवार
“मीठे बच्चे  बाबा आया है तुम बच्चों को अविनाशी कमाई कराने, अभी तुम ज्ञान रत्नों की जितनी कमाई करने चाहो कर सकते हो”   
प्रश्न:आसुरी संस्कारों को बदलकर दैवी संस्कार बनाने के लिए कौन-सा विशेष पुरूषार्थ चाहिए?
उत्तर:संस्कारों को बदलने के लिए जितना हो सके देही-अभिमानी रहने का अभ्यास करो। देह-अभिमान में आने से ही आसुरी संस्कार बनते हैं। बाप आसुरी संस्कारों को दैवी संस्कार बनाने के लिए आये हैं, पुरूषार्थ करो पहले मैं देही आत्मा हूँ, पीछे यह शरीर है।
गीतः तूने रात गँवाई सो के ............. 

ओम् शान्ति।

यह गीत तो बच्चों ने बहुत बार सुने हैं। रूहानी बच्चों प्रति रूहानी बाप सावधानी देते रहते हैं कि यह समय खोने का नहीं है। यह समय बहुत भारी कमाई करने का है। कमाई कराने के लिए ही बाप आया हुआ है। कमाई भी अथाह है, जिसको जितनी कमाई करनी हो उतनी कर सकते हैं। यह है अविनाशी ज्ञान रत्नों से झोली भरने की कमाई। यह है भविष्य के लिए। वह है भक्ति, यह है ज्ञान। मनुष्य यह नहीं जानते हैं कि भक्ति तब शुरू होती है जब रावण राज्य शुरू होता है। फिर ज्ञान तब शुरू होता है जब बाप आकर रामराज्य स्थापन करते हैं। ज्ञान है ही नई दुनिया के लिए, भक्ति है पुरानी दुनिया के लिए। अब बाप कहते हैं पहले तो अपने को देही (आत्मा) समझना है। तुम बच्चों की बुद्धि में है - हम पहले आत्मा हैं, पीछे शरीर हैं। परन्तु ड्रामा प्लैन अनुसार मनुष्य सब रांग हो गये हैं इसलिए उल्टा समझ लिया है कि पहले हम देह हैं फिर देही हैं। बाप कहते हैं यह तो विनाशी है। इसको तुम लेते और छोड़ते हो। संस्कार आत्मा में रहते हैं। देह-अभिमान में आने से संस्कार आसुरी बन जाते हैं। फिर आसुरी संस्कारों को दैवी बनाने के लिए बाप को आना पड़ता है। यह सारी रचना उस एक रचता बाप की ही है। उनको सब फादर कहते हैं। जैसे लौकिक बाप को भी फादर ही कहा जाता है। बाबा और मम्मा यह दोनों अक्षर बहुत मीठे हैं। रचता तो बाप को ही कहेंगे। वह पहले माँ को एडाप्ट करते हैं फिर रचना रचते हैं। बेहद का बाप भी कहते हैं कि मैं आकर इनमें प्रवेश करता हूँ, इनका नाम बाला है। कहते भी हैं भागीरथ। मनुष्य का ही चित्र दिखाते हैं। कोई बैल आदि नहीं है। भागीरथ मनुष्य का तन है। बाप ही आकर बच्चों को अपना परिचय देते हैं। तुम हमेशा कहो हम बापदादा के पास जाते हैं। सिर्फ बाप कहेंगे तो वह निराकार हो जाता। निराकार बाप के पास तो तब जा सकते जब शरीर छोड़े, ऐसे तो कोई भी जा नहीं सकते। यह नॉलेज बाप ही देते हैं। यह नॉलेज है भी बाप के पास। अविनाशी ज्ञान रत्नों का खजाना है। बाप है ज्ञान रत्नों का सागर। पानी की बात नहीं। ज्ञान रत्नों का भण्डारा है। उनमें नॉलेज है। नॉलेज पानी को नहीं कहा जाता। जैसे मनुष्य को बैरिस्टरी, डॉक्टरी आदि की नॉलेज होती है, यह भी नॉलेज है। इस नॉलेज के लिए ही ऋषि-मुनि आदि सब कहते थे कि रचता और रचना के आदि-मध्य- अन्त की नॉलेज हम नहीं जानते। वह तो एक रचता ही जाने। झाड़ का बीजरूप भी वही है। सृष्टि के आदि-मध्य-अन्त का नॉलेज उसमें हैं। वह जब आये तब सुनाये। अभी तुमको नॉलेज मिली है तो तुम इस नॉलेज से देवता बनते हो। नॉलेज पाकर फिर प्रालब्ध पाते हो। वहाँ फिर इस नॉलेज की दरकार नहीं रहेगी। ऐसे नहीं कि देवताओं में यह ज्ञान नहीं है तो अज्ञानी हैं। नहीं, वह तो इस नॉलेज से पद प्राप्त कर लेते हैं। बाप को पुकारते ही हैं कि बाबा आओ, हम पतित से पावन कैसे बनें, उसके लिए रास्ता अथवा नॉलेज बताओ क्योंकि जानते नहीं। अभी तुम जानते हो हम आत्मायें शान्तिधाम से आई हैं। वहाँ आत्मायें शान्त में रहती हैं। यहाँ आये हैं पार्ट बजाने। यह पुरानी दुनिया है, तो जरूर नई दुनिया थी। वह कब थी, कौन राज्य करते थे - यह कोई नहीं जानते। तुमने अभी बाप द्वारा जाना है। बाप है ही ज्ञान का सागर, सद्गति दाता। उनको ही पुकारते हैं कि बाबा आकर हमारे दु:ख हरो, सुख-शान्ति दो। आत्मा जानती है परन्तु तमोप्रधान हो गई है इसलिए फिर से बाप आकर परिचय दे रहे हैं। मनुष्य न आत्मा को, न परमात्मा को जानते हैं। आत्मा को ज्ञान ही नहीं जो परमात्म-अभिमानी बनें। आगे तुम भी नहीं जानते थे। अभी ज्ञान मिला है तो समझते हैं बरोबर सूरत मनुष्य की थी और सीरत बन्दर की थी।

अभी बाप ने नॉलेज दी है तो हम भी नॉलेजफुल बन गये हैं। रचता और रचना का ज्ञान मिला है। तुम जानते हो हमको भगवान पढ़ाते हैं, तो कितना नशा रहना चाहिए। बाबा है ज्ञान का सागर, उनमें बेहद का ज्ञान है। तुम किसके पास भी जाओ - सृष्टि के आदि-मध्य-अन्त का ज्ञान तो क्या परन्तु हम आत्मा क्या चीज हैं, वह भी नहीं जानते। बाप को याद भी करते हैं, दु:ख हर्ता सुख कर्ता, फिर भी ईश्वर सर्वव्यापी कह देते हैं। बाप कहते हैं ड्रामा अनुसार उन्हों का भी कोई दोष नहीं। माया बिल्कुल ही तुच्छ बुद्धि बना देती है। कीड़ों को फिर गंद में ही सुख भासता है। बाप आते हैं गंद से निकालने। मनुष्य दलदल में फँसे हुए हैं। ज्ञान का पता ही नहीं है तो क्या करें। दुबन में फँसे पड़े हैं फिर उनको निकालना ही मुश्किल हो जाता है। निकाल कर आधा पौना तक ले जाओ फिर भी हाथ छुड़ाए गिर पड़ते हैं। कई बच्चे औरों को ज्ञान देते-देते स्वयं ही माया का थप्पड़ खा लेते हैं क्योंकि बाप के डायरेक्शन के विरूद्ध कार्य कर लेते हैं। दूसरों को निकालने की कोशिश करते और खुद गिर पड़ते हैं फिर उनको निकालने में कितनी मेहनत हो जाती है क्योंकि माया से हार जाते हैं। उनको अपना पाप ही अन्दर खाता है। माया की लड़ाई है ना। अभी तुम युद्ध के मैदान पर हो। वह हैं बाहुबल से लड़ने वाली हिंसक सेनायें। तुम हो आहिंसक। तुम राज्य लेते हो आहिंसा से। हिंसा दो प्रकार की होती है ना। एक है काम कटारी चलाना और दूसरी हिंसा है किसको मारना-पीटना। तुम अभी डबल आहिंसक बनते हो। यह ज्ञान बल की लड़ाई कोई नहीं जानते। आहिंसा किसको कहा जाता यह कोई नहीं जानते। भक्ति मार्ग की सामग्री कितनी भारी है। गाते भी हैं पतित-पावन आओ परन्तु मैं कैसे आकर पावन बनाता हूँ-यह कोई नहीं जानते।गीता में ही भूल कर दी है जो मनुष्य को भगवान कह दिया है। शास्त्र मनुष्यों ने ही बनाये हैं। मनुष्य ही पढ़ते हैं। देवताओं को तो शास्त्र पढ़ने की दरकार नहीं। वहाँ कोई शास्त्र नहीं होते हैं। ज्ञान, भक्ति पीछे है वैराग्य। किसका वैराग्य? भक्ति का, पुरानी दुनिया का वैराग्य है। पुराने शरीर का वैराग्य है। बाप कहते हैं इन आंखों से जो कुछ देखते हो वह नहीं रहेगा। इस सारी छी-छी दुनिया से वैराग्य है। बाकी नई दुनिया का तुम दिव्य दृष्टि से साक्षात्कार करते हो। तुम पढ़ते ही हो नई दुनिया के लिए। यह पढ़ाई कोई इस जन्म के लिए नहीं है। और जो भी पढ़ाई हैं, वह होती हैं उसी समय उसी जन्म के लिए। अब तो है संगम इसलिए तुम जो पढ़ते हो उसकी प्रालब्ध तुमको नई दुनिया में मिलती है। बेहद के बाप से कितनी बड़ी प्रालब्ध तुमको मिलती है! बेहद के बाप से बेहद सुख की प्राप्ति होती है। तो बच्चों को पूरा पुरूषार्थ कर श्रीमत पर चलना चाहिए। बाप है श्रेष्ठ ते श्रेष्ठ। उनसे तुम श्रेष्ठ बनते हो। वह तो सदैव है ही श्रेष्ठ। तुमको श्रेष्ठ बनाते हैं। 84 जन्म लेते-लेते फिर तुम भ्रष्ट बन जाते हो। बाप कहते मैं तो जन्म-मरण में नहीं आता हूँ। मैं अभी भाग्यशाली रथ में ही प्रवेश करता हूँ, जिसको तुम बच्चों ने पहचाना है। तुम्हारा अभी छोटा झाड़ है। झाड़ को तूफान भी लगते हैं ना। पत्ते झड़ते रहते हैं। ढेर फूल निकलते हैं फिर तूफान लगने से गिर पड़ते हैं। कोई-कोई अच्छी रीति फल लग जाते हैं फिर भी माया के तूफान से गिर पड़ते हैं। माया का तूफान बहुत तेज है। उस तरफ है बाहुबल, इस तरफ योगबल अथवा याद का बल। तुम याद अक्षर पक्का कर लो। वो लोग योग-योग अक्षर कहते रहते हैं। तुम्हारी है याद। चलते-फिरते बाप को याद करते हो, इसको योग नहीं कहेंगे। योग अक्षर सन्यासियों का नामीग्रामी है। अनेक प्रकार के योग सिखाते हैं। बाप कितना सहज बतलाते हैं-उठते-बैठते, चलते-फिरते बाप को याद करो। तुम आधाकल्प के आशिक हो। मुझे याद करते आये हो। अब मैं आया हूँ। आत्मा को कोई भी नहीं जानते इसलिए बाप आकर रियलाइज कराते हैं। यह भी समझने की बड़ी महीन बातें हैं। आत्मा अति सूक्ष्म और अविनाशी है। न आत्मा विनाश होने वाली है, न उनका पार्ट विनाश हो सकता है। यह बातें मोटी बुद्धि वाले मुश्किल समझ सकते हैं। शास्त्रों में भी यह बातें नहीं हैं।

तुम बच्चों को बाप को याद करने की बहुत मेहनत करनी पड़ती है। ज्ञान तो बहुत सहज है। बाकी विनाश काले प्रीत बुद्धि और विप्रीत बुद्धि यह याद के लिए कहा जाता है। याद अच्छी है तो प्रीत बुद्धि कहा जाता है। प्रीत भी अव्यभिचारी चाहिए। अपने से पूछना है-हम बाबा को कितना याद करते हैं? यह भी समझते हैं बाबा से प्रीत रखते-रखते जब कर्मातीत अवस्था होगी तब यह शरीर छूटेगा और लड़ाई लगेगी। जितना बाप से प्रीत होगी तो तमोप्रधान से सतोप्रधान बन जायेंगे। इम्तहान तो एक ही समय होगा ना। जब पूरा समय आता है, सबकी प्रीत बुद्धि हो जाती है, उस समय फिर विनाश होता है। तब तक झगड़े आदि लगते रहते हैं। विलायत वाले भी समझते हैं अभी मौत सामने है, कोई प्रेरक है, जो हमसे बॉम्ब्स बनवाते हैं। परन्तु कर क्या सकते हैं। ड्रामा की नूँध है ना। अपनी ही साइंस बल से अपने कुल का मौत लाते हैं। बच्चे कहते हैं पावन दुनिया में ले जाओ, तोशरीरों को थोड़ेही ले जायेंगे। बाप कालों का काल है ना। यह बातें कोई नहीं जानते। गाया हुआ है मिरूआ मौत मलूका शिकार। वह कहते विनाश बन्द हो जाए, शान्ति हो जाए। अरे, विनाश बिगर सुख-शान्ति कैसे स्थापन होगी इसलिए चक्र पर जरूर समझाओ। अभी स्वर्ग के गेट खुल रहे हैं। बाबा ने कहा है इस पर भी एक पुस्तक छपाओ-गेट वे टू शान्तिधाम-सुखधाम। इनका अर्थ भी नहीं समझेंगे। है बहुत सहज, परन्तु कोटों में कोई मुश्किल समझते हैं। तुमको प्रदर्शनी आदि में कभी दिलशिकस्त नहीं होना चाहिए। प्रजा तो बनती है ना। मंजिल बड़ी है, मेहनत लगती है। मेहनत है याद की। उसमें बहुत फेल होते हैं। याद भी अव्यभिचारी चाहिए। माया घड़ी-घड़ी भुला देती है। मेहनत बिगर थोड़ेही कोई विश्व के मालिक बन सकते हैं। पूरा पुरूषार्थ करना चाहिए-हम सुखधाम के मालिक थे। अनेक बार चक्र लगाया है। अब बाप को याद करना है। माया बहुत विघ्न डालती है। बाबा के पास सर्विस के भी समाचार आते हैं। आज विद्वत मण्डली को समझाया, आज यह किया.... ड्रामा अनुसार माताओं का नाम बाला होना है। तुम बच्चों को यह ख्याल रखना है, माताओं को आगे करना है। यह है चैतन्य दिलवाला मन्दिर। तुम चैतन्य में बन जायेंगे फिर तुम राज्य करते रहेंगे। भक्ति मार्ग के मन्दिर आदि रहेंगे नहीं। अच्छा।

मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।

धारणा के लिए मुख्य सार :
१.एक बाप से अव्यभिचारी प्रीत रखते-रखते कर्मातीत अवस्था को पाना है। इस पुरानी देह और पुरानी दुनिया से बेहद का वैराग्य हो।

२.कोई भी कर्तव्य बाप के डायरेक्शन के विरूद्ध नहीं करना है। युद्ध के मैदान में कभी भी हार नहीं खानी है। डबल आहिंसक बनना है।

वरदान:संकल्प को भी चेक कर व्यर्थ के खाते को समाप्त करने वाले श्रेष्ठ सेवाधारी भव! 
श्रेष्ठ सेवाधारी वह है जिसका हर संकल्प पावरफुल हो। एक भी संकल्प कहाँ भी व्यर्थ न जाए। क्योंकि सेवाधारी अर्थात् विश्व की स्टेज पर एक्ट करने वाले। सारी विश्व आपको कॉपी करती है, यदि आपने एक संकल्प व्यर्थ किया तो सिर्फ अपने प्रति नहीं किया लेकिन अनेकों के निमित्त बन गये इसलिए अब व्यर्थ के खाते को समाप्त कर श्रेष्ठ सेवाधारी बनो।
स्लोगन:सेवा के वायुमण्डल के साथ बेहद के वैराग्य वृत्ति का वायुमण्डल बनाओ। 

Download link for Hindi full Murli

Download link for Hindi flip Murli

29-05-2015, Friday

Essence: Sweet children, Baba has come to enable you to earn an imperishable income. You can now earn as many imperishable jewels of knowledge as you want. Question: What special effort is required to change devilish sanskars into divine sanskars ?
Answer: In order to change your sanskars, practise remaining soul conscious as much as possible. Devilish sanskars are created by you coming into body consciousness. The Father has come to change your devilish sanskars into divine sanskars. Make this effort: First, I am a soul, and then there is this body.
Song: You wasted the night in sleeping and the day in eating.
Essence for Dharna:
1.You have to reach your karmateet stage by having unadulterated love for the one Father. Have unlimited disinterest in this old world and old bodies.
2.Do not perform any actions against the Father’s directions. Never be defeated on the battlefield. Become doubly non-violent.
Blessing: May you be an elevated
server who checks even your thoughts and finishes your account of waste.
An elevated server is one whose every thought is powerful. Let not a single thought of yours go to waste because a server means one who acts on the stage of the world. The whole world copies you. If you waste even one thought, then you have not wasted it just for yourself but you also became an instrument for the waste of others. Therefore, finish the account of waste and become an elevated server.
Slogan: Together with creating an atmosphere for service, also make the atmosphere one of an unlimited attitude of disinterest. 


Download link for English full Murli

Download link for English flip Murli






Friday, May 29, 2015

28-05-2015's Murli

२८-०५-२०१५, गुरुवार

“मीठे बच्चे  अपने आपको देखो मैं फूल बना हूँ, देह-अहंकार में आकर कांटा तो नहीं बनता हूँ? बाप आया है तुम्हें कांटे से फूल बनाने” 
प्रश्न:किस निश्चय के आधार पर बाप से अटूट प्यार रह सकता है ?
उत्तर:पहले अपने को आत्मा निश्चय करो तो बाप से प्यार रहेगा। यह भी अटूट निश्चय चाहिए कि निराकार बाप इस भागीरथ पर विराजमान है। वह हमें इनके द्वारा पढ़ा रहे हैं। जब यह निश्चय टूटता है तो प्यार कम हो जाता है।

ओम् शान्ति।

कांटे से फूल बनाने वाले भगवानुवाच अथवा बागवान भगवानुवाच। बच्चे जानते हैं कि हम यहाँ कांटे से फूल बनने के लिए आये हैं। हर एक समझते हैं पहले हम कांटे थे। अब फूल बन रहे हैं। बाप की महिमा तो बहुत करते हैं, पतित-पावन आओ। वह खिवैया है, बागवान है, पाप कटेश्वर है। बहुत ही नाम कहते हैं परन्तु चित्र सब जगह एक ही है। उनकी महिमा भी गाते हैं ज्ञान का सागर, सुख का सागर....... अभी तुम जानते हो हम उस एक बाप के पास बैठे हैं। कांटे रूपी मनुष्य से अभी हम फूल रूपी देवता बनने आये हैं। यह एम ऑब्जेक्ट है। अब हर एक को अपनी दिल में देखना है, हमारे में दैवीगुण हैं? मैं सर्वगुण सम्पन्न हूँ? आगे तो देवताओं की महिमा गाते थे, अपने को कांटे समझते थे। हम निर्गुण हारे में कोई गुण नाही....... क्योंकि 5 विकार हैं। देह-अभिमान भी बहुत कड़ा अभिमान है। अपने को आत्मा समझें तो बाप के साथ भी बहुत प्यार रहे। अभी तुम जानते हो निराकार बाप इस रथ पर विराजमान है। यह निश्चय करते-करते भी फिर निश्चय टूट पड़ता है। तुम कहते भी हो हम आये हैं शिवबाबा के पास। जो इस भागीरथ प्रजापिता ब्रह्मा के तन में हैं, हम सभी आत्माओं का बाप एक शिवबाबा है, वह इस रथ में विराजमान है। यह बिल्कुल पक्का निश्चय चाहिए, इसमें ही माया संशय में लाती है। कन्या पति के साथ शादी करती है, समझती है उनसे बहुत सुख मिलना है परन्तु सुख क्या मिलता है, फट से जाकर अपवित्र बनती है। कुमारी है तो माँ-बाप आदि सब माथा टेकते हैं क्योंकि पवित्र है। अपवित्र बनी और सबके आगे माथा टेकना शुरू कर देती। आज सब उनको माथा टेकते कल खुद माथा टेकने लगती।अब तुम बच्चे संगम पर पुरूषोत्तम बन रहे हो। कल कहाँ होंगे? आज यह घर-घाट क्या है! कितना गंद लगा हुआ है! इसको कहा ही जाता है वेश्यालय। सब विष से पैदा होते हैं। तुम ही शिवालय में थे, आज से 5 हजार वर्ष पहले बहुत सुखी थे। दु:ख का नामनिशान नहीं था। अब फिर ऐसा बनने के लिए आये हो। मनुष्यों को शिवालय का पता ही नहीं है। स्वर्ग को कहा जाता है शिवालय। शिवबाबा ने स्वर्ग की स्थापना की। बाबा तो सभी कहते हैं परन्तु पूछो फादर कहाँ है? तो कह देते सर्वव्यापी है। कुत्ते-बिल्ली, कच्छ-मच्छ में कह देते हैं तो कितना फर्क हुआ! बाप कहते हैं तुम पुरूषोत्तम थे, फिर 84 जन्म भोगकर तुम क्या बने हो? नर्कवासी बने हो इसलिए सब गाते हैं-हे पतित-पावन आओ। अभी बाप पावन बनाने आये हैं। कहते हैं-यह अन्तिम जन्म वि्ष पीना छोड़ो। फिर भी समझते नहीं। सभी आत्माओं का बाप अब कहते हैं पवित्र बनो। सब कहते भी हैं बाबा, पहले आत्मा को वह बाबा याद आता है, फिर यह बाबा। निराकार में वह बाबा, साकार में फिर यह बाबा। सुप्रीम आत्मा इन पतित आत्माओं को बैठ समझाती है। तुम भी पहले पवित्र थे। बाप के साथ में रहते थे फिर तुम यहाँ आये हो पार्ट बजाने। इस चक्र को अच्छी रीति समझ लो। अभी हम सतयुग में नई दुनिया में जाने वाले हैं। तुम्हारी आश भी है ना कि हम स्वर्ग में जायें। तुम कहते भी थे कि कृष्ण जैसा बच्चा मिले। अभी मैं आया हूँ तुमको ऐसा बनाने। वहाँ बच्चे होते ही हैं कृष्ण जैसे। सतोप्रधान फूल हैं ना। अभी तुम कृष्णपुरी में चलते हो। आप तो स्वर्ग के मालिक बनते हो। अपने से पूछना है-हम फूल बना हूँ? कहाँ देह-अहंकार में आकर कांटा तो नहीं बनता हूँ? मनुष्य अपने को आत्मा समझने बदले देह समझ लेते हैं। आत्मा को भूलने से बाप को भी भूल गये हैं। बाप को बाप द्वारा ही जानने से बाप का वर्सा मिलता है। बेहद के बाप से वर्सा तो सभी को मिलता है। एक भी नहीं रहता जिसको वर्सा न मिले। बाप ही आकर सबको पावन बनाते हैं, निर्वाणधाम में ले जाते हैं। वह तो कह देते हैं-ज्योति ज्योत समाया, ब्रह्म में लीन हो गया। ज्ञान कुछ भी नहीं। तुम जानते हो हम किसके पास आये हैं? यह कोई मनुष्य का सतसंग नहीं है। आत्मायें, परमात्मा से अलग हुई, अब उनका संग मिला है। सच्चा-सच्चा यह सत का संग 5 हजार वर्ष में एक ही बार होता है। सतयुग-त्रेता में तो सतसंग होता नहीं। बाकी भक्ति मार्ग में तो अनेक ढेर के ढेर सतसंग हैं। अब वास्तव में सत तो है ही एक बाप। अभी तुम उनके संग में बैठे हो। यह भी स्मृति रहे कि हम गॉडली स्टूडेन्ट हैं, भगवान हमको पढ़ाते हैं, तो भी अहो सौभाग्य।

हमारा बाबा यहाँ है, वह बाप, टीचर फिर गुरू भी बनते हैं। तीनों ही पार्ट अभी बजा रहे हैं। बच्चों को अपना बनाते हैं। बाप कहते याद से ही विकर्म विनाश होंगे। बाप को याद करने से ही पाप कटते हैं फिर तुमको लाइट का ताज मिल जाता है। यह भी एक निशानी है। बाकी ऐसे नहीं कि लाइट देखने में आती है। यह पवित्रता की निशानी है। यह नॉलेज और कोई को मिल न सके। देने वाला एक ही बाप है। उनमें फुल नॉलेज है। बाप कहते हैं मैं मनुष्य सृष्टि का बीजरूप हूँ। यह उल्टा झाड़ है। यह कल्प वृक्ष है ना। पहले दैवी फूलों का झाड़ था। अभी कांटों का जंगल बन गया है क्योंकि 5 विकार आ गये हैं। पहला मुख्य है देह-अभिमान। वहाँ देह-अभिमान नहीं रहता। इतना समझते हैं हम आत्मा हैं, बाकी परमात्मा बाप को नहीं जानते। हम आत्मा हैं, बस। दूसरी कोई नॉलेज नहीं। (सर्प का मिसाल) अभी तुम्हें समझाया जाता है कि जन्म- जन्मान्तर की पुरानी सड़ी हुई यह खाल है जो अभी तुमको छोड़नी है। अभी आत्मा और शरीर दोनों पतित हैं। आत्मा पवित्र हो जायेगी तो फिर यह शरीर छूट जायेगा। आत्मायें सब भागेंगी। यह ज्ञान तुमको अभी है कि यह नाटक पूरा होता है। अभी हमको बाप के पास जाना है, इसलिए घर को याद करना है। इस देह को छोड़ देना है, शरीर खत्म हुआ तो दुनिया खत्म हुई फिर नये घर में जायेंगे तो नया संबंध हो जायेगा। वह फिर भी पुनर्जन्म यहाँ ही लेते हैं। तुमको तो पुनर्जन्म लेना है फूलों की दुनिया में। देवताओं को पवित्र कहा जाता है। तुम जानते हो हम ही फूल थे फिर कांटे बने हैं फिर फूलों की दुनिया में जाना है। आगे चल तुमको बहुत साक्षात्कार होंगे। यह है खेलपाल। मीरा ध्यान में खेलती थी, उनको ज्ञान नहीं था। मीरा कोई वैकुण्ठ में गई नहीं। यहाँ ही कहाँ होगी। इस ब्राह्मण कुल की होगी तो यहाँ ही ज्ञान लेती होगी। ऐसे नहीं, डांस किया तो बस बैकुण्ठ चली गई। ऐसे तो बहुत डांस करते थे। ध्यान में जाकर देखकर आते थे फिर जाकर विकारी बनें। गाया जाता है ना-चढ़े तो चाखे बैकुण्ठ रस....... बाप भीती देते हैं - तुम बैकुण्ठ के मालिक बन सकते हो अगर ज्ञान-योग सीखेंगे तो। बाप को छोड़ा तो गये गटर में (विकारों में)। आश्चर्यवत् बाबा का बनन्ती, सुनन्ती, सुनावन्ती फिर भागन्ती हो पड़ते हैं। अहो माया कितनी भारी चोट लग जाती है। अभी बाप की श्रीमत पर तुम देवता बनते हो। आत्मा और शरीर दोनों ही श्रेष्ठ चाहिए ना। देवताओं का जन्म विकार से नहीं होता है। वह है ही निर्विकारी दुनिया। वहाँ 5 विकार होते नहीं। शिवबाबा ने स्वर्ग बनाया था। अभी तो नर्क है। अभी तुम फिर स्वर्गवासी बनने के लिए आये हो, जो अच्छी रीति पढ़ते हैं वही स्वर्ग में जायेंगे। तुम फिर से पढ़ते हो, कल्प-कल्प पढ़ते रहेंगे। यह चक्र फिरता रहेगा। यह बना- बनाया ड्रामा है, इनसे कोई छूट नहीं सकता। जो कुछ देखते हो, मच्छर उड़ा, कल्प बाद भी उड़ेगा। इस समझने में बड़ी अच्छी बुद्धि चाहिए। यह शूटिंग होती रहती है। यह कर्मक्षेत्र है। यहाँ परमधाम से आये हैं पार्ट बजाने। अब इस पढ़ाई में कोई तो बहुत होशियार हो जाते हैं, कोई अभी पढ़ रहे हैं। कोई पढ़ते-पढ़ते पुराने से भी तीखे हो जाते हैं।

ज्ञान सागर तो सबको पढ़ाते रहते हैं। बाप का बना और विश्व का वर्सा तुम्हारा है। हाँ, तुम्हारी आत्मा जो पतित है उनको पावन जरूर बनाना है, उसके लिए सहज ते सहज तरीका है बेहद के बाप को याद करते रहो तो तुम यह बन जायेंगे। तुम बच्चों को इस पुरानी दुनिया से वैराग्य आना चाहिए। बाकी मुक्तिधाम, जीवनमुक्तिधाम है और किसको भी हम याद नहीं करते सिवाए एक के। सवेरे-सवेरे उठकर अभ्यास करना है कि हम अशरीरी आये, अशरीरी जाना है। फिर कोई भी देहधारी को हम याद क्यों करें। सवेरे अमृतवेले उठकर अपने से ऐसी-ऐसी बातें करनी है। सवेरे को अमृतवेला कहा जाता है। ज्ञान अमृत है ज्ञान सागर के पास। तो ज्ञान सागर कहते हैं सवेरे का टाइम बहुत अच्छा है। सवेरे उठकर बहुत प्रेम से बाप को याद करो-बाबा, आप 5 हजार वर्ष के बाद फिर मिले हो। अब बाप कहते हैं मुझे याद करो तो पाप कट जायेंगे। श्रीमत पर चलना है। सतोप्रधान जरूर बनना है। बाप को याद करने की आदत पड़ जायेगी तो खुशी में बैठे रहेंगे। शरीर का भान टूटता जायेगा। फिर देह का भान नहीं रहेगा। खुशी बहुत रहेगी। तुम खुशी में थे जब पवित्र थे। तुम्हारी बुद्धि में यह सारा ज्ञान रहना चाहिए। पहले-पहले जो आते हैं जरूर वह 84 जन्म लेते होंगे। फिर चन्द्रवंशी कुछ कम, इस्लामी उनसे कम। नम्बरवार झाड़ की वृद्धि होती है ना। मुख्य है डीटी धर्म फिर उनसे 3 धर्म निकलते हैं। फिर टाल- टालियाँ निकलती हैं। अभी तुम ड्रामा को जानते हो। यह ड्रामा जूँ मिसल बहुत धीरे-धीरे फिरता रहता है। सेकेण्ड बाई सेकेण्ड टिक-टिक चलती रहती है इसलिए गाया जाता है सेकेण्ड में जीवनमुक्ति। आत्मा अपने बाप को याद करती है।बाबा हम आपके बच्चे हैं। हम तो स्वर्ग में होने चाहिए। फिर नर्क में क्यों पड़े हैं। बाप तो स्वर्ग की स्थापना करने वाला है फिर नर्क में क्यों पड़े हैं। बाप समझाते हैं तुम स्वर्ग में थे, 84 जन्म लेते-लेते तुम सब भूल गये हो। अब फिर मेरी मत पर चलो। बाप की याद से ही विकर्म विनाश होंगे क्योंकि आत्मा में ही खाद पड़ती है। शरीर आत्मा का जेवर है। आत्मा पवित्र तो शरीर भी पवित्र मिलता है। तुम जानते हो हम स्वर्ग में थे, अब फिर बाप आये हैं तो बाप से पूरा वर्सा लेना चाहिए ना। 5 विकारों को छोड़ना है। देह-अभिमान छोड़ना है। काम-काज करते बाप को याद करते रहो। आत्मा अपने माशूक को आधाकल्प से याद करती आई है। अब वह माशूक आया हुआ है। कहते हैं तुम काम चिता पर बैठ काले बन गये हो। अभी हम सुन्दर बनाने आये हैं। उसके लिए यह योग अग्नि है। ज्ञान को चिता नहीं कहेंगे। योग की चिता है। याद की चिता पर बैठने से विकर्म विनाश होंगे। ज्ञान को तो नॉलेज कहा जाता है। बाप तुमको सृष्टि के आदि-मध्य-अन्त का ज्ञान सुनाते हैं। ऊंच ते ऊंच बाप है फिर ब्रह्मा-विष्णु-शंकर, फिर सूर्यवंशी-चन्द्रवंशी फिर और धर्मों के बाईप्लाट हैं। झाड़ कितना बड़ा हो जाता है। अभी इस झाड़ का फाउन्डेशन है नहीं इसलिए बनेन ट्री का मिसाल दिया जाता है। देवी-देवता धर्म प्राय: लोप हो गया है। धर्म भ्रष्ट, कर्म भ्रष्ट बन गये हैं। अभी तुम बच्चे श्रेष्ठ बनने के लिए श्रेष्ठ कर्म करते हो। अपनी दृष्टि को सिविल बनाते हो। तुम्हें अब भ्रष्ट कर्म नहीं करना है। कोई कुदृष्टि न जाये। अपने को देखो-हम लक्ष्मी को वरने लायक बने हैं? हम अपने को आत्मा समझ बाप को याद करते हैं? रोज पोतामेल देखो। सारे दिन में देह-अभिमान में आकर कोई विकर्म तो नहीं किया? नहीं तो सौ गुणा हो जायेगा। माया चार्ट भी रखने नहीं देती है। 2-4 दिन लिखकर फिर छोड़ देते हैं। बाप को ओना (ख्याल) रहता है ना। रहम पड़ता है-बच्चे, हमको याद करें तो उनके पाप कट जायें। इसमें मेहनत है। अपने को घाटा नहीं डालना है। ज्ञान तो बहुत सहज है। अच्छा।

मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।

धारणा के लिए मुख्य सार :
१.सवेरे अमृतवेले उठकर बाप से मीठी-मीठी बातें करनी है। अशरीरी बनने का अभ्यास करना है। ध्यान रहे - बाप की याद के सिवाए दूसरा कुछ भी याद न आये।
२.अपनी दृष्टि बहुत शुद्ध पवित्र बनानी है। दैवी फूलों का बगीचा तैयार हो रहा है इसलिए फूल बनने का पूरा पुरूषार्थ करना है। कांटा नहीं बनना है।


वरदान:मरजीवा जन्म की स्मृति से सर्व कर्मबन्धनों को समाप्त करने वाले कर्मयोगी भव! 
यह मरजीवा दिव्य जन्म कर्मबन्धनी जन्म नहीं, यह कर्मयोगी जन्म है। इस अलौकिक दिव्य जन्म में ब्राह्मण आत्मा स्वतन्त्र है न कि परतन्त्र। यह देह लोन में मिली हुई है, सारे विश्व की सेवा के लिए पुराने शरीरों में बाप शक्ति भरकर चला रहे हैं, जिम्मेवारी बाप की है, न कि आप की। बाप ने डायरेक्शन दिया है कि कर्म करो, आप स्वतन्त्र हो, चलाने वाला चला रहा है। इसी विशेष धारणा से कर्मबन्धनों को समाप्त कर कर्मयोगी बनो।



स्लोगन:समय की समीपता का फाउन्डेशन है-बेहद की वैराग्य वृत्ति।   

Download link for Hindi full Murli


Download link for Hindi flip Murli


28-05-2015, Thursday


Essence:Sweet children, check yourself to see whether you have become a flower. Check that you don’t become a thorn by having arrogance of the body. The Father has come to change you from thorns into flowers. 
Question:On the basis of which faith are you able to have unbroken love for the Father ?
Answer:When you first have the faith that you are a soul, there will be love for the Father.  You need to have the unbroken faith that the incorporeal Father is present in this lucky chariot. He is teaching us through this one. When this faith breaks, your love decreases.

Om Shanti 

God, the One who changes thorns into flowers, speaks; that is, God, the Master of the Garden, speaks. You children know that you have come here to change from thorns into flowers. All of you understand that you were previously thorns and that you are now becoming flowers.  The Father is praised a lot: They say: Purifier, come! He is the Boatman, the Master of the Garden and the Redeemer of Souls. Although He is referred to by many names, the same image of Him is seen everywhere.  His praise is sung as the Ocean of Knowledge, the Ocean of Happiness. You know that you are now sitting with that one Father. You have come here to change from thorn-like humans into flower-like deities. This is your aim and objective. Now, each of you has to look within your own heart and ask yourself: Do I have divine virtues? Have I become full of all virtues? Previously, you used to sing praise of the deities and considered yourselves to be thorns. Because you have the five vices, you used to sing: I am without virtue, I have no virtues. Body consciousness is also a very strong form of ego. When you consider yourselves to be souls, there can be a lot of love for the Father. You now know that the incorporeal Father is present in this chariot. Even after your having this faith, it breaks. You say that you have come to Shiv Baba who is in the body of this lucky chariot of Prajapita Brahma. The Father of all of us souls is only one Shiv Baba and He is present in this chariot. This faith has to be very firm. It is in this that Maya brings doubt. When a kumari becomes engaged and is to be wed, she believes she will receive a lot of happiness from her husband, but what happiness does she receive? She immediately becomes impure. Whilst she is still a kumari, her mother, her father etc. all bow down to her because she is pure. As soon as she becomes impure, she has to start bowing down to everyone. Today, everyone is bowing down to her, and, tomorrow, she will be bowing down to everyone. You children are now at the confluence age and are becoming the most elevated of human beings. Where will you be tomorrow? What is this home etc. today? There is so much dirty activity everywhere. This is called the brothel; everyone is born through vice. Only you lived in the Temple of Shiva. Five thousand years ago, you were very happy. There was no name or trace of sorrow. You have now come here to become like that once again. People do not know about the Temple of Shiva at all. Heaven is called the Temple of Shiva. Shiv Baba established heaven. Everyone says, “Baba”, but ask them where the Father is and they will say that He is omnipresent. They say that He is in the cats and dogs and the fish and crocodiles. There is so much difference! The Father says: You were once the most elevated human beings, but, having taken your 84 births, what have you now become? You have become residents of hell. This is why everyone calls out: O Purifier, come! The Father has now come to purify everyone. He says: Stop drinking poison in this last birth. However, they still do not understand. The Father of all souls now says: Become pure! Everyone says "Baba”. First of all, souls remember that Baba and then they remember this Baba. That Baba is the incorporeal One and this Baba is a corporeal one. The Supreme Soul sits here and explains to you impure souls. Initially, you too were pure. You used to live with the Father and then you came here to play your parts. Understand this cycle very well. You are now to go to the new world of the golden age. It is your desire to go to heaven. You used to ask for a child like Krishna. I have now come to make you become like him. There, all children are like Krishna. They are satopradhan flowers. You are now going to the land of Krishna. You are becoming the masters of heaven. Ask yourself: Have I become a flower? Do I become a thorn by having arrogance of the body? Human beings consider themselves to be bodies rather than souls. By forgetting that you are souls, you have forgotten the Father. It is only by coming to know the Father from the Father that you can claim the Father’s inheritance. Everyone receives his inheritance from the unlimited Father. There isn’t a single soul who doesn’t receive his inheritance. It is only the Father who comes and purifies everyone and takes them back home to the land of nirvana. They say that the light merged into the light or into the brahm element. They have no knowledge at all. You know to whom you have come. This company of the Truth (satsang) is not of a human being. You souls became separated from the Supreme Soul and you have now found His company. Only once in 5000 years do you receive the true company of the Truth. There are no satsangs in the golden and silver ages. However, on the path of devotion, there are many satsangs.  In fact, only the one Father is the Truth.  You are now sitting in His company. You should have the awareness that you are Godly students and that God is teaching you.  This too is your great fortune.  Our Baba is here.  He becomes the Father, Teacher and Guru. It is at this time that He plays all three parts. He makes you children belong to Him. The Father says: It is through remembrance that your sins can be absolved. By remembering the Father your sins will be absolved and you will then receive a crown of light. That is just a symbol; it isn’t that you can see light. It is a symbol of purity. No one else can receive this knowledge. Only the one Father gives it. He has the full knowledge. The Father says: I am the Seed of the human world tree. This is the inverted tree. This is the kalpa tree. Previously, there was the tree of divine flowers. It has now become a forest of thorns because of the five vices. The foremost vice is body consciousness. There is no body consciousness there. There, they do understand that they are souls, but they do not know the Father, the Supreme Soul. All they know is that they are souls; that's all. They do not have any other knowledge. You have now been told that your skin has become old over many births and is now decayed. You now have to shed it (The example of the snake). At this time, both the soul and the body are impure. When you souls become pure, you will shed your bodies. All souls will run home.  You now have the knowledge that this drama is coming to an end.  We now have to return home with the Father. Therefore, we have to remember the home. These bodies have to be renounced. When the bodies are destroyed, the world too will be destroyed and you will then go to your new home and develop new relationships. Those people will have to take rebirth here, whereas you will take it in the world of flowers. Deities are pure. You understand that you were flowers, that you then became thorns and that you are once again going to the world of flowers. As you make further progress you will have many visions. Those are all games. Meera used to dance in trance, but she had no knowledge. Meera did not go to heaven; she would still be here somewhere. If she belongs to this Brahmin clan, she is receiving this knowledge somewhere. It isn’t that, because she danced in trance, she went to heaven.  Many people danced in the same way. They would go into trance, and, having seen everything, would return and then indulge in vice. It is remembered, "If you ascend, you taste the sweetness of heaven but if you descend….." The Father reassures you that you can become the masters of heaven if you study this knowledge and yoga. If you leave the Father, you fall into the gutter (vice). There were those who became amazed and belonged to the Father. They listened to this knowledge and related it to everyone. Then they ran away. They are hurt so badly by Maya. Now, by following the Father’s shrimat, you are becoming deities.  Both the soul and the body have to be elevated.  Deities do not take birth through vice.  That world is the viceless world. The five vices do not exist there. Shiv Baba created heaven. It is now hell. You have now come here to become the residents of heaven once again. Those who study well will go to heaven. You are studying once again and will continue to study cycle after cycle.  This cycle continues to turn.  This is the predestined drama from which no one can be liberated. Whatever you see, for instance, a mosquito flying, it will fly in the same way after a cycle. A very good intellect is needed to understand this. The shooting of this drama continues to take place. This is the field of action. You come here from the supreme abode to play your parts. Some of you become very clever in this study and some are still studying. Some study and become even cleverer than the older ones.  The Ocean of Knowledge teaches everyone.  As soon as you belong to the Father, the inheritance of the world is yours. Yes, you souls that have become impure definitely do have to be purified. The easiest way to become pure is to continue to remember the unlimited Father. You children should have disinterest in the old world. Then, there is the land of liberation and the land of liberation-in-life. We do not remember anyone but the one Father. Wake up early in the morning and practise: I came bodiless and I have to return bodiless. Therefore, why should I remember any bodily beings? Wake up at amrit vela and talk to yourself in this way. The early morning hours are called amrit vela. The Ocean of Knowledge has the nectar of knowledge. Therefore, the Ocean of Knowledge says: The early morning time is very good. Wake up early in the morning and remember the Father with a lot of love: Baba, I have now found You again after 5000 years. The Father says: Now remember Me and your sins will be absolved. You have to follow shrimat. You definitely do have to become satopradhan. Once you develop the habit of remembering the Father, you will continue to be in a state of happiness and the awareness of the body will continue to be removed. There will then be no awareness of the body; there will be a great deal of happiness. You were very happy when you were pure. All of this knowledge should be retained in your intellects. Those who come first would definitely take 84 births. Then, those of the moon dynasty would take a few births less and then those of Islam would take even fewer births. The tree continues to grow, numberwise. The main religion is the deity religion. Later, three religions emerge from this one.  Then, the branches and twigs emerge.  You now know this drama.  This drama continues to move as slowly as a louse; it continues to tick away, second by second. That is why "liberation in a second" has been remembered. Souls remember their Father: Baba, we are Your children. We should therefore be in heaven. So why are we in hell? The Father establishes heaven, so why are we still in hell? The Father explains: You were in heaven. You have now forgotten everything by taking 84 births. Now, follow My directions once again.  It is only by having remembrance of the Father that yours sins will be absolved. Alloy has been mixed into souls. The body is the ornament of the soul. When souls become pure, they receive pure bodies. You know that you were in heaven. Now that the Father has come once again, you have to claim your full inheritance from Him. The five vices have to be renounced. Body consciousness has to be renounced. While doing everything, continue to remember the Father. Souls have been remembering their Beloved for half the cycle. That Beloved has now come. He says: You have become ugly by sitting on the pyre of lust. I have now come to make you beautiful. This is what the fire of yoga is for. Knowledge wouldn't be called a pyre. There is the pyre of this yoga. By sitting on the pyre of remembrance, your sins will be absolved. Gyan is called knowledge. The Father is telling you the knowledge of the beginning, middle and end of the world. The Highest on High is the Father. Then there are Brahma, Vishnu and Shankar and then those of the sun and moon dynasties.  Then there are the by-plots of other religions. This tree grows so large. This tree has no foundation at this time.  This is why the example of the banyan tree is given. The deity religion has disappeared. People have become corrupt in their religion and their actions. You children are now performing elevated actions in order to become elevated. You are making your eyes civil. You must no longer perform corrupt actions; there should be no bad vision. Check yourself: Am I worthy of marrying Lakshmi? Do I consider myself to be a soul and do I remember the Father? Examine your chart every day and ask yourself: Throughout the day, did I become body conscious and commit any sin? If so, there will be one hundred-fold punishment. Maya does not allow you to keep your chart. You write it for two to four days and then stop. The Father is very much concerned. He has mercy. He feels that if you children were to remember Him, your sins would be absolved. This does require effort. You mustn’t make a loss for yourself. Knowledge is very easy. Achcha.
To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.

Essence for Dharna:
1.Wake up at amrit vela and have a sweet conversation with the Father.   Practise becoming bodiless. Pay attention to remembering no one but the Father.
2.Make  your vision very clean  and pure. The garden of divine flowers  is being created. Therefore, make full effort to become a flower. Do not become a thorn.
Blessing:May you be a karma yogi by remaining aware of your life of dying alive and by finishing all karmic bondages. This divine birth in which you have died alive is not a birth where you have karmic bondages, it is a karma yogi birth. In this alokik divine birth, Brahmin souls are independent, not dependent. You have been given those bodies on loan. The Father is filling your old bodies with power in order to make them work and serve the whole world. It is the Father’s responsibility and not yours. The Father has given you the direction to act; you are free to do that. The One who is making everyone move is making you move. Use this special dharna to finish all karmic bondages and become a karma yogi.
Slogan:The foundation of the closeness of time is an unlimited attitude of disinterest. 


Download link for English full Murli

Download link for English flip Murli







Wednesday, May 27, 2015

27-05-2015's Murli

२७-०५-२०१५, बुधवार

"मीठे बच्चे - तुम्हारा लव एक बाप से है क्योंकि तुम्हें बेहद का वर्सा मिलता है, तुम प्यार से कहते हो - मेरा बाबा”
प्रश्न: किसी भी देहधारी मनुष्य के बोल की भेंट बाप से नहीं की जा सकती है - क्यों ?
उत्तर: क्योंकि बाप का एक-एक बोल महावाक्य है। जिन महावाक्यों को सुनने वाले महान अर्थात् पुरूषोत्तम बन जाते हैं। बाप के महावाक्य गुल-गुल अर्थात् फूल बना देते हैं। मनुष्य के बोल महावाक्य नहीं, उनसे तो और ही नीचे गिरते आये हैं।
गीतः बदल जाए दुनिया………
धारणा के लिए मुख्य सार :
१.अपने आपसे प्रतिज्ञा करनी है कि अभी हम सच्ची कमाई करेंगे। स्वयं को शिवालय में चलने के लायक बनायेंगे। सपूत बच्चा बनकर श्रीमत पर चलकर बाप का नाम बाला करेंगे।
२.रहमदिल बन तमोप्रधान मनुष्यों को सतोप्रधान बनाना है। सबका कल्याण करना है। मौत के पहले सबको बाप की याद दिलानी है। 

वरदान: सभी को ठिकाना देने वाले रहमदिल बाप के बच्चे रहमदिल भव!
रहमदिल बाप के रहमदिल बच्चे किसी को भी भिखारी के रूप में देखेंगे तो उन्हें रहम आयेगा कि इस आत्मा को भी ठिकाना मिल जाए, इसका भी कल्याण हो जाए। उनके सम्पर्क में जो भी आयेगा उसे बाप का परिचय जरूर देंगे। जैसे कोई घर में आता है तो पहले उसे पानी पूछा जाता है, ऐसे ही चला जाए तो बुरा समझते हैं, ऐसे जो भी सम्पर्क में आता है उसे बाप के परिचय का पानी जरूर पूछो अर्थात् दाता के बच्चे दाता बनकर कुछ न कुछ दो ताकि उसे भी ठिकाना मिल जाए। 


स्लोगन: यथार्थ वैराग्य वृत्ति का सहज अर्थ है-जितना न्यारा उतना प्यारा।

Download link for Hindi full Murli

Download link for Hindi flip Murli

27-05-2015, Wednesday

Essence: Sweet children, your love is for the one Father because you receive an unlimited inheritance from Him. You say to Him with love, “My Baba!”
Question: Why can no words spoken by human beings be compared to those spoken by the Father ?
Answer: Because every word that the Father speaks is an elevated version. Those who hear these elevated versions become great; they become the most elevated humans. The Father’s elevated versions make you into beautiful flowers. Words spoken by human beings are not elevated versions. In fact, it is because of them that you have been coming down.
Song: Even though the world may change, we will remain constant.
Essence for Dharna:
1.Promise yourself that
1) You will now earn a true income.
2) You will make yourself worthy to go to Shivalaya.
3) You will become a worthy child, follow shrimat and glorify the Father’s name.
2.Become merciful and make tamopradhan human beings satopradhan. Benefit everyone. Remind everyone of the Father before death comes.
Blessing: May you merciful children of the merciful Father show everyone their destination.
Whomever the merciful children of the merciful Father see in the form of beggars, they will have mercy for them and wish them to find their destination and for them to benefit. They will definitely give the Father’s introduction to whoever comes into contact with them. When someone comes to visit you, you first offer them water for if they go away without taking anything, it is considered to be bad. Similarly, definitely offer anyone who comes into contact with you the water of the Father’s introduction, that is, as you are the children of the Bestower, become a bestower and definitely give them something or the other so that they find their destination.
Slogan: The easy meaning of an accurate attitude of disinterest is for you to be loving to the same extent that you are detached.

Download link for English full Murli

Download link for English flip Murli




Tuesday, May 26, 2015

26-05-2015's Murli

२६-०५-२०१५, मंगळवार

"मीठे बच्चे - अपना स्वभाव बाप समान इजी बनाओ, तुम्हारे में कोई घमण्ड नहीं होना चाहिए, ज्ञानयुक्त बुद्धि हो, अभिमान न हो"
प्रश्न: सर्विस करते हुए भी कई बच्चे बेबी से भी बेबी हैं - कैसे ?
उत्तर: कई बच्चे सर्विस करते रहते हैं, दूसरों को ज्ञान सुनाते रहते हैं लेकिन बाप को याद नहीं करते। कहते हैं बाबा याद भूल जाती है। तो बाबा उन्हें बेबी से भी बेबी कहता क्योंकि बच्चे कभी बाप को भूलते नहीं, तुम्हें जो बाप प्रिन्स-प्रिन्सेज बनाता, उसे तुम भूल क्यों जाते? अगर भूलेंगे तो वर्सा कैसे मिलेगा। तुम्हें हाथों से काम करते भी बाप को याद करना है।
धारणा के लिए मुख्य सार :
१.एम ऑब्जेक्ट को सामने रख खुशी में रहना है। कभी दिलहोल (दिलशिकस्त) नहीं बनना है - यह ख्याल कभी न आये कि सब थोड़ेही राजा बनेंगे। पुरूषार्थ कर ऊंच पद पाना है।
२.मोस्ट बिलवेड बाप को बड़े प्यार से याद करना है, इसमें बेबी नहीं बनना है। याद के लिए सवेरे का टाइम अच्छा है। आराम से शान्ति में बैठ याद करो।

वरदान: अपने महत्व व कर्तव्य को जानने वाले सदा जागती ज्योत भव!
आप बच्चे जग की ज्योति हो, आपके परिवर्तन से विश्व का परिवर्तन होना है-इसलिए बीती सो बीती कर अपने महत्व वा कर्तव्य को जानकर सदा जागती-ज्योत बनो। आप सेकण्ड में स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन कर सकते हो। सिर्फ प्रैक्टिस करो अभी-अभी कर्मयोगी, अभी-अभी
कर्मातीत स्टेज। जैसे आपकी रचना कछुआ सेकण्ड में सब अंग समेट लेता है। ऐसे आप मास्टर रचता समेटने की शक्ति के आधार से सेकण्ड में सर्व संकल्पों को समाकर एक संकल्प में स्थित हो जाओ।


स्लोगन: लवलीन स्थिति का अनुभव करने के लिए स्मृति-विस्मृति की युद्ध समाप्त करो। 



Download link for Hindi full Murli

Download link for Hindi flip Murli

26-05-2015, Tuesday

Essence: Sweet children, make your nature as easy as the Father's. You should not have any arrogance. Let your intellect be filled with knowledge, no arrogance. Question: How are some children even more babyish than babies when doing service?
Answer: Some children continue to do service and relate knowledge to others, but they don’t remember the Father. They say: Baba, I forget to remember You. So, Baba calls them more babyish than babies because children don’t normally forget their father. Why do you forget the Father who makes you into princes and princesses? If you forget Him, how can you claim your inheritance? While working with your hands, continue to remember the Father.
Essence for Dharna:
1.Keep your aim and objective in front of you and remain happy. Never become disheartened. Never have the thought that not everyone is going to become a king. Make effort to claim a high status.
2.Remember the most beloved Father with a lot of love. Do not become a baby in this. The early morning is a very good time for having remembrance. Sit comfortably in silence and remember Baba.
Blessing: May you be a constantly ignited light who knows your own importance and your duty.
You children are the ignited lights of the world. World transformation is to take place through your transformation. Therefore, let the past be the past, know your importance and your duty and be a constantly ignited light. You can bring about world transformation through self transformation in a second. Simply practise being a karma yo
gi one moment and in your karmateet stage the next. Just as your creation, a tortoise, merges all its organs in a second, similarly, you master creators should merge all your thoughts in a second on the basis of your power to merge and become stable in one thought.
Slogan: In order to experience the stage of being lost in love, finish the battle of remembering and forgetting.


Download link for English full Murli

Download link for English flip Murli




Monday, May 25, 2015

25-05-2015's Murli

२५-०५-२०१५, सोमवार

"मीठे बच्चे - श्रीमत ही तुमको श्रेष्ठ बनाने वाली है, इसलिए श्रीमत को भूलो मत, अपनी मत को छोड़ एक बाप की मत पर चलो”
प्रश्न: पुण्य आत्मा बनने की युक्ति क्या है ?
उत्तर: १.पुण्य आत्मा बनना है तो सच्ची दिल से, प्यार से एक बाप को याद करो। २. कर्मेन्द्रियों से कोई भी विकर्म न करो। सबको रास्ता बताओ। अपनी दिल से पूछो - यह पुण्य हम कितना करते हैं? अपनी चेकिंग करो - ऐसा कोई कर्म न हो जिसकी 100 गुणा सजा खानी पड़े। तो चेकिंग करने से पुण्य आत्मा बन जायेंगे। धारणा के लिए मुख्य सार : 

१.बाप जो अविनाशी ज्ञान रत्नों का खजाना देते हैं उसका कदर करना है। बेपरवाह बन पाप कर्म नहीं करने हैं। अगर निश्चय है भगवान हमको पढ़ाते हैं तो अपार खुशी में रहना है।
२.ईश्वर के घर में कभी चोरी आदि करने का ख्याल न आये। यह आदत बहुत गंदी है। कहा जाता कख का चोर सो लख का चोर। अपने अन्दर से पूछना है - हम कितना पुण्य आत्मा बने हैं?

वरदान: जहान के नूर बन भक्तों को नजर से निहाल करने वाले दर्शनीय मूर्त भव!
सारा विश्व आप जहान के आंखों की दृष्टि लेने के लिए इन्तजार में है। जब आप जहान के नूर अपनी सम्पूर्ण स्टेज तक पहुचेंगे अर्थात् सम्पूर्णता की आंख खोलेंगे तब सेकण्ड में विश्व परिवर्तन होगा। फिर आप दर्शनीय मूर्त आत्मायें अपनी नजर से भक्त आत्माओं को निहाल कर सकेंगी। नजर से निहाल होने वालों की लम्बी क्यू है इसलिए सम्पूर्णता की आंख खुली रहे। आंखों का मलना और संकल्पों का घुटका व झुटका खाना बन्द करो तब दर्शनीय मूर्त बन सकेंगे।

स्लोगन: निर्मल स्वभाव निर्मानता की निशानी है। निर्मल बनो तो सफलता मिलेगी। 

Download link for Hindi full Murli

Download link for Hindi flip Murli

25-05-2015, Monday

Essence: Sweet children, only shrimat can make you elevated. Therefore, never forget shrimat. Renounce the dictates of your own minds and follow the one Father’s directions.
Question: What is the way to become a charitable soul ?
Answer: In order to become a charitable soul, remember the one Father with love and with an honest heart. Do not perform any sinful act through your physical organs. Show everyone the path. Ask your heart: How much charity do I perform? Check that you do not perform any acts for which you would have to experience one hundred fold punishment. By checking yourself in this way, you can become a charitable soul. Essence for Dharna:
1.Have regard for the treasures of the imperishable jewels of knowledge that the Father gives you. Do not become careless and perform any sinful acts. If you have the faith that God is teaching you, you will stay in limitless happiness.
2.Never think of stealing something from God’s home. That habit is very dirty. It is said: One who steals a straw can also steal one hundred thousand. Ask yourself: How charitable have I become?
Blessing: May you be images that grant visions by being the lights of the world who take devotees beyond with a glance.
The whole world is waiting to take drishti from the eyes of you, who are the lights of the world. When you lights of the world reach your complete and perfect stage, that is, when you open your eyes of perfection, world transformation will then take place in a second. You souls, who are images that grant visions, will then be able to take devotees beyond with a glance. There is a long queue of those who want to be taken beyond with a glance. Therefore, let your eyes of perfection remain open. Stop rubbing your eyes, stop choking and nodding off with your thoughts and you will be able to become the images that grant visions.
Slogan: A pure and clean nature is a sign of humility. Become pure and clean and you will receive success.


Download link for English full Murli

Download link for English flip Murli