Saturday, June 8, 2013

08-06-2013's Murli

०८-०६-२०१३, शनिवार

मुरली सार:
मीठे बच्चे-तुमने ईश्वर की गोद ली है मनुष्य से देवता बनने के लिए, उनकी श्रीमत ही तुम्हें मनुष्य से देवता बना देती है |
प्रश्न: आप मुये मर गई दुनिया-इसका अर्थ क्या है ?
उत्तर: आप बच्चे जब बाप के पास जीते जी मरते हो तो सारी दुनिया ही खत्म हो जाती है। दूसरे मनुष्य तो जिस दुनिया में मरते हैं उसी दुनिया में जन्म लेते, लेकिन तुम्हारा जन्म फिर इस पुरानी दुनिया में नहीं होता। नया जन्म नई दुनिया में होता है। तुम बच्चों को स्वर्ग की बादशाही मिल जाती है।
गीत: मरना तेरी गली में…..
धारणा के लिए मुख्य सार:१.मम्मा-बाबा को फॉलो कर सूर्यवंशी में आना है। अपनी मत पर नहीं चलना है। श्रीमत से ऊंच देव पद पाना है।
२.हम बाबा के ही होकर रहेंगे-इसी निश्चय में रहना है। कभी किसी बात में संशय नहीं उठाना है।
वरदान: सदा खुशी की खुराक खाने और खिलाने वाले खुशहाल, खुशनसीब भव ।आप बच्चों के पास सच्चा अविनाशी धन है इसलिए सबसे साहूकार आप हो। चाहे सूखी रोटी भी खाते हो लेकिन खुशी की खुराक उस सूखी रोटी में भरी हुई है, उसके आगे कोई खुराक नहीं। सबसे अच्छी खुराक खाने वाले, सुख की रोटी खाने वाले आप हो इसलिए सदा खुशहाल हो। तो ऐसे खुशहाल रहो जो और भी देखकर खुशहाल हो जाएं तब कहेंगे खुशनसीब आत्मायें।
स्लोगन: नॉलेजफुल वह है जिसका एक भी संकल्प वा बोल व्यर्थ न जाये।
Download link for Hindi Murli08-06-2013, SaturdayEssence: Sweet children, you have taken God’s lap in order to become deities from human beings. It is His shrimat that makes you into deities from human beings.
Question: What is the meaning of, “When you die, the world is dead for you. ?
Answer: When you children come to the Father and die a living death, the whole world is finished for you. Other human beings take birth in the same world in which they die, but you will not take birth in this old world. You will take a new birth in the new world. You children receive the kingdom of heaven.
Song: To live in Your lane and die in Your lane.
Blessing: May you be in a happy state, have the fortune of happiness, constantly eat the nourishment of happiness and feed others that too.You children have true imperishable wealth and you are therefore the wealthiest of all. Even if you are eating dry chapattis, those dry chapattis are filled with the nourishment of happiness and there is nothing more nourishing than that. You are the ones who have the best nourishment and you eat chapattis in happiness and this is why you are constantly in a state of happiness. Remain so happy that others who see you also become happy and you would then be said to be souls who have the fortune of happiness.
Slogan: One who is knowledge-full doesn’t allow a single thought or word go to waste.



No comments:

Post a Comment