Wednesday, July 30, 2014

01-07-2014's Murli


०१-०७-२०१४, मंगळवार

मुरली सार: ``मीठे बच्चे - देही-अभिमानी बनो तो शीतल हो जायेंगे, विकारों की 
बाँस निकल जायेगी, अन्तर्मुखी हो जायेंगे, फूल बन जायेंगे'' 
प्रश्न: बापदादा सभी बच्चों को कौन-से दो वरदान देते हैं ? उन्हें स्वरूप में लाने की विधि क्या है ?
उत्तर: बाबा सभी बच्चों को शान्ति और सुख का वरदान देते हैं। बाबा कहते-बच्चे, तुम 
शान्ति में रहने का अभ्यास करो। कोई उल्टा-सुल्टा बोलते हैं तो तुम जवाब न दो। 
तुम्हें शान्त रहना है। फालतू झरमुई, झगमुई की बातें नहीं करनी है। किसी को भी 
दु:ख नहीं देना है। मुख में शान्ति का मुहलरा डाल दो तो यह दोनों वरदान स्वरूप 
में आ जायेंगे। 
धारणा के लिए मुख्य सार: 
१.बाप से आशीर्वाद वा कृपा नहीं माँगनी है। बाप, टीचर, गुरू को याद कर अपने ऊपर 
आपेही कृपा करनी है। माया से खबरदार रहना है, आखें धोखा देती हैं, इन्हें अपने 
अधिकार में रखना है। 
२.फालतू झरमुई-झगमुई की बातें बहुत नुकसान करती हैं इसलिए जितना हो सके 
शान्त रहना है, मुख में मुहलरा डाल देना है। कभी भी उल्टा-सुल्टा नहीं बोलना है। 
न खुद अशान्त होना है, न किसी को अशान्त करना है। 
वरदान: हजूर को सदा साथ रख कम्बाइन्ड स्वरूप का अनुभव करने वाले विशेष पार्टधारी भव
बच्चे जब दिल से कहते हैं बाबा तो दिलाराम हाज़िर हो जाता है, इसीलिए कहते हैं हजूर 
हाज़िर है। और विशेष आत्मायें तो हैं ही कम्बाइन्ड। लोग कहते हैं जिधर देखते हैं उधर 
तू ही तू है और बच्चे कहते हैं हम जो भी करते हैं, जहाँ भी जाते हैं बाप साथ ही है। कहा 
जाता है करनकरावनहार, तो करनहार और करावनहार कम्बाइन्ड हो गया। इस स्मृति 
में रहकर पार्ट बजाने वाले विशेष पार्टधारी बन जाते हैं। 
स्लोगन: स्वयं को इस पुरानी दुनिया में गेस्ट समझकर रहो तो पुराने संस्कारों और संकल्पों 
को गेट आउट कर सकेंगे। 


01-07-2014, Tuesday

Essence: Sweet children, become soul conscious and you will become cool,
the bad odour 
of vices will be removed, you will become introverted and you
will become a flower. 
Question: Which two blessings does BapDada give to all of you children?
What is the way 
to put them into practice ?
Answer: Baba gives all of you children the blessings of peace and happiness.
Baba says: 
Children, you have to practise staying in silence. If someone says
topsy-turvy things, do 
not answer back; you have to remain silent. Do not gossip
or say anything wasteful. Do 
not cause sorrow for anyone. Put the bead of silence
in your mouth and you will be able 
to put both of these blessings into practice.
Essence for dharna: 
1.Don’t ask the Father for blessings or mercy. Remember the Father, the
Teacher and 
the Guru and have mercy for yourself. Remain cautious about
Maya. Your eyes can deceive 
you. Therefore, keep them under your control. 
2.Wasteful gossip causes a great deal of harm. Therefore, as much as
possible, remain silent. 
Keep a bead in your mouth. Never say anything
topsy-turvy. Do not become peaceless 
yourself or make others peaceless.
Blessing: May you have a special part by constantly keeping the Lord
with you and experiencing 
the combined form. 
When children say “Baba” from their hearts, the Comforter of Hearts becomes
present. 
This is why it is said: The Lord is present. Special souls are combined
anyway. People say: 
Wherever I look, I only see You, whereas you children say:
Whatever we do and wherever 
we go, the Father is with us. It is said: He is
Karankaravanhar, and so Karanhar and 
Karavanhar are combined. Maintain
this awareness and play your part and you will 
become a special actor. 
Slogan: Stay in this old world whilst considering yourself to be a guest
 and you will be 
able to say “Get out!” to old sanskars and thoughts. 

No comments:

Post a Comment