Saturday, January 10, 2015

10-01-2015's Murli


१०-०१-२०१५, शनिवार

10-01-15 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “बापदादा” मधुबन
“मीठे बच्चे – निराकार बाप तुम्हें अपनी मत देकर आस्तिक बनाते हैं, आस्तिक बनने से ही तुम बाप का वर्सा ले सकते हो”
प्रश्न: बेहद की राजाई प्राप्त करने के लिए किन दो बातों पर पूरा-पूरा अटेन्शन देना चाहिए?
उत्तर: १-पढ़ाई और २-सर्विस। सर्विस के लिए लक्षण भी बहुत अच्छे चाहिए। यह पढ़ाई बहुत वन्डरफुल है इससे तुम राजाई प्राप्त करते हो। द्वापर से धन दान करने से राजाई मिलती है लेकिन अभी तुम पढ़ाई से प्रिन्स-प्रिन्सेज बनते हो।
गीत:- हमारे तीर्थ न्यारे हैं……….
धारणा के लिए मुख्य सार:१.ज्ञान को जीवन में धारण कर फिर सर्विस करनी है। जो जास्ती सर्विस करते हैं, अच्छे लक्षण हैं उनका रिगॉर्ड भी जरूर रखना है।
२.कर्म करते याद में रहने की आदत डालनी है। सर्विस की सफलता के लिए अपनी अवस्था देही-अभिमानी बनानी है। दिल साफ रखनी है।

वरदान: साथी और साक्षीपन के अनुभव द्वारा सदा सफलतामूर्त भवजो बच्चे सदा बाप के साथ रहते हैं वह साक्षी स्वत: बन जाते हैं क्योंकि बाप स्वयं साक्षी होकर पार्ट बजाते हैं तो उनके साथ रहने वाले भी साक्षी होकर पार्ट बजायेंगे और जिनका साथी स्वयं सर्वशक्तिमान् बाप है वे सफलता मूर्त भी स्वत: बन ही जाते हैं। भक्ति मार्ग में तो पुकारते हैं कि थोड़े समय के साथ का अनुभव करा दो, झलक दिखा दो लेकिन आप सर्व सम्बन्धों से साथी हो गये-तो इसी खुशी और नशे में रहो कि पाना था सो पा लिया।

स्लोगन: व्यर्थ संकल्पों की निशानी है-मन उदास और खुशी गायब।

अव्यक्त स्थिति का अनुभव करने के लिए विशेष होमवर्क
(११) चेक करो – जो भी संकल्प उठता है वह स्वयं वा सर्व के प्रति कल्याण का है? सेकेण्ड में कितने संकल्प उठे – उसमें कितने सफल हुए और कितने असफल हुए? संकल्प और कर्म में अन्तर न हो। संकल्प जीवन का अमूल्य खजाना है। जैसे स्थूल खजाने को व्यर्थ नहीं करते वैसे एक संकल्प भी व्यर्थ न जाये।
10-01-2015, Saturday
Essence: Sweet children, the incorporeal Father gives you His own directions and makes you into theists. Only by becoming theists can you claim your inheritance from the Father.Question: To what two aspects must you pay full attention in order to claim your unlimited kingdom ?
Answer: The study and service. In order to do service, your character must be very good. This study, through which you claim a kingdom, is very wonderful. From the copper age onwards, you received a kingdom by making donations and performing charity. However, you now become princes and princesses through this study.
Song: Our pilgrimage is unique.
Essence for dharna:1.Imbibe this knowledge in your life and do service. Have regard for those who do a lot of service and who have a very good character.
2.Form the habit of staying in remembrance whilst performing actions. In order to achieve success in service, become soul conscious and keep your heart clean.
Blessing: May you constantly be an embodiment of success by experiencing of the Companion and by being a detached observer.Children who constantly stay with the Father automatically become detached observers because the Father Himself plays His part as the detached Observer. Therefore, those who stay with Him will also play their parts as detached observers and those who Companion is the Almighty Authority Father automatically become embodiments of success. Even on the path of devotion, they call out to experience the company for a short time, to have a glimpse, but you have become companions in all relationships. Therefore, keep the happiness and intoxication that you have attained whatever you wanted to attain.
Slogan: The sign of waste thoughts is a sad mind and your happiness vanishes.

No comments:

Post a Comment