Monday, December 15, 2014

15-12-2014's Murli


१५-१२-२०१४, सोमवार


“मीठे बच्चे – कदम-कदम श्रीमत पर चलना यही हाइएस्ट चार्ट है, जिन बच्चों को श्रीमत का रिगार्ड है वह मुरली जरूर पढ़ेंगे”प्रश्न: तुम ईश्वर के बच्चों से कौन-सा प्रश्न कोई भी पूछ नहीं सकता है ?
उत्तर: तुम बच्चों से यह कोई भी नहीं पूछ सकता कि तुम राज़ी खुशी हो? क्योंकि तुम कहते हो हम सदैव राज़ी हैं। परवाह थी पार ब्रह्म में रहने वाले बाप की, वह मिल गया बाकी किस बात की परवाह करनी, तुम भल बीमार हो तो भी कहेंगे हम राज़ी खुशी हैं। ईश्वर के बच्चों को किसी बात की परवाह नहीं। बाप जब देखते हैं इन पर माया का वार हुआ है तो पूछते हैं-बच्चे, राज़ी खुशी हो?
धारणा के लिए मुख्य सार:१.डेड साइलेन्स की सच्ची-सच्ची रूहानी यात्रा करनी है। हम सो का मन्त्र सदा याद रखना है, तब चक्रवर्ती राजा बनेंगे।
२.मन्सा-वाचा-कर्मणा बहुत शुद्ध रहना है। अन्दर कोई भी गन्दगी न हो। कदम-कदम पर सावधानी रखनी है। श्रीमत का रिगार्ड रखना है।
वरदान: पावरफुल ब्रेक द्वारा सेकण्ड में निगेटिव को पॉजिटिव में परिवर्तन करने वाले स्व परिवर्तक भवजब निगेटिव अथवा व्यर्थ संकल्प चलते हैं, तो उसकी गति बहुत फास्ट होती है। फास्ट गति के समय पॉवरफुल ब्रेक लगाकर परिवर्तन करने का अभ्यास चाहिए। वैसे भी जब पहाड़ी पर चढ़ते हैं तो पहले ब्रेक को चेक करते हैं। आप अपनी ऊंची स्थिति बनाने के लिए संकल्पों को सेकण्ड में ब्रेक देने का अभ्यास बढ़ाओ। जब अपने संकल्प वा संस्कार एक सेकण्ड में निगेटिव से पॉजिटिव में परिवर्तन कर लेंगे तब स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन का कार्य सम्पन्न होगा।

स्लोगन: स्वयं प्रति और सर्व आत्माओं के प्रति श्रेष्ठ परिवर्तन की शक्ति को कार्य में लाने वाले ही सच्चे कर्मयोगी हैं।

15-12-2014, Monday

Essence: Sweet children, to follow shrimat at every step is to have the highest chart. The children who pay regard to shrimat will definitely study the murli.Question: Which question should no one ask you children of God ?
Answer: No one should ask you children: “Are you happy and content?”, because you say that you are constantly content. You were concerned about finding the Father who lives in the land beyond, in Brahmand. Now that you have found Him, why should you be worried about anything? Even though you may be unwell, you still say that you are happy and content. Children of God are not concerned about anything. When the Father sees that someone is being attacked by Maya, He asks: Child, are you happy and content?
Essence for dharna:
1.Go on the true, spiritual pilgrimage of dead silence. Constantly remember the mantra of “Hum so”, because only then will you become the rulers of the globe.
2.Your thoughts, words and deeds have to be very pure. Let there be no dirt or rubbish inside you. Be cautious at every step and pay regard to shrimat.
Blessing: May you be a self-transformer who uses a powerful brake to transform negative into positive in a second.When you have negative thoughts, that is, waste thoughts, their speed is very fast. You need to have the practice of transforming them by using a powerful brake at the time of a fast speed. Generally, before a hill is climbed, the brakes are first checked. In order to make your stage elevated, increase the practice of applying a brake to your thoughts in a second. When you transform your thoughts and sanskars from negative to positive in a second, the task of world transformation through self-transformation will then be accomplished.
Slogan: Those who use the elevated power of transformation for the self and for all souls are true karma yogis.



No comments:

Post a Comment