०२-०७-२०१२, सोमवार
मीठे बच्चे,
तुम्हे कर्म सन्यास नहीं लेकिन विकर्मों का सन्यास करना है, कोई भी विकर्म अर्थात् पाप कर्म नहीं करने हैं !
प्रश्न: तुम बच्चे किस अभ्यास से डेड साइलेन्स का अनुभव कर सकते हो ?
उत्तर: अशरीरी बनने का अभ्यास करो। एक बाप के सिवाए दूसरा कोई भी याद न आये। शरीर से जैसे मरे हुए हैं। इसी अभ्यास से आत्मा डेड साइलेन्स की अनुभूति कर सकती है।
प्रश्न: सर्व दु:खों से छूटने की सहज विधि क्या है ?
उत्तर: ड्रामा को अच्छी रीति बुद्धि में रखो। हर एक पार्टधारी को साक्षी होकर देखो तो दु:खों से छूट जायेंगे। कभी किसी बात का धक्का नहीं आयेगा।
गीतः ओम् नमो शिवाए....
धारणा के लीए मुख्य सार
१.अशुध्धता को छोड़ शुध्ध अहंकार में रहना है ! यह चेहरा देवताओं जैसा सदा हर्षित रखने के लिए अपार खुशी में रहना है !
२.बापदादा समान निरंहकारी बनना है ! सेवाधारी बनकर सबूत देना है, कभी कपूत नहीं बनना है !
वरदानः परमात्म श्रीमत के आधार पर हर कदम उठाने वाले अविनाशी वर्से के अधीकारी भव !
संगमयुग पर आप श्रेष्ठ भाग्यवान आत्माओं को जो परमात्म श्रीमत मिल रही है -यह श्रीमत ही श्रेष्ठ पालना है! बिना श्रीमत अर्थात् परमात्म पालना के एक कदम भी उठा नही सकते ! ऍसी पालना सतयुग में भी नही मिलेगी ! अभी प्रत्यक्ष अनुभव से कहते हो कि हमारा पालनहार स्वयं भगवान है ! यह नशा सदा इमर्ज रहे तो बेहद के खजानों से भरपुर स्वयं को अविनाशी वर्से के अधिकारी अनुभव करेंगे !
स्लोगनः सपूत बच्चा वह है जो सम्पूर्ण पवित्र और योगी बन स्नेह का रिटर्न देता है !
Essence: Sweet children, you don't have to renounce performing actions, but renounce performing sinful actions. Don't perform any vicious, that is any sinful actions.
मीठे बच्चे,
तुम्हे कर्म सन्यास नहीं लेकिन विकर्मों का सन्यास करना है, कोई भी विकर्म अर्थात् पाप कर्म नहीं करने हैं !
प्रश्न: तुम बच्चे किस अभ्यास से डेड साइलेन्स का अनुभव कर सकते हो ?
उत्तर: अशरीरी बनने का अभ्यास करो। एक बाप के सिवाए दूसरा कोई भी याद न आये। शरीर से जैसे मरे हुए हैं। इसी अभ्यास से आत्मा डेड साइलेन्स की अनुभूति कर सकती है।
प्रश्न: सर्व दु:खों से छूटने की सहज विधि क्या है ?
उत्तर: ड्रामा को अच्छी रीति बुद्धि में रखो। हर एक पार्टधारी को साक्षी होकर देखो तो दु:खों से छूट जायेंगे। कभी किसी बात का धक्का नहीं आयेगा।
गीतः ओम् नमो शिवाए....
धारणा के लीए मुख्य सार
१.अशुध्धता को छोड़ शुध्ध अहंकार में रहना है ! यह चेहरा देवताओं जैसा सदा हर्षित रखने के लिए अपार खुशी में रहना है !
२.बापदादा समान निरंहकारी बनना है ! सेवाधारी बनकर सबूत देना है, कभी कपूत नहीं बनना है !
वरदानः परमात्म श्रीमत के आधार पर हर कदम उठाने वाले अविनाशी वर्से के अधीकारी भव !
संगमयुग पर आप श्रेष्ठ भाग्यवान आत्माओं को जो परमात्म श्रीमत मिल रही है -यह श्रीमत ही श्रेष्ठ पालना है! बिना श्रीमत अर्थात् परमात्म पालना के एक कदम भी उठा नही सकते ! ऍसी पालना सतयुग में भी नही मिलेगी ! अभी प्रत्यक्ष अनुभव से कहते हो कि हमारा पालनहार स्वयं भगवान है ! यह नशा सदा इमर्ज रहे तो बेहद के खजानों से भरपुर स्वयं को अविनाशी वर्से के अधिकारी अनुभव करेंगे !
स्लोगनः सपूत बच्चा वह है जो सम्पूर्ण पवित्र और योगी बन स्नेह का रिटर्न देता है !
Essence: Sweet children, you don't have to renounce performing actions, but renounce performing sinful actions. Don't perform any vicious, that is any sinful actions.
Question: With which practice can you children experience dead silence ?
Answer: practice being bodiless. No one except the one Father must be remembered. Let it be as though you are dead to the body. With this practice the soul can experience dead silence.
Answer: practice being bodiless. No one except the one Father must be remembered. Let it be as though you are dead to the body. With this practice the soul can experience dead silence.
Question: What is the easy way to become free from all types of sorrow ?
Answer: Keep the awareness of the drama very clearly in your intellect. Look at every actor as a detached observer and you will become free from sorrow; you will never be shocked by anything.
Song: Salutations to Shiva.
Essence for dharna
1. Let go of impurity and maintain your pure pride. In order to keep your face as constantly cheerful as those of the deities, stay infinitely happy.
2. Become egoless, like BapDada. Become a server and prove it; never become unworthy.
Blessing: May you have a right to the imperishable inheritance by taking every step on the basis of God’s shrimat.
God’s shrimat that you elevated, fortunate souls receive at the confluence age is the most elevated sustenance. You cannot take even one step without shrimat, that is, without God’s sustenance. You will not receive such sustenance even in the golden age. Now, you say from practical experience that God Himself is your Sustainer. Let this intoxication always remain emerged and you will experience yourself to be overflowing with unlimited treasures and also consider yourself to have a right to the imperishable inheritance.
Slogan: A worthy and obedient child is one who becomes completely pure and yogi and gives the return of love.
No comments:
Post a Comment