Swaman-21
बापदादा द्वारा प्राप्त प्रेम, शांति और खुशीयोंके झुले मे झुलनेवाली मैं दिलतख्तनशीन आत्मा हूँ !
सदा अनुभव करें मैं बापदादा की दिलतख्तनशीन आत्मा हूँ. पूरे दिन बापदादा से मिले हुये प्रेम, शांति और खुशीयों के झुले में झुलने का अभ्यास करें. माना कदम कदम पर इसी स्वरुप में रहें और सर्व को भी गुलाबबासी की तरह महेकाते रहें !
No comments:
Post a Comment