Tuesday, July 31, 2012

Swaman-02

मैं आत्मा शांतिदूत हुँ । शांति मेरा स्वधर्म है । मुझे चारों और शांति की लहर फैलानी है ।

मैं शांतिधाम निवासी, शांत स्वरुप आत्मा हूँ । शांति के सागर परमात्मा की दिव्य संतान हूँ, मेरा स्वधर्म शांति है । परमात्म अवतरण विश्व मैं शांति हेतु हुआ है । मेरा कर्तव्य है चारों और शांति के प्रकम्पन फैलाना, विश्व में शांति की स्थापना करना ।

No comments:

Post a Comment