Wednesday, July 18, 2012

Swaman-09


मधुरवाणी, चमकता हुआ चहेरा, स्नेहभरी मुस्कान, समानता और करूणामय द्रष्टि सहित मैं अलंकारी आत्मा हूँ !

संगमयुग के कल्याणकारी समय में मुज आत्मा को स्वयं परमात्मा ने दिव्य अलंकारो से सजाया है. यह मेरे अलंकार है मधुरवाणी, आत्मिक तेजसे चमकता हुआ चहेरा. ईश्वरीय स्नेह भरी मुस्कान, समानता और करुणामय द्रष्टि यह है मुज आत्मा की सच्ची पहेचान !

No comments:

Post a Comment