Swaman-07
परमपिता की छत्रछाया में रहनेवाली मैं सदा सुरक्षित, मास्टर सर्वशक्तिवान पावन आत्मा हूँ !
स्वयं को परमात्मा की सर्व शक्तियों रुपी किरणों की छत्रछाया के कवच में अनुभव करे. माया, अशुध्ध वायुमंडल, दैहिक आकर्षण तथा व्यर्थ के प्रभाव से भी सुरक्षित पावन आत्मा हूँ यह अभ्यास करें !
No comments:
Post a Comment