Swaman-20
परिस्थिति रुपी हलचल के पेपर्स में, बापदादा की स्मृति के साथ, श्रीमत का हाथ पकडकर अचल-अडोल और निर्भय रहने वाली मैं पास वीथ ओनर आत्मा हूँ !
परमशिक्षक परमात्मा ने संगमयुग में मुजे पास वीथ ओनर का वरदान दिया है ! कलियुग की हर छोटी मोटी परिस्थिति में सदा बापदादा की स्मृति का अभ्यास करें, सदा श्रीमत अनुसार ही आगे बढ़नेका ध्यान रखे ! तभी अचल, अडोल, निर्भय, बन पायेंगे यह अभ्यास करना है !
No comments:
Post a Comment