Swaman-26
सर्वशक्तिवान परमात्मा केसृष्टि परिवर्तन के श्रेष्ठ कर्तव्य मे मैं साथी, सहयोगी और खुदा दोस्त हूँ ।
जीवन में अच्छा दोस्त मिलना यह भी बडा भाग्य होता है । स्वयं भगवान ने मुझे सृष्टि परिवर्तन के श्रेष्ठ कर्तव्य में साथी और सहयोगी बनाया है । मुझे सारे दिन में अपने सभी कार्य में खुदा दोस्त को साथ रखना है और कभी भी दोस्त के कार्य को भुलना नहीम है । खुदा की दोस्तीका अलौकिक आनंद का कदम कदम पर अनुभव करें ।
No comments:
Post a Comment