Swaman-24
समय और संकल्प के खजानो को सफल कर, जमा का खाता भरपुर करनेवाली मैं दाता-वरदाता आत्मा हूँ !
दाता-वरदाता परमात्मा ने संगमयुग में बच्चों को भी दाता-वरदाता बनाया है ! अपने समय को ईश्वरीय सेवा में सफल करो और मन्सा द्वारा अपने श्रेष्ठ संकल्प के खजाने से बेहद विश्व की सेवा कर अपने जमा के खाते को भरपुर करना है ! दुसरे को देना ही अपने आपको भरपुर करना है !
No comments:
Post a Comment