Swaman-15
अचल,अडोल एकरस स्थिति द्वारा डबल लाइट बन, प्रकृति और अन्य आत्माओं को पावन बनाने वाली मैं विश्वकल्याणी आत्मा हूँ !
विश्व का कल्याण करना मेरी जीम्मेवारी है, विश्व की अन्य आत्माओं का ही नहीं प्रकृति का भी कल्याण करना है. इसलिए मुजे मेरी स्थिति अचल,अडोल और एकरस बनानी है. स्वयं को लाइट के कार्य में देखने का अभ्यास करें !
No comments:
Post a Comment