३१-०७-२०१२, मंगळवार
मीठे बच्चे,
बाप का बनने से तुम बिगर कौड़ी खर्चे सेकण्ड में जीवनमुक्ति का अधिकार पा लेते हो, निश्चय हुआ और वर्सा मिला ।
प्रश्नः शुरुड बुध्धि (समझदार) बच्चों का कर्तय कौन सा है ?
उतरः सच्ची यात्रा करना और कराना यही शुरूड बुद्धि बच्चों का कर्तव्य है। सच्ची यात्रा है मनमनाभव। इस यात्रा से और धक्कों से बच जायेंगे। जैसे बाप कल्याणकारी है वैसे शुरुड बुद्धि बच्चे बाप समान कल्याणकारी होंगे।
प्रश्न: बाप तुम बच्चों को कौन सी बात कहते हैं जो तुम सबके कान में सुनाते रहो ?
Song : I have come having awakened my fortune.
Slogan : Make your nature of knowledge and yoga and your every action will naturally be elevated and yuktiyukt.
मीठे बच्चे,
बाप का बनने से तुम बिगर कौड़ी खर्चे सेकण्ड में जीवनमुक्ति का अधिकार पा लेते हो, निश्चय हुआ और वर्सा मिला ।
प्रश्नः शुरुड बुध्धि (समझदार) बच्चों का कर्तय कौन सा है ?
उतरः सच्ची यात्रा करना और कराना यही शुरूड बुद्धि बच्चों का कर्तव्य है। सच्ची यात्रा है मनमनाभव। इस यात्रा से और धक्कों से बच जायेंगे। जैसे बाप कल्याणकारी है वैसे शुरुड बुद्धि बच्चे बाप समान कल्याणकारी होंगे।
प्रश्न: बाप तुम बच्चों को कौन सी बात कहते हैं जो तुम सबके कान में सुनाते रहो ?
उत्तर: बाबा कहे बच्चे तुम मुझे याद करो, किसी देहधारी को याद नहीं करना है। देहधारी को याद करेंगे तो देह-अभिमानी बन पड़ेंगे इसलिए सदैव समझो देहधारी सब मरे पड़े हैं, हमें बाप को याद करना है। यही बात सबके कान में सुनाते रहो।
धारणा के लिए मुख्य सार
१.हीरे जैसा बनने का साधन बाप की याद है। बाप की याद से बिगर कौड़ी खर्चा विश्व की बादशाही मिल जायेगी इसलिए निरन्तर एक बाप की याद में रहना है।
२.मांगने से मरना भला - बाप से सब कुछ मिल गया इसलिए मांगना नहीं है। कल्याणकारी बन सबको सच्चा रास्ता बताना है।
वरदान: सर्व खजानों से सम्पन्न बन हर समय सेवा में बिजी रहने वाले विश्व कल्याणकारी भव
विश्व कल्याण के निमित्त बनी हुई आत्मा पहले स्वयं सर्व खजानों से सम्पन्न होगी। अगर ज्ञान का खजाना है तो फुल ज्ञान हो, कोई भी कमी नहीं हो तब कहेंगे भरपूर। किसी-किसी के पास खजाना फुल होते हुए भी समय पर कार्य में नहीं लगा सकते, समय बीत जाने के बाद सोचते हैं, तो उन्हें भी फुल नहीं कहेंगे। विश्व कल्याणकारी आत्मायें मन्सा, वाचा, कर्मणा, सम्बन्ध-सम्पर्क में हर समय सेवा में बिजी रहती हैं।
स्लोगन: ज्ञान और योग की नेचर बना लो तो हर कर्म नेचरल श्रेष्ठ और युक्तियुक्त होगा।
31-07-2012, Tuesday
Essence: Sweet children, by belonging to the Father you claim a right to liberation-in-life in a second without spending a shell. As soon as you have faith you receive the inheritance.
Question: What is the duty of the sensible children with shrewd intellects ?
Answer: To go on the true pilgrimage and to inspire others to go on the true pilgrimage is the duty of the children with shrewd intellects. The true pilgrimage is Manmanabhav. Through this pilgrimage, you will be saved from all types of wandering. Just as the Father is benevolent, so children with shrewd intellects would be as benevolent as the Father.
Question: What does the Father tell you; something that you continue to whisper in everyone’s ear ?
Answer: Baba says: Children, remember Me; don’t remember any bodily beings. If you remember bodily beings, you become body conscious. Therefore, always think that all bodily beings are already dead and that you have to remember the Father. Continue to whisper this in everyone’s ear.
Essence for dharna
1.The way to become like a diamond is to have remembrance of the Father. By having remembrance of the Father you will receive the sovereignty of heaven without spending as much as a shell. Therefore, constantly stay in remembrance of the one Father.
2.It is better to die than to ask for anything. You have received everything from the Father. Therefore, don’t ask for anything. Become benevolent and show everyone the true path.
Blessing: May you be a world benefactor and become full of all treasures and remain busy in service at every moment.
Souls who are instruments for world benefit will first of all be full of all treasures themselves. If you have the treasure of knowledge, you should have full knowledge and not lack anything for only then can you be said to be full of knowledge. Some have full treasures and yet they are not able to use them at the right time. They remember them after the time has gone by and that too would not be said to be full. World benefactor souls would remain busy in service at every moment through their thoughts, words, deeds, relationships and connections.
No comments:
Post a Comment