२१-०७-२०१२, शनिवार
मीठे बच्चे,
तुम्हें एक शिवबाबा को ही याद करना है, किसी देहधारी को नहीं, ज्ञान के सिवाए कोई भी व्यर्थ बातें न सुननी है, न सुनानी है !
प्रश्नः बाप सभी बच्चों को कौन सी वारनिंग (सावधानी) देते है ?
उतरः बच्चे, बाप के बने हो तो ईश्वरीय बचपन को कभी भूल नहीं जाता ! कोई भी विकर्म नहीं करना ! बाप से प्रतिज्ञा कर उसे छोड़ना नहीं ! अगर बाप को भूलेंगे तो माया खुशी गायब कर देगी, फिर बुध्धि हैरान होती रहेगी, घबराते रहेंगे ! विकर्म करते रहेंगे ! बुध्धि का ताला बंद हो जायेगा, इसलिए शिवबाबा के बने हो तो बचपन सदा याद रखो !
उतरः बच्चे, बाप के बने हो तो ईश्वरीय बचपन को कभी भूल नहीं जाता ! कोई भी विकर्म नहीं करना ! बाप से प्रतिज्ञा कर उसे छोड़ना नहीं ! अगर बाप को भूलेंगे तो माया खुशी गायब कर देगी, फिर बुध्धि हैरान होती रहेगी, घबराते रहेंगे ! विकर्म करते रहेंगे ! बुध्धि का ताला बंद हो जायेगा, इसलिए शिवबाबा के बने हो तो बचपन सदा याद रखो !
गीतः बचपन के दिन भुला न देना....
धारणा के लिए मुख्य सार
१.संगदोष में आकर ईश्वरीय बचपन को भुलना नहीं, आपस में कभी भी कोई वाह्यात (व्यर्थ), उल्टी-सुल्टी बातें न सुननी है, न सुनानी है ! ज्ञान की ही बातें करनी है !
२.हर एक को बाप से वर्सा लेने की युक्ति बतानी है ! मम्मा-बाबा को पूरा फालो कर ऊंच पद का अधिकार लेना है ! बाप की याद से विकर्मो का बोझ उतारना है !
वरदानः सर्व शक्तियों को ओर्डर प्रमाण चलाने वाले शक्ति स्वरुप मास्टर रचयिता भव !
जो बच्चे मास्टर सर्वश्क्तिमान् की अथॉरिटी से शक्तीयों को ओर्डर प्रमाण चलाते है, तो हर शक्ति रचना के रुप में मास्टर रचयिता के सामने आती है ! ओर्डर किया और हाजिर हो जाती है ! तो जो हजूर अर्थात् बाप के हर कदम की श्रीमत पर हर समय "जी-हाजिर" वा हर आज्ञा में "जी-हाजिर" करते है ! तो जी-हाजिर करने वालों के आगे हर शक्ति भी जी-हाजिर वा जी मास्टर हज़ूर करती है ! ऍसे ओर्डर प्रमाण शक्तियों को कार्य में लगाने वालों को ही मास्टर रचयिता कहेंगे !
स्लोगनः सिम्पल बन अनेक आत्माओं के लिए सैम्पल बनना-यह बहुत बड़ी सेवा है !
21-07-2012, Saturday
Essence: Sweet children,you must only remember the one Shiv Baba. Do not remember any bodily being. Don't speak about or listen to anything wasteful, only thing to knowledge.
Question: What warning does the Father give to all the children ?
Answer: Children, since you belong to the Father, don’t ever forget the days of this Godly childhood. Do not perform any sinful action. Having made a promise to the Father, never leave Him. If you forget the Father, Maya will make your happiness disappear and your intellect will then continue to be distressed; you will continue to be afraid. You will continue to perform sinful actions and the intellect will be locked. Therefore, since you belong to Shiv Baba you must always remember the days of your childhood.
Song: Don’t forget the days of your childhood.
धारणा के लिए मुख्य सार
१.संगदोष में आकर ईश्वरीय बचपन को भुलना नहीं, आपस में कभी भी कोई वाह्यात (व्यर्थ), उल्टी-सुल्टी बातें न सुननी है, न सुनानी है ! ज्ञान की ही बातें करनी है !
२.हर एक को बाप से वर्सा लेने की युक्ति बतानी है ! मम्मा-बाबा को पूरा फालो कर ऊंच पद का अधिकार लेना है ! बाप की याद से विकर्मो का बोझ उतारना है !
वरदानः सर्व शक्तियों को ओर्डर प्रमाण चलाने वाले शक्ति स्वरुप मास्टर रचयिता भव !
जो बच्चे मास्टर सर्वश्क्तिमान् की अथॉरिटी से शक्तीयों को ओर्डर प्रमाण चलाते है, तो हर शक्ति रचना के रुप में मास्टर रचयिता के सामने आती है ! ओर्डर किया और हाजिर हो जाती है ! तो जो हजूर अर्थात् बाप के हर कदम की श्रीमत पर हर समय "जी-हाजिर" वा हर आज्ञा में "जी-हाजिर" करते है ! तो जी-हाजिर करने वालों के आगे हर शक्ति भी जी-हाजिर वा जी मास्टर हज़ूर करती है ! ऍसे ओर्डर प्रमाण शक्तियों को कार्य में लगाने वालों को ही मास्टर रचयिता कहेंगे !
स्लोगनः सिम्पल बन अनेक आत्माओं के लिए सैम्पल बनना-यह बहुत बड़ी सेवा है !
21-07-2012, Saturday
Essence: Sweet children,you must only remember the one Shiv Baba. Do not remember any bodily being. Don't speak about or listen to anything wasteful, only thing to knowledge.
Question: What warning does the Father give to all the children ?
Answer: Children, since you belong to the Father, don’t ever forget the days of this Godly childhood. Do not perform any sinful action. Having made a promise to the Father, never leave Him. If you forget the Father, Maya will make your happiness disappear and your intellect will then continue to be distressed; you will continue to be afraid. You will continue to perform sinful actions and the intellect will be locked. Therefore, since you belong to Shiv Baba you must always remember the days of your childhood.
Song: Don’t forget the days of your childhood.
Essence for dharna
1.Do not forget the days of your childhood by being influenced by bad company. Never listen to or relate wasteful or wrong things of gossip among yourselves. Only speak about things of knowledge.
2.Show everyone the way to claim their inheritance from the Father. Follow Mama and Baba fully and claim a right to a high status. Remove the burden of sins through having remembrance of the Father.
Blessing: May you be an embodiment of power and a master creator and make all your powers function according to your orders.
The children who make all their powers function according to their orders and the authority of a master almighty authority have all the powers come in front of them, the master creators, in the form of the creation. As soon as you order the powers, they become present. For those who are present, that is, those who always follow the Father’s shrimat at every step and say “Present my Lord” and are obedient to every instruction also have all the powers present in front of them. Those who make their powers function according to their orders are said to be master creators.
Slogan: To be simple and become a sample for many other souls is also very big service.
No comments:
Post a Comment