Tuesday, July 24, 2012

Swaman-22

मेरे जीवन की नौका मैने परमपिता शिवबाबा के हाथों सौंप दी है, इसलिए मैं निर्भय-निश्चिंत और बेफिकर बादशाह हूँ !

जीवन की नौका परमपिता शिवबाबा को सौंपना माना मन-बुध्धि से संपूर्ण समर्पित, उनके इशारों पर कदम कदम चलना इतना अटेन्शन रहे, और इससे निर्भय निश्चिंत और बेफिकर बादशाह के सुखद अनुभव का सुख लें !


No comments:

Post a Comment