Wednesday, July 18, 2012

Swaman-18

व्यर्थ को सेकण्ड में फुल स्टोप करने वाली मैं बिंदी स्वरुप,समर्थ आत्मा हूँ !

पुरे दिन मैं व्यर्थ को समज, उसको सेकण्ड में फुलस्टोप करने का अभ्यास करो. चाहे संकल्प में व्यर्थ आये, चाहे सुनने में आये, चाहे देखने में आये, तुरंत एलर्ट बन उसको वही फुलस्टोप कर बिंदु स्वरुप में स्थित हो जायें तभी समर्थ आत्मा बन सकते हैं यह अभ्यास करें !

No comments:

Post a Comment